Indian Oil Launches Diesel’s Home Delivery

0
366

 

DAILY CURRENT GK UPDATES BY ANUSHKA ACADEMY, UDAIPUR

 

1.इंडियन ऑयल ने शुरू की डीजल की होम डिलिवरी :-

Image result for इंडियन ऑयलसार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने पुणे में डीजल की घर तक आपूर्ति (होम डिलिवरी) की प्रायोगिक शुरुआत की है। कंपनी निकट भविष्य में देश के अन्य हिस्सों में भी यह सेवा शुरू करना चाहती है। आईओसी के चेयरमैन चेयरमैन संजीव सिंह ने इसकी जानकारी दी।  कंपनी ने इसके लिए डीजल भरने वाली मशीन एक ट्रक में लगाई है। यह मशीन उसी तरह की है, जैसी पेट्रोल पंपों पर लगी होती हैं। ट्रक में एक टंकी भी लगी हुई है। इसके जरिये शहर में लोगों को डीजल की होम डिलिवरी की जाएगी। कंपनी ने कहा कि अभी यह सेवा प्रायोगिक आधार पर शुरू की गई है और तीन महीने की परीक्षण अवधि में मिलने वाले अनुभवों के आधार पर इसे अन्य शहरों में शुरू किया जाएगा। पेट्रोल की भी होम डिलिवरी शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है।

 

Indian Oil Launches Diesel’s Home Delivery :-

Public-sector oil company Indian Oil Corporation (IOC) has made an experimental startup of supply (home delivery) to the home of Diesel in Pune. The company wants to start this service in other parts of the country in the near future. IOC Chairman Chairman Sanjeev Singh informed about this. The company has set up a diesel filling machine in a truck. This machine is of the same kind as on petrol pumps. A tank is also attached to the truck. Through this, home delivery of diesel will be done to the people in the city. The company said that this service has been started on an experimental basis and based on the experiences it will get in the three month trial period, it will be started in other cities. Home delivery of gasoline is expected to start soon.

 

2.एवरेस्ट फतह करेंगी दुनिया की पहली रोबोट नागरिक सोफिया :-

Image result for एवरेस्ट फतह करेंगी दुनिया की पहली रोबोट नागरिक सोफियादुनिया की पहली रोबोट नागरिक सोफिया ने कहा है कि वह संसार की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर फतह करेगी। विश्व के सबसे उन्नत कृत्रिम इंटेलिजेंस रोबोट ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। रोबोट ने यह नहीं बताया कि वह अपना एवरेस्ट अभियान कब शुरू करेंगी।

सोफिया सऊदी अरब की नागरिकता पाने वाली पहली रोबोट हैं। सोफिया ने कहा, ‘विज्ञान और तकनीक ने विकास के बहुत से मौके दिए हैं।’ सोफिया ने सभी से धरती को भविष्य के लिए सुरक्षित बनाने की अपील की। इस महिला रोबोट को हांगकांग की हैनसन रोबोटिक्स नामक कंपनी ने बनाया है। वह मानव लक्षणों के साथ निर्मित पहली रोबोट हैं।

 

Everest will make the world’s first robot citizen Sophia :-

The world’s first robot Citizen Sophia has said that he will conquer the world’s highest peak Mount Everest. The World’s Most Advanced Artificial Intelligence Robot addressed the program organized by the United Nations Development Program (UNDP). Robot did not tell when he would start his Everest campaign.

Sofia is the first robot to get citizenship of Saudi Arabia Sophia said, “Science and technology have given many opportunities for development.” Sofia appealed to everyone to make the earth safe for the future. This lady robot was created by a company called Hanson Robotics of Hong Kong. He is the first robot built with human traits.

 

3.नया प्रत्यक्ष कर कानून तैयार करने के लिए हुआ कार्यबल का गठन :-

Image result for सरकार ने आयकर अधिनियमसरकार ने आयकर अधिनियम-1961 की समीक्षा और देश की आर्थिक जरूरतों के आधार पर नया प्रत्यक्ष कर कानून तैयार करने के लिए कार्यबल का गठन किया है। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि नये कानून का मसौदा तैयार करने में सभी संबंधित पक्षों और आम जनता को शामिल करना जरूरी है। मंत्रालय ने वेबसाइट पर उपलब्ध प्रारूप के जरिये सुझाव और प्रतिक्रिया मांगी है जो 2 अप्रैल तक ई-मेल के जरिये भेजे जा सकते हैं

 

Formation of a new workforce to prepare new direct tax law :-

The government has constituted a Task Force to review the Income Tax Act -1961 and prepare a new direct tax law on the basis of the country’s economic needs. The Finance Ministry has said that it is necessary to include all concerned parties and the general public in the draft of the new law. The Ministry has sought suggestions and feedback through the available formats on the website which can be sent through e-mail till April 2.

 

4.स्कॉटलैंड को हराकर वेस्टइंडीज ने किया विश्वकप 2019 के लिए क्वालीफाई :-

Image result for West Indies beat Scotlandवेस्टइंडीज की टीम अगले साल इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर गई है। वेस्टइंडीज ने विश्व कप क्वालीफायर में स्कॉटलैंड को डकवर्थ लुइस नियम के तहत पांच रनों से मात देते हुए फाइनल में जगह बना ली। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड के सामने 199 रनों का लक्ष्य रखा था। स्कॉटलैंड की टीम ने 35.2 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए थे, लेकिन तभी बारिश आ गई और दोबार मैच नहीं हो सका। इस समय स्कॉटलैंड डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से पांच रन पीछे था और इसी कारण वेस्टइंडीज को जीत मिली, जिसके साथ ही उसने एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर लिया।

 

West Indies beat Scotland, qualify for 2019 World Cup :-

The West Indies team has qualified for the Cricket World Cup in England next year. West Indies made the final in the World Cup qualifiers, beating Scotland by five runs under the Duckworth-Lewis Rules. West Indies batted first with a goal of 199 against Scotland. The Scotland team scored 125 runs in the loss of five wickets in 35.2 overs, but only then the rain came and the match could not be played twice. At this time Scotland were five runs behind Duckworth-Lewis rule and this is why the West Indies won, with which they qualified for the One Day International Cricket World Cup.

 

5.चीन ने पाकिस्‍तान को बेचा अत्याधुनिक मिसाइल ट्रैकिंग सिस्टम :-

Image result for China sold state-of-the-art missile tracking system to Pakistanपाकिस्‍तान और चीन के रिश्‍ते अब जगजाहिर हो गए हैं। ऐसे में चीन ने भी अब पाकिस्‍तान का खुलकर समर्थन करना शुरू कर दिया है। चीन ने एक अभूतपूर्व समझौते में पाकिस्तान को शक्तिशाली ट्रैकिंग सिस्टम बेचा है, जो पाक सेना के मल्‍टी वॉरहेड मिसाइलों के विकास को गति दे सकता है। हालांकि पाकिस्‍तान और चीन की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

हांगकांग के अखबार साउथ चाइना पोस्ट के मुताबिक, सरकारी चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज (सीएएस) ने पाकिस्तान के अत्याधुनिक उपकरण खरीदने की पुष्टि की है। सीएएस के इंस्टीट्यूट ऑफ ऑप्टिक्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के शोधकर्ता झेंग मेंगवी ने कहा कि हमने उन्हें एक जोड़ी आंखें दी हैं। वे जो भी देखना चाहें यहां तक कि चांद भी, उसे देखने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

China sold state-of-the-art missile tracking system to Pakistan :-

The relationship between Pakistan and China has now become public. In this way, China has now started to openly support Pakistan. China has sold powerful tracking systems to Pakistan in an unprecedented agreement, which can accelerate the development of the Pakistan Army’s multi-warhead missiles. Although no official statement has been made about this from Pakistan and China.

According to the Hong Kong newspaper South China Post, the official Chinese Academy of Sciences (CAS) has confirmed buying Pakistan’s latest equipment. Zheng Mengwei, researcher at the Institute of Optics and Electronics of CAS said that we have given him a pair of eyes. Whatever they want to see even the moon can use it to see it.

 

6.अमेरिका को चीन का जवाब, आयात होने वाली 128 चीजों पर लगाएगा टैक्स :-

Image result for अमेरिका को चीन का जवाब, आयात होने वाली 128 चीजों पर लगाएगा टैक्सदुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच ट्रेड वार की शुरुआत हो चुकी है। अमेरिका की ओर से मेटल पर इम्पोर्ट टैरिफ लगाए जाने के बाद आज चीन ने इसका जवाब दिया है। चीन ने अमेरिका से आयात होने वाली 128 वस्तुओं पर इम्पोर्ट ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव दिया रखा है।

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने वेबसाइट पर एक बयान जारी किया है। इसके मुताबिक चीन कुल 128 वस्तुओँ पर इम्पोर्ट टैरिफ लगा सकता है। इनमें फल, मेवा, स्टील पाइप, मांस और शराब आदि प्रोडक्ट शामिल हैं। 2017 में इन 128 वस्तुओँ का कुल आयात मूल्य 300 करोड़ डॉलर रहा। बयान के मुताबिक इन प्रोडक्ट पर 15 फीसद तक का इम्पोर्ट टैरिफ लगाया जा सकता है। वहीं मांस और एल्युमीनियम उत्पादों पर 25 फीसद इम्पोर्ट टैक्स लगाने का प्रस्ताव है।

 

America will answer China, import tax on 128 items imported :-

Trade warfare has begun between the world’s two largest economies. Today, China has responded to the import tariff imposed by the US on metal. China has proposed to import import duty on 128 items imported from the US.

Ministry of Commerce of China has issued a statement on the website. According to this, China can impose import tariff on 128 items. These include fruit, nuts, steel pipe, meat and alcohol products. In 2017, the total import value of these 128 items was $ 300 million. According to the statement, import of these products can be increased up to 15 percent. There is a proposal to impose imports of 25% on meat and aluminum products. 

 

7.SBI ने खाताधारकों को दिलाया याद, 31 मार्च के बाद नहीं चलेंगे ये चेक :-

Image result for SBIभारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक बार फिर से अपने ग्राहकों को 31 मार्च से पहले अपनी पुरानी चेक बुक बदलने के लिए याद दिलाया है। बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि 31 मार्च, 2018 से पहले एसोसिएट बैंकों और भारतीय महिला बैंक के सभी ग्राहक अपनी नई चेकबुक हासिल कर लें। बैंक ने यह जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है।

क्या लिखा ट्वीट में-

एसबीआई ने अपने ट्वीट में कहा, “एसोसिएट बैंक और भारतीय महिला बैंक के सभी ग्राहकों से अनुरोध है कि वे 31 मार्च, 2018 से पहले किसी भी दिक्कत से बचने के लिए एसबीआई की चेकबुक के लिए आवेदन कर लें। 31 मार्च, 2018 के बाद से पुरानी ई-एबी और बीएमबी चेकबुक वैध नहीं रहेंगी।

 

Reminded to the account holders, SBI will not run this check after March 31 :-

State Bank of India (SBI) once again reminded its customers to change their old check book before March 31. The bank has told its customers that all customers of Associate Banks and Indian Women Bank will get their new checkbook before March 31, 2018. The bank has given this information through tweets.

 

In what tweets wrote-

SBI said in its tweet, “All the customers of Associate Bank and Indian Women Bank are requested to apply for SBI check book to avoid any problem before March 31, 2018. Since March 31, 2018, the old E-AB and BMB check books will not be valid.

 

VISIT US, FOR DAILY UPDATES –

www.gkindiatoday.com

www.anushkaacademy.com