GST इम्पैक्टः एक लाख फर्जी कंपनियां बंद, 37000 पर होगी कार्रवाई- पीएम मोदी

0
269

CURRENT GK

1.उत्तराखंड की शान, भारतीय टीम के सामने ‘फिर’ पस्त पाकिस्तान :-

भारत और पाकिस्तान के बीच महिला विश्व कप 2017 के मुकाबले में पाकिस्तानी टीम बुरी तरह से पस्त हो गई।भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस चर्चित मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत तो अच्छी नहीं की क्योंकि सात रन पर पहला विकेट गिर गया लेकिन ओपनर पूनम (47) और विकेटकीपर बल्लेबाज सुष्मा शर्मा (33) की पारियों के दम पर भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 169 रन जरूर बना लिए।

जवाब में उतरी पाकिस्तानी टीम किसी स्कूल की टीम जैसी नजर आई। पूरी पाकिस्तानी टीम 38.1 ओवर में महज 74 रन पर ही सिमट गई और भारत ने 95 रन से जीत दर्ज की।

 

2.माननीय केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह ने टेक्सटाइल इंडिया 2017, गांधीनगर, गुजरात में लोगों को सम्बोधित किया :-

वर्ष 2016-17 के दौरान भारत ने 10.5 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र से  5.8 मिलियन टन कपास का उत्पादन किया जिसकी उत्पादकता लगभग 550 किलो लिंट / हेक्टेयर की पायी गई

माननीय केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए प्राकृतिक रेशों की क्षेत्र समग्र वृध्दि बहुत महत्वपूर्ण है।  समाज के विकास के लिए उनका आर्थिक महत्व और गहरा प्रभाव है । कृषि मंत्री ने यह बात आज टेक्सटाइल इंडिया 2017, गांधीनगर, गुजरात में कही।

कृषि मंत्री ने कहा कि प्राकृतिक रेशा भारतीय वस्त्र उद्योग की रीढ़ है ।  वे रेशा उद्योग के कुल 60% से अधिक का भाग है।  कृषि उद्योग के पश्चात भारतीय  वस्त्र उद्योग  लाखों लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार देता है

 

3.अमेरिका ने भारत को गार्जियन ड्रोन निर्यात का लाइसेंस जारी किया :-

अमेरिका ने भारत को 22 गार्जियन ड्रोन निर्यात के लिए एक और कदम बढ़ा दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत के लिए जरूरी डीएसपी-5 गार्जियन निर्यात लाइसेंस जारी कर दिया है। डीएसपी-5 श्रेणी का लाइसेंस सैनिक हार्डवेयर के स्थायी निर्यात के लिए जारी किया जाता है।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 26 जून को हुई पहली मुलाकात के कुछ ही दिनों बाद यह फैसला किया गया है।

मुलाकात के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को ड्रोन बिक्री की घोषणा की थी। गार्जियन ड्रोन से हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की नौसैनिक सर्विलांस क्षमता में इजाफा होगा।

इन ड्रोन की अनुमानित कीमत दो अरब डॉलर (करीब 12928 करोड़ रुपये) है। गार्जियन ड्रोन को निर्माण जनरल एटॉमिक्स करती है। मानवरहित विमान क्षेत्र की यह अग्रणी कंपनी है।

 

4.INDvWI: चौथे वनडे में भारत की हार :-

भारत और वेस्टइंडीज के बीच सोमवार को खेले गए चौथे वनडे में वेस्टइंडीज ने इंडिया को 11 रनों से मात दी। इंडिया की पूरी टीम 49.4 ओवर में ही 178 रन बना कर ऑल आउट हो गई।

इससे पहले सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में टॉस जीत कर मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत को कुल 190 रनों का लक्ष्य दिया था।तेज गेंदबाज उमेश यादव, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के सामने कैरेबियाई टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 189 रन बना सकी।

 

5.अब रेल में जुड़ेगा 1 खास कोच,मिलेगा फुल AC का मजा :-

ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को जल्द ही इकोनॉमी एसी के की एक नयी श्रेणी में यात्रा करने का विकल्प मिलेगा और इस कोच के लिए किराया भी सामान्य 3 एसी के किराये से कम होगा।

रेलवे के कायाकल्प के हिस्से के तौर पर प्रस्तावित पूर्ण वातानुकूलित ट्रेन में एसी 3, एसी 2 और एसी 1 क्लास के अलावा थ्री टायर इकोनॉमी एसी कोच होगी।

इस नयी कोच में स्वचालित दरवाजे होंगे।

बहरहाल, इकोनॉमी एसी क्लास में यात्रियों को अन्य एसी कोच की तरह कंबलों की जरूरत नहीं होगी क्योंकि इनमें तापमान 24 से 25 डिग्री होगा। फिलहाल, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर, थर्ड एसी, सेकंड एसी तथा फर्सट एसी क्लास हैं जबकि राजधानी, शताब्दी और हाल ही में शुरू की गईं हमसफर एवं तेजस ट्रेनें पूरी तरह वातानुकूलित हैं।

 

6.नहीं माना पाक, जाधव को राजनयिक पहुंच देने से फिर किया इन्कार :-

नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आ रहा है। उसने जाधव को राजनयिक पहुंच देने का भारत का अनुरोध एक बार फिर ठुकरा दिया है।

इस्लामाबाद का कहना है कि जाधव का मामला पाकिस्तानी जेलों में बंद अन्य भारतीय कैदियों से अलग है।

जासूसी का आरोप लगाकर पाकिस्तानी सैन्य अदालत उनको फांसी की सजा सुना चुकी है। भारत ने शनिवार को पूर्व नौसेना अधिकारी को राजनयिक पहुंच देने की मांग की थी।

 

7.चीन के अंतरिक्ष अभियान को तगड़ा झटका, फेल हुई रॉकेट लॉन्चिंग :-

चीन के अंतरिक्ष अभियान को तगड़ा झटका लगा है। ज्यादा वजन ले जाने वाले लांग मार्च-5 वाई-2 रॉकेट का प्रक्षेपण रविवार को विफल हो गया। प्रक्षेपण के तुरंत बाद रॉकेट में गड़बड़ी की बात सामने आ गई थी।

इस रॉकेट के जरिये साढ़े सात टन वजनी शिजियान-18 संचार उपग्रह को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित करने की योजना थी। मामले की जांच कराने की बात कही गई है।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, वाई-2 का प्रक्षेपण दक्षिणी प्रांत हैनान के वेनचैंग स्पेस लांच सेंटर से स्थानीय समय के अुनसार रविवार शाम 7:23 बजे किया गया था। उड़ान भरने के तुरंत बाद रॉकेट में गड़बड़ी का पता चला।

 

8.सिक्किम में गतिरोध के बीच भारत ने चीन में एससीओ की बैठक में हिस्सा लिया :-

सिक्किम सेक्टर में चीनी सैनिकों के साथ गतिरोध के बीच भारत ने आतंकवाद निरोध और सदस्य देशों के बीच सीमा नियंत्रण तंत्र को प्रोत्साहन देने के लिये चीन में एससीओ की बैठक में हिस्सा लिया।

भारत और पाकिस्तान के एससीओ का पूर्ण सदस्य बनने के बाद यह पहली पूर्ण बैठक है। चीन, भारत और रूस समेत शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सात सदस्यों ने संगठन के सीमा नियंत्रण विभागों के प्रमुखों की पूर्वोत्तर चीन के लायोनिंग प्रांत के डलियान में गुरुवार को हुई बैठक में हिस्सा लिया।

 

9.आधार नंबर से पैन को लिंक कराने के लिए टैक्स डिपार्टमेंट ने फॉर्म नोटिफाई किया :-

आयकर विभाग ने करदाताओं के लिए एक-पेज का फॉर्म पेश किया है ताकि करदाता मैन्युअली रुप से पैन कार्ड को आधार से जोड़ पाएं। यह सुविधा पैन को आधार से जोड़ने की ऑनलाइन और एसएमएस सुविधा से इतर है।

इंजिविजुअल टैक्स पेयर को इस फॉर्म में उनके पैन कार्ड और आधार कार्ड में दर्ज सही सही जानकारी लिखनी होगी। साथ ही उसे यह भी डिक्लेरेशन देना होगा कि उनकी ओर से पैन कार्ड को आधार से जोड़ने के लिए आवेदन नहीं दिया गया है।

 

10.GST इम्पैक्टः एक लाख फर्जी कंपनियां बंद, 37000 पर होगी कार्रवाई- पीएम मोदी :-

जीएसटी लागू होने के 24 घंटे के भीतर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि जब सबकी नजर जीएसटी पर थीं, तब बीते 48 घंटों में गड़बड़ी करने वाली एक लाख कंपनियों को बंद कर दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि 3 लाख से ज्यादा कंपनियां संदेह के घेरे में हैं। इनमें से 37,000 दिखावटी कंपनियों की पहचान भी कर ली गई और इन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

शनिवार को ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंटस ऑफ इंडिया’ के कार्यक्रम में मोदी ने काले धन के खिलाफ अपनी सरकार की मुहिम के आंकड़े भी दिए और परोक्ष रूप से विपक्षी दलों पर निशाना भी साधा।