HAL ने ध्रुव हेलीकॉप्टर की पहली खेप भारतीय सेना को सौंपी, ये है पूरी डील की जानकारी

0
132

राष्ट्रीय न्यूज़:-

1.HAL ने ध्रुव हेलीकॉप्टर की पहली खेप भारतीय सेना को सौंपी, ये है पूरी डील की जानकारी:-एचएएल (HAL) ने शुक्रवार को तीन ध्रुव हेलीकॉप्टर भारतीय सेना (Indian Army) को सौंप दिए। अगस्त 2017 में सेना और एचएएल के बीच 40 हेलीकॉप्टरों को लेकर करार हुआ था। करार के तहत 22 एएलएच एमके-3 और 18 एमके रुद्र सेना को देने हैं। एचएएल ने बताया कि 22 में से 19 हेलीकॉप्टर बनकर तैयार हैं और इन्हें जल्द ही सेना को सौंप दिया जाएगा। 5.5 टन के ये एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर एचएएल द्वारा बनाए गए हैं। एचएएल का दावा है कि यह हेलीकॉप्टर तेजी से तैनाती के लिए जहां बिल्कुल अनुकूल हैं वहीं संचालन के दौरान अधिकतम क्षेत्र को कवर कर सकते हैं। कंपनी ने कहा कि बुनियादी हेलीकॉप्टर के स्किड और व्हील्ड दो संस्करण बनाए गए हैं।

अन्तराष्ट्रीय न्यूज़:-

2.अमरीका और चीन के शीर्ष अधिकारियों के बीच व्‍यापार समझौता सम्‍पन्‍न करने के लिए वार्ता का नया दौर वाशिंगटन में शुरू:-अमरीका और चीन के वरिष्ठ व्यापार अधिकारियों के बीच अद्यतन व्यापक व्यापार वार्ता का अगला दौर वाशिंगटन में शुरू हो गया है।  दोनों देशों ने व्‍यापक बातचीत पहली मार्च तक सम्‍पन्‍न कराना तय किया है, इसलिए माना जाता है कि बातचीत का यह अंतिम दौर होगा। चीन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उप-प्रधानमंत्री लिउ ही कर रहे हैं जबकि अमरीकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइज़र और वित्त मंत्री स्टीवन नुचिन ने अमरीका की तरफ से बातचीत की अध्यक्षता की।

दो दिन की बातचीत के दौरान चीन अमरीका के कृषि और ऊर्जा उत्पादों को बड़े पैमाने पर खरीदने की घोषणा कर सकता है। चीन वार्षिक रूप से अतिरिक्त तीस अरब अमरीकी डॉलर के सोयाबीन, मक्का और गेहूं जैसे अमरीकी कृषि उत्पाद खरीदने का प्रस्ताव करेगा।

बाज़ार न्यूज़:-

3.भारत-दक्षिण कोरिया के बीच हुए 6 समझौते, इन्फ्रा डेवलपमेंट और अंतर्राष्ट्रीय अपराध से निपटने में बढ़ाएंगे सहयोग:-भारत और दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को छह अहम समझौंतों पर हस्ताक्षर किए हैं ताकि प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाया जा सके। इनमें आधारभूत ढांचे का विकास, मीडिया, स्टार्टअप्स और सीमा पार एवं अंतर्राष्ट्रीय अपराध का मुकाबला करना शामिल है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण कोरिया में दो दिवसीय दौरे पर गए हैं। ताकि दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को और मजबूत किया जा सके।

दोनों नेताओं के बीच व्यापार, निवेश, रक्षा तथा सुरक्षा जैसे अनेक क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर रचनात्मक बातचीत के बाद समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि दोनों नेताओं की मौजूदगी में भारत और दक्षिण कोरिया के बीच मीडिया, स्टार्टअप्स, पुलिस तथा अन्य क्षेत्रों में 7 दस्तावेजों पर हस्ताक्षर/ अदला बदली हुई। हालांकि इससे पहले विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि कुल सात दस्तावेजों पर हस्ताक्षर और उनका आदान-प्रदान किया गया था। लेकिन बाद में यह कहा गया कि छह समझौतों को इसमें शामिल किया गया था।

4.आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत कैसे मिलती है छूट, जान लीजिए :-नौकरीपेशा लोग आयकर अधिनियम की धारा 80C के अंतर्गत एक वित्त वर्ष में 1.5 लाख रुपये की टैक्स छूट का दावा कर सकते हैं। यह कटौती, हिंदू अविभाजित परिवारों (एचयूएफ) के व्यक्तियों या सदस्यों के लिए भी उपलब्ध है। इसमें जीवन बीमा पॉलिसियों में निवेश, भविष्य निधि में किया गया योगदान और ईएलएसएस या इक्विटी-लिंक्ड सेविंग स्कीम के अंतर्गत किए गए निवेश पर टैक्स बचाया जा सकता है।

80सी के अंतर्गत कैसे मिलती है छूट?

  • आयकर अधिनियम की धारा 80सी के अंतर्गत कुछ शर्तों के साथ 5 लाख रुपये की कुल कटौती का दावा किया जा सकता है।
  • धारा 80सी के तहत करदाताओं को भविष्य के लिहाज से बचत करने की अनुमति मिलती है। वह वरिष्ठ नागरिकों की बचत योजना, भविष्य निधि, सुकन्या समृद्धि बचत योजना, यूलिप (यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान) और ईएलएसएस जैसी बचत योजनाओं में निवेश कर सकते हैं।
  • पीपीएफ, एनएससी, ईएलएसएस, बैंक और पोस्ट ऑफिस में पांच साल की एफडी के साथ-साथ स्कूल और ट्यूशन फीस के जरिए आप हर साल करीब 1,50,000 की कर छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यह छूट आयकर की धारा 80सी के तहत मिलती है।

बच्चों के फीस में छूट: आयकर कानून 1961 के सेक्शन 80C के तहत ट्यूशन फीस पर टैक्स में छूट मिलती है। इस रकम को 1.5 लाख रुपये की टैक्स फ्री निवेश राशि में शामिल किया जा सकता है। ट्यूशन फीस को सालाना कमाई से घटा दिया जाता है, इससे टैक्स देनदारी कम हो जाती है। इसके लिए शिक्षा संस्थान का पूर्णकालिक संस्थान होना जरूरी है। इसमें प्ले स्कूल, प्री-नर्सरी और नर्सरी कक्षाएं भी शामिल हैं। यह संस्थान निजी, सरकारी या सरकारी मदद से चलने वाला हो सकता है।

 

खेल न्यूज़:-

5.महिला क्रिकेटः भारत और इंग्लैंड के बीच 3 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला का पहला मैच शुरू:-भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज मुम्बई में शुरू हो चुका है।