1.रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने भारतीय रेलों में साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गोलमेज सम्मेलन का उद्घाटन किया :-
भारतीय रेल ने अभी हाल ही में रेल क्लाउड सर्वर, रेल सारथी ऐप की शुरूआत की है और ईआरपी विकसित करने का काम भी चल रहा है।
साइबर सुरक्षा एक शीर्ष प्राथमिकता है इसलिए गोलमेज का विचार सभी हितधारकों को एक मंच पर लाना है ताकि ये विचार-विमर्श साइबर सुरक्षा के लिए प्रभावी परिणाम सुनिश्चित कर सकें।
2.कुल 1050 मेगावाट पवन ऊर्जा के लिए ऊर्जा खरीद समझौतों पर हस्ताक्षर :-
बिजली, कोयला, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा और खान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल ने यहां नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अधीन प्रथम विंड ऑक्शन योजना के तहत 1050 मेगावाट पवन ऊर्जा की खरीद के लिए ऊर्जा खरीद समझौतों (पीपीए) पर हस्ताक्षर होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
इन समझौतों पर कारोबारी कंपनी पीटीसी इंडिया लिमिटेड और सफल पवन ऊर्जा डेवलपर्स के बीच हस्ताक्षर किए गए।
3.सरकार ने मंत्रालयों, राज्य सरकारों, क्षेत्रीय कार्यालयों, सोशल मीडिया, न्यूज चैनलों, ईमेल इत्यादि के जरिए प्राप्त होने वाली सूचनाओं, कॉल, मीडिया जानकारी की समीक्षा के लिए 26 जून, 2017 को एक जीएसटी फीडबैक एंड एक्शन रूम (एफएआर) का गठन किया है :-
करदाताओं एवं कर अधिकारियों के सवालों का जवाब देने और वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) के क्रियान्वयन से संबंधित मुद्दों सुलझाने के लिए एक जीएसटी फीडबैक एंड एक्शन रूम (एफएआर) का गठन किया है, जो 26 जून, 2017 से प्रभावी हो गया है।
एफएआर का मुख्य उद्देश्य मंत्रालयों, राज्य सरकारों, क्षेत्रीय कार्यालयों, सोशल मीडिया, न्यूज चैनलों, ईमेल इत्यादि के जरिए प्राप्त होने वाली सूचनाओं, कॉल, मीडिया जानकारी इत्यादि की समीक्षा करना है।
अधिकारियों की एक टीम मीडिया के विभिन्न माध्यमों यथा समाचार पत्रों, न्यूज चैनलों, सोशल मीडिया जैसे कि ट्विटर, फेसबुक इत्यादि और विभिन्न सरकारी विभागों तथा क्षेत्रीय कार्यालयों से प्राप्त ईमेल पर नजर रखती है और इस बारे में वास्तविक समय पर जानकारी राजस्व सचिव (विशेष ड्यूटी अधिकारी के जरिए), सीबीईसी के अध्यक्ष (विशेष ड्यूटी अधिकारी के जरिए), सदस्य (प्रशासन), जीएसटीएन अथवा किसी वरिष्ठ अधिकारी को देती है।
4.जीएसटीएन पंजीकरण की संख्या 77.5 लाख के पार :-
जीएसटीएन पंजीकरण की कुल संख्या 18 जुलाई, 2017 तक 77,55,416 आंकी गई है।
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू किए जाने के बाद देश भर में फैले क्षेत्रीय कार्यालयों से कोई भी प्रमुख समस्या उत्पन्न होने के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
व्यवसाय को समुचित रूप से करने/संचालित करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं है। इंटरनेट की आवश्यकता केवल तभी पड़ेगी जब जीएसटी के तहत रिटर्न दाखिल करना होगा।
5.अमेरिका ने पाकिस्तान को फिर दिया झटका, रोकी 2,250 करोड़ की मदद :-
पाकिस्तान को आतंकियों की पनाहगाह घोषित करने के दो दिन बाद अमेरिका ने शुक्रवार को उसे एक और झटका दिया। उसने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के नाम पर पाकिस्तान को दी जाने वाली 35 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 2,250 करोड़ रुपये) की सैन्य मदद रोक दी।
अधिकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने कांग्रेस को सूचित किया था कि वह यह प्रमाणित नहीं कर सकते कि इस्लामाबाद ने खूंखार हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ पर्याप्त कार्रवाई की है।
इसके बाद पेंटागन ने पाकिस्तान को गठबंधन सहायता निधि के तहत दी जाने वाली आर्थिक मदद रोकने का फैसला किया।
6.भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा, बढ़कर 389.059 बिलियन डॉलर हुआ :-
भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 2.681 बिलियन अमेरिकी डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। 14 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर नए लाईफ टाइम हाई के साथ 389.059 बिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच गया।
इस इजाफे में फॉरेन करेंसी एसेट्स का प्रमुख योगदान रहा है। आरबीआई के डेटा में यह बात सामने आई है।
आरबीआई की ओर से जारी किए गए डेटा के मुताबिक बीते सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 161.9 मिलियन डॉलर गिरकर 386.377 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया था।
फॉरेन करेंसी एसेट्स जिसका ओवरऑल रिजर्व में बड़ा योगदान होता है वह 2.677 बिलियन डॉलर बढ़कर 364.908 बिलियन के स्तर पर पहुंच गया।
7.सेना के पास 10 दिन की लडाई के लिए भी गोला-बारूद नहीं : कैग :-
डोकलाम में चीन के साथ विवाद और बढ़ रहे तनाव और दूसरी तरफ कश्मीर में पाकिस्तान के साथ एलओसी पर चल रहे संघर्ष के बीच कैग रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि सेना के पास केवल 10 दिनों का ही ऑपरेशनल वॉर रिजर्व है। जबकि इसे कम से कम 40 दिनों का होना चाहिए। लेकिन सेना ने इसे घटाकर 20 दिनों का कर दिया था।
कैग रिपोर्ट में चिंता इसलिए जाहिर की गई है क्योंकि केवल सेना के पास ऑपरेशनल वॉर रिजर्व गोला बारूद केवल 10 दिनों का ही है।
8.INDvsSL: वास बने श्रीलंका के बॉलिंग कोच :-
भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को नया बॉलिंग कोच मिल गया है।
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास को ये खास जिम्मेदारी सौंपी है। बोर्ड ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की।
श्रीलंका बोर्ड ने कहा, ‘श्रीलंका क्रिकेट ने वास को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंपी है।’
बयान में बोर्ड ने कहा, ‘इस सीरीज की शुरुआत 26 जुलाई से गाले में होगी।