India’s security enhanced after violent demonstration in Johannesburg

0
188

DAILY CURRENT GK

 

1.सिक्कों की ढलाई का काम फिर से हुआ शुरू :-

सिक्कों की भरमार और जगह की कमी के चलते सरकार की ओर से रोके गए सिक्कों की ढलाई का काम फिर से शुरू कर दिया गया है। सरकार ने देश की चारों टकसालों को फिर से प्रोडक्शन शुरू करने के लिए कहा है। यह कार्य हालांकि धीमी रफ्तार पर होगा। यह जानकारी उद्योग के सूत्रों से अनुसार है। सरकार ने सभी सिक्का टकसालों को नियंत्रित करने वाली संस्था भारतीय प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) से एक ही शिफ्ट में काम करने लिए कहा है।

आपको बता दें कि एसपीएमसीआईएल कोलकाता, मुंबई, नोएडा और हैदराबाद स्थित चारों टकसालों को नियंत्रित करता है। यहां पर काम दो शिफ्टों में किया जाता है।

 

Finishing of coins started again :-

Due to the abundance of coins and the lack of space, the work of molding coins stalled by the government has been started again. The government has asked the four mints of the country to begin production again. This work, however, will be at a slow pace. This information is according to industry sources. The government has asked the Indian Securities Printing and Money Manufacturing Corporation Limited (SPMCIL), a company to control all coin mints, to work in the same shift.

Let us know that SPMCIL controls the four mints located in Kolkata, Mumbai, Noida and Hyderabad. Here the work is done in two shifts.

2.तिमाही नतीजों, मुद्रास्फीति के आंकड़ों से तय होगी बाजार की दिशा :-

एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और विप्रो जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों तथा मुद्रास्फीति के आंकड़े इस सप्ताह शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे।  विश्लेषकों ने यह राय जताई है।  निकट भविष्य में बाजार की निगाह तिमाही नतीजों के सीजन तथा बजट से संबंधित संकेतकों पर होगी।’’  इसके अलावा बाजार औद्योगिक उत्पादन और खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर भी प्रतिक्रिया देंगे, जो शुक्रवार को कारोबार बंद होने के बाद आए थे। नवंबर में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 8.4 प्रतिशत के 17 माह के उच्चस्तर पर पहुंच गई है। वहीं दिसंबर महीने की खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 5.2 प्रतिशत रही है। बाजार में उत्साह है। हालांकि, कच्चे तेल के बढ़ते दाम चिंता का विषय हैं।

 

Quarterly results, inflation data will be decided by market direction :-

The quarterly results and inflation figures of big companies like HDFC Bank, ITC and Wipro will determine the direction of the stock market this week. Analysts have expressed this opinion. In the near future, the market will look at indicators related to the season and budget of quarterly results. “In addition to this, markets will also respond to the data on industrial production and retail inflation, which came after trading closed on Friday. In November, the growth rate of industrial production has reached 8.4 percent of the highest level of 17 months. Meanwhile, December retail inflation rose to 5.2 percent. There is enthusiasm in the market. However, the rising price of crude oil is a matter of concern.

 

3.न्यूज़ीलैंड में अंडर नाइनटीन क्रिकेट विश्व  कप में पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रे़लिया को एक सौ रन से हराया :-

अंडर 19 वर्ल्ड कप में हुए पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से मात दे दी है और ये मैच अपने नाम कर लिया है।

अंडर 19 विश्वकप का आगाज शनिवार से न्यूजीलैंड में हो चुका है। इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला रविवार को ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा बल्लेबाजी करने उतरे थे। भारत की सलामी जोड़ी के टिकने के कारण भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया था। कप्तान पृथ्वी शॉ 94 रन बनाकर आउट हो गए।  29वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाने के बाद वह उन्होंने चौथी गेंद को भी उसी तरीके से खेलना चाहा लेकिन वह कैच आउट हो गए। अफनी 94 रनों की पारी में उन्होंने आठ चौके और दो छक्के लगाए। उनके बाद शुभमन गिल क्रीज पर आए हैं।

 

India defeated Australia by one hundred runs in the first match of the Under-nineteen Cricket World Cup in New Zealand :-

In the first match of the Under-19 World Cup, India have defeated Australia by 100 runs and have made the match their name.

The inaugural edition of the Under-19 World Cup has been held in New Zealand from Saturday. India’s first match in this tournament is being held on Sunday from Australia. Earth Shaw and Manjot Kalra were off to bat. Due to India’s salute pair lasting, India had reached a strong position. Captain Prithvi Shaw was dismissed by 94 runs. After hitting a six off the third ball of the 29th over, he tried to play the fourth ball in the same manner, but he was caught out. Afni scored eight fours and two sixes in an innings of 94 runs. After that, Shubhman Gill has come to the crease.

After 50 overs, India scored 328 runs to set Australia a target of 329 runs. With the opening pair of the opening pair Kalra and Prithvi, the team has scored this.

 

4.जोहानिसबर्ग में हिंसक प्रदर्शन के बाद बढ़ाई गई टीम इंडिया की सुरक्षा :-

सेंचुरियन से भारत-दक्षिण अफ्रीका मुकाबले के बीच एक बुरी खबर आ रही है. सेंचुरियन के जिस होटल में भारतीय टीम रूकी हुई है उसके आस-पास की स्थिती बेहद गंभीर बनी हुई है. इस प्रदर्शन के मद्देनज़र दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दरअसल जहां टीम इंडिया ठहरी है उसके पास एक मॉल में कुल लोगों ने एक कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया और तोड़फोड़ की. प्रदर्शनकारियों को कंपनी के विज्ञापन पर आपत्ति थी. इस तोड़फोड़ और हंगामे को देखते हुए टीम इंडिया की सुरक्षा बढ़ा दी गई. इस घटनाक्रम के बाद मॉल और होटल के आसपास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. प्रदर्शनकारी जोहानिसबर्ग के साथ-साथ और भी कई शहरों में प्रदर्शन कर इस मल्टीनेशनल कंपनी के शोरूम पर हमला कर रहे हैं.

 

India’s security enhanced after violent demonstration in Johannesburg :-

There is a bad news coming from Centurion between India and South Africa. The situation near Centurion’s hotel where the Indian team is stuck remains very serious. Due to this performance, security of Team India has been increased in South Africa. In fact, where the team India is located, a total of people in a mall performed against a company and sabotage. The protesters objected to the company’s advertisement. Given the demolition and disorder, security of Team India was increased. After this incident, security around the mall and the hotel has been tightened. Demonstrators are attacking the multinational company’s showroom by performing in Johannesburg and several other cities.

 

5.‘राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव-2018‘ का सातवां संस्करण कर्नाटक में 14 से 20 जनवरी, 2018 तक आयोजित किया जाएगा :-

विविधता में एकता के विचार का समरोह मनाने के लिए संस्कृति मंत्रालय 14 जनवरी, 2018 से कर्नाटक में एक भारत श्रेष्ठ भारत सांचे के तहत राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के सातवें संस्करण का आयोजन कर रहा है। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक तथा संसदीय मामले मंत्री श्री अनंत कुमार एवं केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. महेश शर्मा इस महोत्सव का उद्घाटन 14 जनवरी, 2018 को सायं 7.30 बजे ज्ञान ज्योति सभागार, पैलेस रोड, गांधी नगर एवं बंगलूरु में करेंगे।

एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम 31 अक्तूबर, 2016 को विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ किया गया था जिससे कि विविध संस्कृतियों के लोगों के बीच परस्पर समझ और संबंधों को बढ़ाया जा सके और इसके माध्यम से भारत की मजबूत एकता एवं अखंडता सुनिश्चित की जा सके।

 

Seventh edition of ‘National Culture Festival -2018’ will be held in Karnataka from January 14-20, 2018 :-

To commemorate the idea of unity in diversity, the Ministry of Culture is organizing the 7th edition of the National Culture Festival under Karnataka, India, a special place in Karnataka from January 14, 2018. Union Minister for Chemicals and Fertilizers and Parliamentary Affairs, Shri Ananth Kumar and Union Minister of State for Culture (Independent Charge) and Environment Minister Dr. Mahesh Sharma inaugurated the festival on January 14, 2018 at 7.30 pm at Jnan Jyoti Auditorium, Palace Road, Gandhi Nagar and Bangalore Will do in.

A Bharat Best Bharat Program was started on October 31, 2016 by the Prime Minister to promote contacts between the people of various states / Union Territories so that the mutual understanding and relations between the people of diverse cultures can be increased and its Through India, the strong unity and integrity can be ensured.

 

6.जल संसाधन मंत्रालय ने उत्तर कोयल जलाशय परियोजना पूरा करने के लिए बिहार और झारखंड के साथ सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया :-

1622.27 करोड़ रूपये की अनुमानित उत्तर कोयल जलाशय परियोजना के शेष कार्यों को पूरा करने के लिए भारत सरकार के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय, बिहार तथा झारखंड राज्य के बीच सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है।

उत्तर कोयल जलाशय परियोजना के लिए दीर्घाकालिक सिंचाई कोष (एलटीआईएफ) के अंतर्गत बिहार और झारखंड की राज्य सरकारों के साथ राज्य हिस्से के धन पोषण के लिए भारत सरकार के जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा संरक्षण मंत्रालय, राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी, नाबार्ड तथा बिहार और झारखंड राज्य सरकारों के बीच एक पूरक सहमति ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए।

 

Ministry of Water Resources signed MoU with Bihar and Jharkhand to complete North Kole reservoir project :-

In order to fulfill the remaining works of the estimated North Kole reservoir project of Rs. 1622.27 crores, the MoU has been signed between the Government of India’s Water Resources, River Development and the Ganga Protection Ministry, Bihar and Jharkhand State.

Water Resources, Government of India, River Development and Ganga Protection Ministry, National Water Development Agency, Nabard and Bihar for the funding of state share with State Governments of Bihar and Jharkhand under the Long Term Irrigation Fund (LTIF) for North Kole reservoir project. And a supplementary consent memorandum signed between Jharkhand state governments was also signed.

 

7.वायुसेना प्रमुख ने एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर – 2018 का दौरा किया :-

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी. एस. धनोआ, पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएम, एडीसी ने (12 जनवरी, 2018) दिल्ली कैंट में एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर – 2018 का दौरा किया। उनके आगमन पर एनसीसी के महानिदेशक ले. जन. बी. एस. सहरावत, एसएम ने वायु सेना प्रमुख की अगवानी की। वायु सेना प्रमुख ने ‘सलामी गारद’ का निरीक्षण किया, जिसे एनसीसी की तीनों शाखाओं यानी सेना, नौसेना और वायु सेना के चाक-चौबंद कैडेटों ने पेश किया था। इसके बाद कैडेटों ने एक शानदार बैंड की प्रस्तुति दी।

 

Air Chief visited NCC Republic Day Camp – 2018 :-

Chief of Air Force Air Chief Marshal B. s. Dhanoa, PVSM, AVSM, YSM, VM, ADC visited the NCC Republic Day camp – 2018 in Delhi Cantt  (January 12, 2018). On his arrival, the Director General of the NCC Mass B. s. Saharawat, SM received the Chief of the Air Staff The Chief of the Air Force inspected the ‘Salami Garad’, which was introduced by the Chancellor of the three branches of the NCC ie the Chawk-Chavand Cadets of the Army, Navy and Air Force. After this the cadets gave a fantastic band presentation.

 

8.श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा बरेली में बीड़ी कर्मकारों और असंगठित कर्मकारों के लिए मेगा शिविर का आयोजन किया गया :-

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री संतोष कुमार गंगवार ने आज बरेली में बीड़ी कर्मकारों और असंगठित कर्मकारों के लिए मेगा शिविर का उद्घाटन किया।

इस शिविर में 6,000 से अधिक कर्मकारों ने भाग लिया। मौके पर ही 70 लाभार्थियों को आवास मंजूरी प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा (पीएमजेबीवाई) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के लगभग 3,000 जीवन बीमा प्रमाण-पत्र लाभार्थियों को प्रदान किए गए। नेत्र जाँच कराने वाले लगभग 250 कर्मकारों को चश्मे प्रदान किए गए।

 

Mega camp was organized by the Ministry of Labor and Employment for Bidi workers and unorganized workers in Bareli :-

Union Minister of State for Labor and Employment (Independent Charge), Shri Santosh Kumar Gangwar inaugurated the Mega Camp for Bidi workers and unorganized workers in Bareilly today.

Over 6,000 workers participated in this camp. At the same time, 70 beneficiaries were given housing clearance certificates. About 3,000 life insurance certificates of Prime Minister Jyoti Jyoti Insurance (PMJBY) and Prime Minister’s Security Insurance Scheme (PMSBY) were provided to the beneficiaries. Eyeglasses were provided to nearly 250 workers who performed eye examination.

 

9.शीत ओलंपिक खेलों को लेकर उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया में होगी वार्ता :-

उत्तिर कोरिया और दक्षिण कोरिया शांति की राह पर आगे बढ़ चले हैं। दोनों के बीच सोमवार को सीमाई गांव पन्मुनजोम में कार्य-स्त रीय वार्ता होगी। दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने अपने एक बयान में इसकी जानकारी दी है। पनमुनजोम को युद्ध विराम वाला गांव भी कहा जाता है।

आपको बता दें कि उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच सालों की दूरी कम होने के चर्चे उस वक्त  शुरू हुए थे, जब उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अगले महीने दक्षिण कोरिया में होने वाले शीत ओलंपिक खेलों में अपना प्रतिनिधित्व भेजने की बात कही थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच कुछ सालों से बंद हॉटलाइन भी फिर से शुरू की गई थी।

 

North Korea and South Korea talks about the Cold Olympic Games :-

North Korea and South Korea have progressed on the path of peace. Between them, there will be work-level talks in the border village of Pamunjom on Monday. South Korea’s Ministry of Integration has given this information in its statement. Panamunjom is also called a village with war breaks.

Let us tell you that the discussions between North Korea and South Korea began to reduce the distance of the years, when North Korean dictator Kim Jong Un told them to send their representation to the Winter Olympics in South Korea next month. was. After this, the hotline closed for a few years between the two countries was resumed.

 

10.भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से हराया, ओपनरों ने तोड़ा 14 साल पुराना रिकॉर्ड :-

अंडर-19 विश्वकप में भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों के हराया। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 328 रन बनाए। भारत की ओर से कप्तान पृथ्वी शा और मनोज कॉलरा ने पहले विकेट के लिये 180 रन जोड़कर टीम को ठोस शुरुआत दी। जिससे भारत इस स्कोर तक पहुंचने में सफल हुआ।

भारत की ओर से मिले 329 रनों के भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 228 रनों पर ही धराशायी हो गयी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जे. एडवर्ड्स ने सर्वाधिक 73 रनों की पारी खेली, जे. मारियो ने 38 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई, पूरी टीम 40.5 ओवरों में 228 रनों पर ऑलआउट हो गयी।

 

U-19 WC: India beat Australia by 100 runs, Openers broke 14 years old record :-

In the Under-19 World Cup, India defeated Australia by 100 runs in their first match. Batting first, winning the toss in the match, the Indian team scored 328 runs in the allotted 50 overs. Captain Prithvi Shaw and Manoj Kalra, who scored 180 runs for the first wicket, gave the team a solid start. From which India succeeded in reaching this score

Australia, chasing a huge target of 329 runs from India, went down on 228 runs. J. from Australia Edwards top-scored with 73 runs, which Mario scored 38 runs. The Australian team could not play the entire 50 overs, the entire team was all out for 228 runs in 40.5 overs.

 

11.भारत की तरफ से टी20 में सबसे तेज शतक लगाया रिषभ पंत ने :-

भारतीय टीम के लिए अब तक दो टी 20 मैच खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने इतिहास रच दिया और भारत की तरफ से टी 20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने। वहीं क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे तेज शतक बनाने के मामले में वो दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए। सैयद मुस्ताक अली टी 20 टूर्नामेंट के दौरान पंत ने ये कमाल दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेले गए एक मुकाबले में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ किया।

 

India’s fastest century in T20 by Rishabh Pant :-

Rishabh Pant, who played two T20 matches so far for the Indian team, made history and became the first player to score India’s fastest century in T20 cricket. At the same time he became the second batsman in the world to make the fastest century in the smallest format of cricket. During Syed Mushalq Ali T20 tournament, Pant made this awesome fight against Himachal Pradesh in a match played at Firozshah Kotla of Delhi.

 

12.Budget 2018: छोटे सरकारी बैंकों का विलय कर बड़े बैंक बनाने की तैयारी :-

पिछले साढ़े तीन साल से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की हालत सुधारने में जुटी मोदी सरकार इस बार आम बजट में इस बारे में कुछ खास करने की तैयारी है। माना जा रहा है कि सरकारी बैंकों में विलय को लेकर अब दो टूक फैसला किया जाएगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली बैंक विलय का पूरा रोडमैप इस बजट में पेश कर सकते हैं। इससे निश्चित तौर पर वित्तीय क्षेत्र में सुधार का एक अहम एजेंडा आगे बढ़ेगा, लेकिन इस कदम से सकार की असली मंशा बेहाल पड़े सरकारी बैंकों में नई जान फूंकना है। सरकारी बैंकों का एकीकरण एक ऐसा एजेंडा है, जिस पर वर्ष 2002 के बाद से तीन केंद्र सरकारें गंभीरता से विचार करने के बावजूद कदम आगे बढ़ाने का माद्दा नहीं दिखा सकीं।

 

Budget 2018: The preparation of large banks by merging small government banks :-

The Modi government, which has been working to improve the condition of public sector banks for the last three and a half years, is preparing to do something special about this in the General Budget this time. It is believed that the decision to merge in government banks will now be decided two-way. Finance Minister Arun Jaitley can present the complete road map of the bank merger in this budget. This will surely lead to an important agenda of reform in the financial sector, but the real intention of the move to revive is to revive the unreliable government banks. The integration of government banks is an agenda, on which since three years since three central governments have been seriously considered, they could not show the importance of taking the step forward.

 

13.ईज ऑफ डुईंग बिजनेस: राष्ट्रीय रैंकिंग की नए सिरे से गणना करेगा वर्ल्ड बैंक: पॉल रोमर :-

ईज ऑफ डुइंग बिजनेस के मामले में भारतीयों के लिए एक अच्छी खबर है। ईज ऑफ डुइंग बिजनेस के पैमाने पर की जाने वाली वैश्विक रैंकिंग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए जाने के बाद विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री पॉल रोमर ने कहा है कि कारोबार में प्रतिस्पर्धा के बारे में राष्ट्रीय रैंकिंग की नए सिरे से गणना की जाएगी। यानी अब कम-से-कम चार वर्षों की रैंकिंग की नए सिरे से गणना की जाएगी।

 

Issue of Dowing Business: World Bank to Reconstruct National Ranking: Paul Romer :-

In the case of Doing Business, there is a good news for Indians. After questioning the credibility of the global ranking on the scale of the Issue of Doing Business, World Bank Chief Economist Paul Romer has said that the national ranking of competition in the business will be re-calculated. That is, now the ranking of at least four years will be re-calculated.

After this announcement made by Paul Romer, questions have been raised on the credibility of the Issue of Doing Business Report. Romer has said this in an interview given to the Wall Street Journal. Not only that, Romer has also apologized to Chile in this regard. Let’s tell you that Chile’s ranking, which was 34th in 2014, slipped to 57th in 2017. Romer said, “I personally apologize to Chile. Also, I apologize to any other country where we have made a false impression. “

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com