INDvsSL: श्रीलंका का 9-0 से क्लीन स्वीप, भारत सात विकेट से जीता

0
174

CURRENT GK

1.अरुणाचल के मंत्री जोमडे केना का निधन :-

भाजपा नेता और अरुणाचल प्रदेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जोमडे केना का लम्बी बीमारी के बाद गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।

52 वर्षीय केना को पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

 

2.प्रधानमंत्री का म्यांमार स्टेट काउंसिलर डाव आंग सान सू की को उपहार :-

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज म्यांमार स्टेट काउंसिलर डाव आंग सान सू की को उस मूल शोध प्रस्ताव का एक स्पेशियल रिप्रोडक्शन भेंट किया जो उन्होंने मई 1986 में शिमला में भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान में अध्येतावृत्ति के लिए प्रस्तुत किया था।

शोध प्रस्ताव का शीर्षक था ”दि ग्रोथ एंड डिवलपमेंट ऑफ बर्मीस एंड इंडियन इंटेक्लेक्चुअल ट्रेडिशन्स अंडर कोलोनिएलिज्म’ : ए कम्पेरेटिव स्ट्डी।”

 

3.कार्पोरेट गवर्नेंस के लिए शर्तें सख्त: सूची से हटाई गई कंपनियों के बैंक खातों से बेईमानी से पैसा निकालने की सजा; कंपनी में निदेशक की नियुक्ति या पुर्ननियुक्ति की अयोग्यता :-

कार्पोरेट गवर्नेंस के नियमों और प्रक्रियाओं को सशक्त करने के सरकार के मसौदे के क्रम में सरकार ने कुछ बड़े निर्णय लिये हैं जिससे ये शर्तें और अधिक सशक्त होंगी।

निर्णय लिया गया है कि सूची से हटाई गई कंपनियों का कोई निदेशक या प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता अगर उसके बैंक खाते से गलत तरीके से पैसा निकालने का प्रयास करता है तो उसे कम से कम 6 महीने की जेल की सजा हो सकती है इस सजा को 10 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है।

लोकहित से जुड़ा धोखाधड़ी का मामला पाये जाने पर कम से कम 3 वर्ष की सजा और जुर्माना लगाया जा सकता है। यह जुर्माना संबंधित राशि का 3 गुना होगा।

 

4.श्री हरि भाई पारथी भाई चौधरी ने खान राज्य मंत्री का पदभार संभाला :-

श्री हरी भाई पारथी भाई चौधरी ने आज नई दिल्ली में खान राज्य मंत्री के रूप में पदभार संभाल लिया है। खान मंत्रालय में सचिव श्री अरूण कुमार के साथ खान मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने नवनियुक्त कोयला एवं खान राज्य मंत्री श्री हरी भाई पारथी भाई चौधरी का शास्त्री भवन स्थित उनके कार्यालय में स्वागत किया।

इससे पूर्व श्री चौधरी सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय में राज्य मंत्री थे और वे गृहमंत्रालय में भी मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

पदभार संभालने के बाद श्री चौधरी ने खान मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और मंत्रालय के कार्यों की प्रगति की चर्चा की।

 

5.श्रीमती निर्मला सीतारमन रक्षामंत्री का पदभार संभालेंगी :-

श्रीमती निर्मला सीतारमन 07 सितम्बर, 2017 को साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली में रक्षामंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगी।

वे श्री अरूण जेटली से पदभार ग्रहण करेंगी, जिनके पास 14 मार्च, 2017 से रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार है।

 

6.उजाला योजना की मेलाका, मलेशिया में शुरूआत :-

ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत, ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (ईईएसएल) ने आज मेलाका, मलेशिया में उजाला (सभी के लिए सस्ती उन्नत ज्योति) योजना की शुरूआत की।

इस योजना की शुरूआत मेलाका के मुख्यमंत्री दातुक सेरी उतामा इर हीज इदरिश बिन हीज हेरन ने की। थोड़े ही समय में भारत की सफल उजाला योजना का मॉडल दुनिया के विभिन्न देशों में लोकप्रिय हो गया है और अब इसे मेलाका में लागू किया गया है ताकि इसका लाभ इस क्षेत्र के लोगों को मिल सके।

 

7.डोनाल्ड ट्रंप ने एमनेस्टी प्रोग्राम किया रद्द :-

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओबामा काल के एमनेस्टी प्रोग्राम को रद्द किया इस फैसले के कारण सात हजार भारतीयों पर प्रभाव पड़ेगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओबामा काल के एक एमनेस्टी कार्यक्रम को रद्द कर दिया। ये कार्यक्रम देश में अवैध रूप से बच्चों के रूप में प्रवेश करने वाले शरणार्थियों को वर्क परमिट प्रदान करता था। ट्र्रंप के इस कदम से बड़ी संख्या में ऐसे लोगों पर असर पड़ने की आशंका है जिनके पास वैध दस्तावेज नहीं हैं । इनमें सात हजार से अधिक भारतीय अमेरिकी भी शामिल हैं।

पिछले कुछ दिनों से इस प्रकार की घोषणा की आशंका जताई जा रही थी और डीएसीए यानी डैफर्ड एक्शन फोर चिल्ड्रन अराइवल को रद्द किए जाने का ऐलान होने के बाद देशभर में प्रदर्शन हुए। सैंकड़ों प्रदर्शनकारी ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए व्हाइट हाउस के सामने जमा हो गए ।

डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के अध्यक्ष टाम पेरेज ने कहा है कि डीएसीए को रद्द करके ट्रंप ने क्रूर छवि को और पक्का कर लिया है। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्रंप के इस फैसले को अमानवीय, ग़लत औऱ क्रूर बताया है। मैक्सिको ने भी इस फैसले को गलत करार दिया है।

 

8.भारत ने पाकिस्ता न के कार्यवाहक उच्चारयुक्तइ को तलब कर सीमापार से घुसपैठ और जम्मू कश्मीर में पुलवामा के पुलिस लाइंस में जैश ए मोहम्मद आतंकवादियों के हमले पर विरोध दर्ज किया :-

विदेश मंत्रालय ने कल पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त हैदर शाह को बुलाकर सीमापार से घुसपैठ पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।

पिछले महीने की सोलह तारीख की रात आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े कुछ पाकिस्तानी आतंकवदियों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की थी।

इसी गुट ने 26 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के ज़िला पुलिस लाइंस पर आतंकी हमला किया, जिसमें आठ भारतीय सुरक्षा कर्मी मारे गये थे।

विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में कहा है कि पाकिस्तान से घुसपैठ की छानबीन करने और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने को कहा गया है।

 

9.तीसरी ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में भाग लेने के लिए सुषमा स्वराज तीन दिवसीय यात्रा पर रूस पहुंची :-

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज तीसरे ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर व्लादिवोस्तोक के रूसी बंदरगाह शहर पहुंची जहां वे वैश्विक व्यापार से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगी।

वह अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी आयोजित करेंगी, जिसके दौरान व्यापार, निवेश और रक्षा सहयोग से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की संभावना है।

ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम रूस के अग्रणी सरकारी प्रतिनिधियों, प्रशांत क्षेत्र और एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस (आसियान) के व्यापार सहयोगियों और वरिष्ठ सरकारी प्रतिनिधियों के बीच सहयोग के लिए सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय संचार मंच माना जाता है।

अमेरिका, जापान, चीन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्रिटेन और जर्मनी सहित कम से कम 24 देशों के प्रतिनिधी इस सभा में भाग ले रहे हैं।

 

10.INDvsSL: श्रीलंका का 9-0 से क्लीन स्वीप, भारत सात विकेट से जीता :-

भारतीय टीम ने श्रीलंका को कोलंबो में खेले गए इकलौते टी20 मैच में 7 विकेट से शिकस्त दी। इसी के साथ ही टीम इंडिया ने श्रीलंका दौरे के सभी मैचों में 9-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने टीम इंडिया के 171 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था।

जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 19.2 ओवर में ही 3 विकेट खोकर ये मैच आसानी से जीत लिया। विराट कोहली को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।