Ind vs WI: इंदौर से छिनी दूसरे वनडे की मेजबानी, अब इस मैदान पर होगा मैच

0
103

1.Ind vs WI: इंदौर से छिनी दूसरे वनडे की मेजबानी, अब इस मैदान पर होगा मैच:-

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेला जाने वाला दूसरा वनडे मैच अब इंदौर के होल्कर मैदान पर नहीं खेला जाएगा। 24 अक्टूबर इंदौर में होने वाले इस मैच को अब विशाखापत्तनम शिफ्ट कर दिया गया है। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पहले दो टेस्ट मैच की सीरीज़ खेली जाएगी। इसके बाद वनडे सीरीज़ खेली जानी है।

बीसीसीआइ और मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के बीच मैच टिकट को लेकर विवाद चल रहा था। दरअसल एमपीसीए अपने सदस्यों को चार-चार मुफ्त पास देता है। बीते दिनों संविधान संशोधन के लिए हुई बैठक के दौरान जब सदस्यों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत मुफ्त पास की संख्या कम होने की जानकारी दी गई थी तो जमकर हंगामा हुआ था। कुछ सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए सचिव मिलिंद कनमडीकर से विवाद भी किया था। इसी तरह की व्यवहारिक समस्या अन्य राज्य संघों के सामने भी है।

बीसीसीआइ को पवेलियन के पास चाहिए थे और मुख्य पवेलियन की क्षमता 7200 है। ऐसे में पवेलियन के 720 से ज्यादा मुफ्त पास नहीं दिए जा सकते। एमपीसीए ने इस मामले में बोर्ड को अपना रख स्पष्ट करने के लिए कई बार रिमाइंडर भेजा था।

हालांकि एमपीसीए और बीसीसीआइ के बीच टिकटों का ये विवाद नहीं सुलझा और अब दूसरे वनडे मैच को विशाखापत्तनम शिफ्ट कर दिया गया है।

2.भारत रूस को उपहार में देगा 3 मिग 21, भारतीय रंगों से सजे 3 फाइटर प्लेन पहुचेंगे मॉस्को:-

भारत और रूस के बीच 19वें शिखर सम्मेलन के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन  को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे है। पुतिन के इस भारत दौरे पर मोदी सरकार रूस के द्वारा ही एक समय मे बनाए गये 3 मिग 21 लड़ाकू विमान अपने पुराने दोस्त रूस को भेंट करने जा रही है। इसमें एक टाइप 75 और दो टाइप 77 एयरक्राफ्ट शामिल है। भारतीय रंगों से सजे यह तीन फाइटर प्लेन इसके बाद मॉस्को पहुंचेगें।इन विमानों को तोहफे के रुप मे देकर भारत सरकार राष्ट्रपति पुतिन को यह संदेश देने की कोशिश करेगी कि अमेरिका के प्रयासों के बावजूद भारत और रूस के बीच दोस्ती की गहराई कम नही हुई है और रूस अब भी भारत के लिए सबसे बड़ा दोस्त और महत्वपूर्ण हथियार आपूर्तिकर्ता है।

जानकार बताते है कि 1960 के दशक में सोवियत संघ के जमाने में अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों ने भारत को लड़ाकू विमान देने से मना कर दिया था, तब रूस ने भारत को मिग-21 लड़ाकू विमान दिए थे। इसके बाद के सालों में भारत ने रूस लगभग 1,200 मिग-21 हासिल किए। साथ ही इन्हें बनाने की पूरी तकनीक भी। अब ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत ये विमान भारत में बनाए जा रहे हैं। यह तोहफा जाहिर तौर पर भारत की रूस के प्रति उस भावना को बयान करेगा जिसे रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में रूस के साथ भारत के रिश्तों को पुरानी और भरोसेमंद दोस्ती बताया था।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति पुतिन अपनी भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे है। इस यात्रा में लंबे समय से लंबित पड़ी एस-400 वायु प्रतिरक्षा प्रणाली सौदे पर समझौता होना संभव बताया जा रहा है, जिसका करार 5 अरब डॉलर की राशि से ज्यादा का होगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस खरीद से अमेरिका के काउंटरिंग अमेरिका एडवर्सरीज थ्रू सैंक्शन एक्ट का उल्लंघन होगा, लेकिन भारत पहले ही अमेरिका को मनाने मे लगा है।

3.सरकार ने शुरू की डिजी यात्रा, चेहरा दिखाकर घुस सकेंगे एयरपोर्ट में:-

जल्द ही देशभर में हवाई यात्रा करने वाले लोगों को एयरपोर्ट में फेशियल रिकग्निशन बायोमीट्रिक की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। यह डिजी यात्रा इनीशिएटिव के तहत किया जा रहा है।

नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभू ने कहा कि यह पहल भविष्य की जरूरत को देखते हुए शुरू की गई है। इस सुविधा को जल्द ही देश में लागू कर दिया जाएगा। इससे यात्रियों के एयरपोर्ट में लगने वाले समय में कमी आएगी।

उन्होंने कहा कि यात्रियों के लिए यह सुविधा वैकल्पिक होगी। वे चाहें, तो हवाई यात्रा के लिए फेशियल रिकग्निशन बायोमीट्रिक का विकल्प चुन सकते हैं। डिजी यात्रा पहल का मकसद पेपरलेस और बिना हड़बड़ाहट के यात्रा को प्रमोट करना है।

यह बायोमीट्रिक आधारित डिजिटल प्रोसेसिंग सिस्टम है। इससे यात्री एयरपोर्ट में बिना किसी असुविधा के प्रवेश कर सकते हैं। डिजी यात्रा प्लेटफॉर्म को फरवरी 2019 में लागू कर दिया जाएगा।

4.तीन वैज्ञानिकों को दिया जा रहा है वर्ष 2018 का रसायन का नोबेल पुरस्कार:-

वर्ष 2018 के रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार तीन रसायन शास्त्रियों फ्रांसिस एच. ऑर्नल्ड (अमेरिका), जॉर्ज पी. स्मिथ (अमेरिका) और सर ग्रेगॅरी पी विंटर (ब्रिटेन) को दिया जा रहा है। विजेताओं में एक महिला और दो पुरुष वैज्ञानिक हैं। रॉयल स्वीडिश अकैडमी ऑफ साइंसेज ने कहा कि इस साल जिन तीन हस्तियों को रासायन के क्षेत्र में नोबेल प्राइज के लिए चुना गया है उन्होंने एंजाइम्स और ऐंटीबॉडीज को विकसित करने के लिए क्रमिक विकास की शक्ति का इस्तेमाल किया है। जिससे नए फार्मास्युटिकल और बायोफ्युल का निर्माण हुआ है। कैलिफॉर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी की फ्रांसिस एच ऑर्नल्ड को एंजाइम्स के पहले निर्देशित विकास के लिए प्राइज का आधा हिस्सा दिया गया है। उनके इस प्रयास से और अधिक पर्यावरण अनुकूल रसायनों का निर्माण हुआ है जिनमें ड्रग्स और नवीनीकृत ईंधन शामिल हैं। वहीं, यूनिवर्सिटी और मिसूरी के जॉर्ज स्मिथ और कैम्ब्रिज स्थित एमआरसी लैबरेटरी एवं मॉलिक्यूलर बायॉलजी के सर ग्रेगॅरी पी विंटर को प्राइज का बाकी का हिस्सा दिया गया है। स्मिथ ने प्रोटीन के विकास के नए तरीके का ईजाद किया है, जबकि विंटर ने नई दवाइयों के उत्पादन को ध्यान में रखते हुए ऐंटीबॉडीज के विकास के सिद्धांत का इस्तेमाल किया।

5.राष्ट्रपति कोविंद ने यूएन महासचिव के साथ बैठक में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की आवश्यकता जताई:-

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि सुरक्षा परिषद में सुधार किए बिना संयुक्त राष्ट्र की सुधार प्रक्रिया पूरी नहीं होगी। श्री कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एन्तोनियो गुतरॅश के साथ बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद की मौजूदा स्थाई सदस्यता समकालिक वैश्विक जरूरतों को प्रदर्शित नहीं करता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सुरक्षा परिषद की सदस्यता और कार्य प्रणाली को 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने के लिए नई तरह से तैयार करने की जरूरत है।

6.सुनामी से प्रभावित इंडोनेशिया की मदद के लिए भारत ने शुरू किया ऑपरेशन ‘समुद्र मैत्री’:-

इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी पीड़ितों की सहायता के लिए भारत ने व्यापक अभियान शुरू करते हुए दो विमान और नौसेना के तीन पोत भेजे हैं, जिनमें राहत सामग्री लदी है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विदोदो के बीच टेलिफोन पर हुई बातचीत तथा इंडोनेशिया द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहायता स्वीकार किए जाने के बाद भारत ने ऑपरेशन ‘समुद्र मैत्री’ शुरू किया। वायुसेना के दो विमान चिकित्साकर्मियों और राहत सामग्री के साथ इंडोनेशिया रवाना हुए। इन विमानों में सी-130 जे और सी-17 शामिल हैं। सी-130 जे विमान से तंबुओं और उपकरणों के साथ एक मेडिकल टीम भेजी गई है। इन उपकरणों की मदद से अस्थायी अस्पताल भी बनाए जा सकते हैं। सी-17 विमान से तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए दवाएं, जेनरेटर, तंबू और पानी आदि सामग्री भेजी गई है। मंत्रालय ने बताया कि नौसेना के तीन पोतों- आईएनएस तीर, आईएनएस सुजाता और आईएनएस शार्दुल के छह अक्टूबर को इंडोनेशियाई द्वीप सुलावेसी पहुंचने की संभावना है।

7.सरकारी तेल कंपनियों को मिली विदेशों से दीर्घकालीन कार्यशील पूंजी उधार लेने की अनुमति:-

Image result for सरकारी तेल कंपनियों

भारतीय रिजर्व बैंक ने सरकारी तेल कंपनियों को विदेशों से दीर्घकालीन कार्यशील पूंजी उधार लेने की अनुमति दे दी है। रिजर्व बैंक ने नीति में ढील देते हुए सरकारी खुदरा तेल विक्रेता कंपनियों को विदेशों से दस अरब डॉलर तक उधार लेने की अनुमति दी है। इससे पहले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड सहित तेल विपणन कंपनियों को दीर्घावधि आधार पर बाहर से उधार लेने की अनुमति नहीं थी।

8.महाराष्ट्र सरकार ने राज्य जीएसटी ढांचे में 31 बदलाव किए:-

वस्तु और सेवा कर परिषद की बैठक के बाद महाराष्ट्र सरकार ने व्यापार आसान बनाने के लिए राज्य जीएसटी ढांचे में 31 बदलाव किए हैं। राज्य के वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने इन बदलावों की जानकारी देते हुए उम्मीद जताया है कि इससे होटल, रेस्त्रां और व्यापारियों के लिए रिफंड प्रक्रिया में अब तेजी आएगी।

9.वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ ने ठोंका शतक:-

भारत-वेस्टइंडीज के बीच दो मैच की सीरीज का पहला टेस्ट जारी है। अंतिम सूचना मिलने तक भारत का स्कोर 48 ओवर में दो विकेट पर 220 रन है। पृथ्वी शॉ (125) और विराट कोहली (01) क्रीज पर हैं। पृथ्वी का यह डेब्यू टेस्ट है। वे डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं। वे डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 15वें भारतीय हैं। वे 100 से कम गेंद में शतक लगाने वाले भारत के नौवें क्रिकेटर हैं और टेस्ट में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के भारतीय हैं।

10.साफ्ट बैंक समूह के सीईओ मायायोशी सन ने 25 वर्ष बाद मुफ्त बिजली देने की पेशकश की:- 

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से उत्तर प्रदेश के नोएडा में तीन से पांच अक्टूबर तक जारी दूसरे ‘‘ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इनवेस्टमेंट मीटिंग एंड एक्सपो’’ (री-इनवेस्ट-2018) को संबोधित करते हुएसाफ्ट बैंक समूह के सीईओ मायायोशी सन ने आज कहा कि वह अंतर्राष्ट्रीय सोलर गठबंधन (आईएसए) देशों के सदस्यों को 25 वर्ष बाद सौर ऊर्जा परियोजनाओं से फ्री बिजली देंगे।

श्री मायायोशी सन ने इस दौरान एक प्रस्तुतिकरण देते हुए कहा ‘‘आईएसए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व का एक बहुत ही अहम हिस्सा बन चुका है और वह शतप्रतिशत बिजलीकरण (इलेक्ट्रीफिकेशन) चाहते है जो घरों और गांव के लिए एक बहुत बड़ा मिशन और महान दृष्टिकोण है।’’

उन्होंने आईएसए के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा ‘‘इस मिशन में हम एक अकेले देश नहीं बल्कि 121 देश मिलकर एक बदलाव ला रहे हैं। एक टास्क फोर्स का चेयरमैन होने के नाते में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन 2020 का पूर्ण समर्थन करता हूं। विश्व के अन्य देशों के मुकाबले भारत में सौर ऊर्जा उत्पादन की लागत बहुत ही कम है और पीपीए के 25 वर्ष पूरा होने के बाद मैं इस गठबंधन के सभी सदस्यों देशों को सौर ऊर्जा से मुफ्त बिजली दूंगा। हम तकनीक एवं नवाचार में निवेश कर रहे है ताकि हम सौर ऊर्जा का बेहतर तरीके उपयोग कर बच्चों, महिलाओं और विश्व के अनेक समुदायों को फ्री बिजली प्रदान कर सकें। यह कोई सपना नहीं है और इसे साकार करने के लिए हमारे पास संसाधन हैं।’’

इस सम्मेलन का उद्घाटन दो अक्टूबर को राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव श्री एंटोनियो गुटेरेस की मौजूदगी में किया था।