To improve the quality of technical education, 1225 qualified graduates of higher institutions were appointed in backward areas

0
239

DAILY CURRENT GK

 

1.अब लॉटरी सिस्टम से नहीं मिलेगा वीजा- डोनाल्ड ट्रंप :-

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना पहला आधिकारिक स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस दिया और उन्होंने कहा कि वह देश को व्यापक विभाजनकारी स्थिति से बाहर निकालना चाहते हैं। श्री ट्रंप ने कहा कि विभाजनकारी स्थिति हमारे देश में पिछले साल से नहीं बल्कि कई वर्षों से बनी हुई है। मुझे लगता है कि हम अपने देश को एकजुट कर पाए तो यह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। हालांकि यह आसान नहीं होगा क्योंकि हमारे देश में विभिन्न विचार मौजूद हैं। श्री ट्रंप ने कहा कि योग्यता आधारित आव्रजन प्रणाली की दिशा में बढ़ने का समय आ गया है। अब लॉटरी सिस्टम से वीजा मिलने की प्रक्रिया को बंद किया जाएगा। यह एक ऐसा प्रोग्राम था जिसके जरिए अकुशल लोगों को भी ग्रीन कार्ड मिल जाता है। इसकी बजाय मेरिट के आधार पर ग्रीन कार्ड दिया जाएगा

 

Visa – Donald Trump now will not be available from Lottery System :-

U.S. President Donald Trump gave his first official State of the Union address and said he wants to take the country out of the broad divisive situation. Mr Trump said that the divisive situation has not been in our country since last year but has been for many years. I think that if we could unite our country, it would be our biggest achievement. However, this will not be easy because there are different ideas in our country. Mr Trump said that the time has come to grow in the direction of merit based immigration system. Now the process of getting visa from the lottery system will be stopped. This was a program through which unskilled people got green card too. Instead, a green card will be given on the basis of merit.

 

2.थेरेसा मे ने पद छोड़ने की संभावनाओं को किया खारिज :-

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने अपने विरोधियों की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें पद छोडने के लिए कहा जा रहा है परंतु वह ऐसा नहीं करेंगी और लम्बे समय तक अपना काम करती रहेंगी। थेरेसा मे ने चीन की यात्रा पर जाने के दौरान कहा कि ब्रेक्सिट करार पर सबसे अच्छा काम हो रहा है। इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि हम अपने धन, कानून, अपनी सीमाओं को नियंत्रण में रखें ताकि हम विश्व के शेष हिस्सों से व्यापार सौदा कर सकें। यह हमारे घरेलू प्रस्ताव में भी शामिल है।

 

Theresa may reject the possibility of leaving office :-

British Prime Minister Theresa, while criticizing her opponents, said that she is being asked to quit but she will not do it and will continue her work for a long time. While Theresa May said on a trip to China, the best thing is to get a break on the deal. This will ensure that we keep our wealth, laws, and our borders under control so that we can trade in trade with the rest of the world. It is also included in our domestic proposal.

 

3.अमेरिका ने किया तालिबान के साथ वार्ता करने से इनकार :-

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा अमेरिका के तालिबान के साथ कोई वार्ता नहीं किये जाने की घोषणा के साथ ही शांति वार्ता बहाल होने की संभावना पर फिर विराम लग गया। ट्रम्प ने उनसे मिलने आए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों से कहा था कि उनका प्रशासन अमेरिकी युद्ध के सबसे लंबे गतिरोध को समाप्त करना चाहता है। अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान काबुल में हुए आत्मघाती हमले के बाद आया है जिसमें 103 लोगों की मौत हुई थी और दो सौ से अधिक लोग घायल हुए थे।

 

US refuses to negotiate with Taliban :-

With the announcement of US President Donald Trump not to negotiate with the Taliban of the United States, the possibility of restoring peace talks was restarted. Trump had told members of the United Nations Security Council who had come to meet him, that his administration wanted to end the longest stalemate of the American war. This statement of the American president came after the suicide attack in Kabul, in which 103 people were killed and more than 200 were injured.

 

4.एशियाई विकास बैंक और केंद्र के बीच हुआ 25 करोड़ डॉलर का ऋण समझौता :-

एशियाई विकास बैंक और केंद्र ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत असम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिसा और पश्चिम बंगाल में छह हजार दो सौ किलोमीटर से अधिक बारहमासी ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिये 25 करोड़ डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण सम्पर्क में सुधार, सुरक्षित और कुशल आजीविका तक पहुंच आसान बनाना और पांचों राज्यों में ग्रामीण समुदाय के लिये सामाजिक-आर्थिक अवसर उपलब्ध कराना है। सरकार ने वर्ष 2019 तक हर गांव को सड़क से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। सोमवार को संसद के संयुक्त सत्र के अपने पहले संबोधन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की उपलब्धियों और लक्ष्यों को रेखांकित किया था। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार योजना के तहत सभी गांवों को सड़कों से जोड़ने का सभी संभव प्रयास कर रही है। मोदी सरकार के सत्ता संभालते ही इस काम में काफी तेजी आई है। 2014 तक 56 प्रतिशत गांव ही सड़कों से जुड़े थे। इसकी तुलना में आज देश के 82 प्रतिशत से ज्यादा दूरदराज के ग्रामीण इलाके सड़कों से जुड़ चुके हैं।

 

$ 250 million loan agreement between Asian Development Bank and Center :-

Asian Development Bank and Center have signed a $ 250 million loan agreement for the construction of more than six thousand two hundred kilometers of perennial rural roads in Assam, Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Odisha and West Bengal under Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana. The purpose of this program is to improve rural connectivity, Making easy access to safe and skilled livelihoods and providing socio-economic opportunities for the rural community in five states. The government has set a goal of linking every village by road till 2019. In his first address to the joint session of Parliament on Monday, President Ramnath Kovind also outlined the achievements and goals of the Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana. He said that Central Government is making all possible efforts to connect all the villages in the roads under the scheme. This work has increased quite rapidly as soon as the Modi government takes power. By 2014, 56 percent of the villages were connected to the roads. In comparison, more than 82 percent of the country’s remote rural areas have been connected with the roads today.

 

5.किसानों को क्रेडिट कार्ड के जरिए मिलेगी ब्याज मुक्त अवधि :-

किसानों को भी अब ब्याज मुक्त अवधि मिल सकेगी। साथ ही उन्हें कर्ज की सुविधा भी मिलेगी। दरअसल किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए एसबीआई भी सहयोग करने वाला है। यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के तहत लाई जाएगी। प्रायोगिक तौर पर इसे पहले तीन राज्यों में शुरू किया जाएगा। इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत जो क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया जाएगा उसे राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में शुरुआती तौर पर काम में लिया जाएगा। किसानों को इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 40-45 दिन के लिए ब्याज मुक्त अवधि दी जाएगी। साथ ही इस पर जो ब्याज की दर ली जाएगी वह भी सामान्य क्रेडिट कार्ड की तरह ही होगी। इसका मुख्य फायदा यह है कि अगर किसी कारणवश किसान समय पर क्रेडिट कार्ड का भुगतान नहीं कर पाएंगे तो उन्हें इसके लिए अधिक जुर्माना नहीं चुकाना पड़ेगा। लेकिन किसानों को क्रेडिट लिमिट की 70-80 प्रतिशत खरीद कृषि से जुड़ी खरीद के लिए करनी होगी।

 

Interest free period for farmers to get credit card :-

Farmers too will now get interest free period. They will also get loan facilities. In fact, it is being considered for launching a credit card for the farmers. SBI is also going to cooperate for this. This plan will be brought under the pilot project. Experimentally, it will be started in the first three states. The credit card that will be launched under this pilot project will be used initially in Rajasthan, Gujarat and Madhya Pradesh. Farmers will be given an interest free period of 40-45 days through this credit card. Also, the rate of interest that will be charged on this will be the same as the normal credit card. The main advantage of this is that if for some reason farmers can not pay the credit card on time, they will not have to pay more for this. But farmers will have to purchase 70-80 percent of the credit limit for purchase related to agriculture.

 

6.शरत कमल ने आठवीं बार जीती राष्ट्रीय पुरूष टेबल टेनिस प्रतियोगिता :-

शरत कमल ने आठवीं बार राष्ट्रीय पुरूष टेबल टेनिस प्रतियोगिता जीत ली है। इसके साथ ही उन्होंने कमलेश मेहता के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रांची में हुए सीनियर टेबल टेनिस नेशनल्स के फाइनल में उन्होंने सर्वोच्च वरीयता प्राप्त एंथनी अमलराज को 4-1 से हरा दिया। पश्चिम बंगाल की सुथिरता मुखर्जी नयी महिला चैंपियन बन गईं हैं। उन्होंने राष्ट्रीय चैम्पियन हैदराबाद की मणिका बत्रा को 4-3 से हराया।

 

Sharat Kamal won the eighth time National Men’s Table Tennis Championship :-

Sharat Kamal has won the eighth time National Men’s Table Tennis Tournament. Along with that, he has compared Kamlesh Mehta’s record. In the final of the Senior Table Tennis Nations in Ranchi, he defeated top seed Anthony Amalraj 4-1. Suthirata Mukherjee of West Bengal has become the new female champion. He beat Manika Batra of National Champion Hyderabad by 4-3.

 

7.तकनीकी शिक्षा की गुणवत्‍ता में सुधार के लिए उच्‍च संस्थानों के 1225 योग्‍य स्‍नातकों को पिछड़े क्षेत्रों में नियुक्‍त किया गया :-

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के देश के पिछड़े क्षेत्रों में अच्‍छी गुणवत्‍ता संपन्‍न तकनीकी तथा उच्‍च शिक्षा पर बल देने के विजन को पूरा करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आईआईटी तथा एनआईटी के काफी योग्‍य और प्रेरित 1225 स्‍नातकों को अंडमान और निकोबार, असम, बिहार, जम्‍मू और कश्‍मीर, मध्‍य प्रदेश, ओडि़शा, झारखंड, छत्‍तीसगढ़, त्रिपुरा, राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड जैसे राज्‍यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के कॉलेजों में इंजीनियरिंग शिक्षा देने के लिए नियुक्‍त किया गया है। यह पहला अवसर है जब शिक्षा की गुणवत्‍ता में सुधार के लिए ऐसा कदम उठाया गया है।

 

To improve the quality of technical education, 1225 qualified graduates of higher institutions were appointed in backward areas :-

In order to meet the vision of the Prime Minister Shri Narendra Modi’s outstanding areas in the backward areas of the country, the Ministry of Human Resource Development has successfully qualified and motivated 1225 graduates of IIT and NIT in Andaman and Nicobar , Assam, Bihar. , Jammu and Kashmir, Madhya Pradesh, Odisha, Jharkhand, Chhattisgarh, Tripura, Rajasthan, Uttar Pradesh, Uttarakhand Engineering Ase States / UTs colleges has been appointed to teach. This is the first time that such a step has been taken to improve the quality of education.

 

8.भारत निर्वाचन आयोग की राष्ट्रीय निर्वाचन क्विज 2018 अंतर-स्कूली प्रतियोगिता में 13.6 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया :-

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय निर्वाचन क्विज 2018 में रांची के दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम को विजेता घोषित किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दौरान नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में माननीय राष्ट्रपति ने डीपीएस रांची की टीम में शामिल मधुर जैन और आदित्य कुमार को एनईक्यू 2018 ट्रॉफी प्रदान की।

राष्ट्रीय निर्वाचन क्विज 2018 में 38000 स्कूलों से 13.36 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता ढाई महीने से अधिक चली। फाइनल में दिल्ली, गोवा, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर, पुद्दुचेरी के 6 स्कूलों की टीमों के बीच मुकाबला हुआ।

दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची की टीम में मधुर जैन और आदित्य कुमार शामिल थे, जिन्होंने 105 अंक हासिल किए। उन्हें प्रतियोगिता में चैम्पियन का खिताब मिला। वी. विष्णु प्रिया और आर. मिथुन कृष्ण की सैंट पैट्रिक मैट्रिक हायर सेकेन्ड्री स्कूल, पुद्दुचेरी को दूसरा स्थान मिला, जबकि अशमान मैनाली और शंगकेर सिंह लाईश्राम की जवाहर नवोदय विद्यालय, सेनापति, मणिपुर की टीम को तीसरा स्थान मिला। ट्रॉफी के साथ प्रथम पुरस्कार के साथ एक लाख रुपये नकद दिया गया। पहले रनरअप को 80 हजार रुपये और दूसरे रनरअप को 60 हजार रुपये प्रदान किए गए। ग्रैंड फिनाले की शेष तीन टीमों को 50-50 हजार रुपये प्रदान किए गए। नकद पुरस्कार राशि की आधी रकम संबंधित स्कूल को और शेष रकम टीम के दोनों छात्रों को दी गई।

 

13.6 lakh students participated in the National Election Quiz 2018 Inter-Schooling Competition of Election Commission of India :-

National Election Quiz organized by the Election Commission of India in 2018, the team of Ranchi’s Delhi Public School was declared the winner. In a function organized in New Delhi during the National Voters’ Day, the Hon’ble President provided the NEQ 2018 Trophy to Madhur Jain and Aditya Kumar, who were part of the DPS Ranchi team.

In the National Election Quiz 2018, 13.36 lakh students took part in 38000 schools. This contest lasted more than two and a half months. In the final, teams of 6 schools of Delhi, Goa, Jharkhand, Jammu and Kashmir, Manipur, Puducherry have competed.

 

In the Delhi Public School, Ranchi team included Madhur Jain and Aditya Kumar, who scored 105 points. He got the champion title in the competition. V. Vishnu Priya and R. Mithun Krishna’s Pat Patrick Matric Higher Secondary School, Puducherry got second place, whereas Ashwani Manali and Shankekar Singh Leishram’s Jawahar Navodaya Vidyalaya, the team of commander, Manipur got third place. 

One lakh rupees was given with the first prize with the trophy. 80 thousand rupees for the first runner-up and 60 thousand rupees for the second runner-up. 50-50 thousand rupees were given to the remaining three teams of Grand Finale. Half of the cash prize money was given to the respective school and the remaining amount was given to both the team members.