International seminar on Indian space program inaugurated in New Delhi

0
180

DAILY CURRENT GK

 

1.भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत, ICJ में दूसरी बार जज चुने गए दलवीर भंडारी :-

भारत के दलवीर भंडारी को नीदरलैंड के हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय अदालत में फिर से जज के तौर पर चुन लिया गया है। जस्टिस दलवीर भंडारी को जनरल एसेंबली में 183 मत मिले जबकि सुरक्षा परिषद में जस्टिस भंडारी को सभी 15 मत मिले। भंडारी का मुकाबला ब्रिटेन के उम्मीदवार क्रिस्टोफर ग्रीनवुड से था, लेकिन आखिरी क्षणों में ब्रिटेन ने अपने उम्मीदवार को चुनाव से हटा लिया।

 

India’s biggest diplomatic win, the second time in the ICJ, elected Dalveer Bhandari :-

Dalveer Bhandari of India has been re-elected as the judge in the international court at The Hague, Netherlands. Justice Dalveer Bhandari got 183 votes in General Assembly while Justice Bhandari got 15 votes in the Security Council. Bhandari was in competition with Britain’s candidate Christopher Greenwood, but at the last minute, Britain withdrew its candidate from the election.

On the victory of Justice Bhandari, External Affairs Minister Sushma Swaraj also tweeted, “Vande Mataram – India won the International Court of Justice. Jai Hind’

 

2.लॉजिस्टिक्सu क्षेत्र को बुनियादी ढांचागत क्षेत्र का दर्जा मिला :-

लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को बुनियादी ढांचागत क्षेत्र का दर्जा दे दिया गया है। विकसित देशों के मुकाबले भारत में लॉजिस्टिक्स लागत अत्यंित ज्याकदा होने के तथ्यग को ध्याेन में रखते हुए पिछले कुछ समय से लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के एकीकृत विकास की जरूरत महसूस की जा रही थी। लॉजिस्टिक्स लागत ज्याकदा होने से घरेलू एवं निर्यात दोनों ही बाजारों में भारतीय वस्तु ओं की प्रतिस्प र्धी क्षमता घट जाती है। लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के विकास से घरेलू एवं बाह्य दोनों ही मांग काफी बढ़ जाएगी, जिससे विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा और ‘रोजगार सृजन’ सुनिश्चित होगा तथा इस तरह यह देश की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पा द) वृद्धि दर बेहतर करने में मददगार साबित होगा।

 

Logistics sector gets basic infrastructure status :-

The logistics sector has been given the status of basic infrastructure. Keeping in view the fact that logistics costs were very high in India compared to developed countries, the need for integrated development of the logistics sector was felt for some time now. With the increase in logistics cost, competitive competitiveness of Indian goods in both domestic and export markets decreases. With the development of the logistics sector both domestic and external demand will increase significantly, which will lead to the manufacturing sector and will ensure ’employment generation’ and thus it will be helpful in improving the country’s GDP (GDP) growth rate.

 

3.नगालैंड, अंडमान और निकोबार द्वीप, दादरा और नगर हवेली तथा दमन व दीव ने उदय योजना के अंतर्गत सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये :-

उज्ज्वल डिस्कॉमम एश्यो रेंस योजना (उदय) की दूसरी वर्षगांठ पर योजना के अंतर्गत आज सरकार ने परिचालन संबंधी सुधार के लिए नगालैंड और संघ शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव के साथ चार समझौता ज्ञापनों पर हस्तााक्षर किये। योजना के अंतर्गत ये राज्यव/संघ शासित प्रदेश केवल परिचालन संबंधी सुधार करेंगे और वित्ती य पुनर्गठन/बांड के मुद्दे को नहीं उठाएंगे। इसके साथ ही उदय क्लतब की संख्यान बढ़कर 27 राज्‍य और चार संघ शासित प्रदेश हो गई है।

 

Nagaland, Andaman and Nicobar Islands, Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu have signed Memorandum of Understanding with the government under Uday Yojna :-

Under the scheme on the second anniversary of Ujjwal Discom Assurance Plan (Uday), the government today signed four MoUs with Nagaland and Union Territory Andaman and Nicobar Islands, Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu for operational improvement. Under this scheme, these States / UTs will only make operational related improvements and will not raise the issues of financial restructuring / bonds. With this, the number of Uday Club has increased to 27 states and four union territories.

 

4.भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम पर अंतर्राष्ट्री य सेमिनार का नई दिल्ली में उद्घाटन :-

भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम पर अंतर्राष्ट्रीरय सेमिनार : ‘उद्योग के लिए चलन और अवसर’ का यहां उद्धाटन किया गया। सेमिनार का आयोजन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), एंटरिक्सन कार्पोरेशन लिमिटेड (इसरो की व्यारवसायिक शाखा) ने भारतीय वाणिज्यि और उद्योग मंडल संघ के सहयोग से किया है।

इस सेमिनार का उद्देश्यय हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र की उपलब्धियों और प्रमुख कार्यों तथा भविष्यग के कार्यक्रमों और योजनाओं को उजागर करना है।

 

International seminar on Indian space program inaugurated in New Delhi :-

International seminar on Indian Space Program: ‘Challenges and Opportunities for Industry’ was inaugurated here today. The seminar was organized by the Indian Space Research Organization (ISRO), the Enterprise Corporation Limited (Business Branch of ISRO) in collaboration with the Association of Indian Chamber of Commerce and Industry.

The aim of this seminar was to highlight the achievements of the Indian Space Sector and the major works and future programs and plans.

 

5.श्री राधा मोहन सिंह विश्व मात्स्यिकी दिवस आयोजन 2017 का उद्घाटन करेंगे :-

21 नवम्बर 1997 को, 18 देशों के मत्स्य कृषकों और मत्स्य कर्मकारों के विश्व मंच का प्रतिनिधित्व करने वाले कार्यरत मछुआरों और मछुआरिनों की बैठक नई दिल्ली में हुई थी और धारणीय मत्स्य-आखेट के प्रयोगों और नीतियों के एक वैश्विक जनादेश की वकालत करते हुए विश्व मात्स्यिकी मंच (डब्ल्यू.एफ.एफ.) की स्थापना की गई थी। इस अवसर का पुण्य स्मरण करने के लिये 21 नवम्बर को पूरे विश्व में विश्व मात्स्यिकी दिवस के रुप में इसका आयोजन किया जाता है।

 

Shri Radha Mohan Singh will inaugurate the World Festivals Day 2017 :-

On November 21, 1997, the meeting of working fishermen and fishermen representing the world forum of fisheries and fishery workers in 18 countries was held in New Delhi and advocating a global mandate of sustainable fishery hunting and policies, World Fisheries The platform (WFF) was established. To mark the virtue of this occasion, it is organized on 21st November as World Fisheries Day in the whole world. In India, it has been organized for four consecutive years.

 

6.19 नवम्बर, 2017 को खड़गपुर जंक्शन पर नई इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग प्रणाली चालू :-

पश्चिम बंगाल के खड़गपुर स्टेशन पर 19.11.2017 को शाम 18:12 बजे 800 रूटों की भारत के सबसे बड़ी अत्याधुनिक इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग (ईआई) प्रणाली चालू की गई। यह ईआई प्रणाली विश्व की सबसे बड़ी इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग प्रणाली में एक है और इसे 423 रूटों के साथ पुरानी रूट रिले इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग प्रणाली के स्थान पर स्थापित किया गया है।

 

On November 19, 2017, new electronic interlocking system on Kharagpur junction :-

On 19.11.2017, at 18:12 hrs on the Kharagpur station of West Bengal, India’s biggest state-of-the-art Electronic Interlocking (EI) system of 800 routes was started. This EI system is one of the largest electronic interlocking systems in the world and has been installed with 423 routes replacing the old Root Relay Electronic Interlocking System.

 

7.भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का शुभारंभ गोवा में होगा :-

पत्र सूचना कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार का अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त पूर्णतः कार्यरत मीडिया केंद्र ओल्ड जीएमसी बिल्डिंग में अवस्थित है, जो आईएफएफआई 2017 के दौरान हर दिन होने वाली विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों के बारे में अद्यतन जानकारी देगा। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के बारे में प्रत्यायित मीडिया कर्मियों को एसएमएस, ईमेल, प्रेस एवं फोटो रिलीज (pib.nic.in) के जरिए समस्त जानकारियां प्राप्त होंगी। @PIB_India,@PIBHindi@MIB_India, @MIB_Hindi@PIB_Panaji@IFFIGoa@airnewsalerts@DDNewsLive@DDNational@prasarbharatiपर यह जानकारी सक्रिय ट्विटर पर यथाशीघ्र भारतीय अतंर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव 2017 की जानकारी को प्रदान करने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी उपलब्ध होगी।

 

Indian International Film Festival (IFFI) will be launched in Goa :-

The fully functioning media center, equipped with the state-of-the-art facilities of the Ministry of Information, Broadcasting, Ministry of Information and Broadcasting, is located in the Old GMC Building, which will provide updated information about various activities and programs every day during IFFI 2017. Media personnel accredited to the Indian International Film Festival (IFFI) will receive all information through SMS, email, press and photo release (pib.nic.in). @PIB_India , @PIBHindi @MIB_India , @MIB_Hindi @PIB_Panaji @IFFIGoa @airnewsalerts @DDNewsLive @DDNational @prasarBharatiInformation on various social media handles will be available to provide this information on active Twitter as soon as possible to the information of Indian International Film Festival 2017.

 

8.सत्तारूढ़ दल ने मुगाबे को अध्यक्ष पद से हटाया, एमर्सन नांगाग्वा बने अध्यक्ष :-

जिंबाब्वे की राजधानी हरारे में रविवार को हुई सत्तारूढ़ जेडएएनयू-पीएफ पार्टी की आपात बैठक में राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे को पार्टी प्रमुख पद से हटा दिया गया। उनके स्थान पर पूर्व उप राष्ट्रपति एमर्सन नांगाग्वा को पार्टी अध्यक्ष बनाया गया है। उम्मीद की जा रही है कि नांनाग्वा ही देश के अगले राष्ट्रपति होंगे।

 

The ruling party removed Mugabe from the post of president, Emerson Nangagua :-

President Robert Mugabe was removed from the party’s post in the emergency meeting of ZNU-PF party on Sunday in Zimbabwe’s capital Harare. Former Deputy President Emerson Nanghagwa has been made the party president in his place. It is expected that Nanaviva will be the next President of the country.

 

9.भारत-22 ETF को मिला अच्छा रिस्पॉन्स, चार गुना हुआ सब्सक्राइब :-

भारत-22 एक्सचेंज ट्रेडिड फंड (ईटीएफ) जिसे पिछले हफ्ते जारी किया गया था, को 14,500 करोड़ रुपये के फंड प्राप्त हुए हैं। इस इश्यू को विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से मजबूत भागीदारी मिली है। उनका यह रूख भारतीय बाजार में बढ़े भरोसे को दर्शाता है। यह जानकारी सोमवार को डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक ऐसेट मैनेजमेंट के सचिव नीरज कुमार गुप्ता ने दी है। भारत की म्युचुअल फंड इंडस्ट्री की हिस्ट्री में यह सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन प्राप्त करने वाला न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) रहा है।

 

India-22 ETF got good response, four times subscribed :-

The India-22 Exchange Traded Fund (ETF), which was issued last week, has received funds worth Rs 14,500 crore. This issue has received strong participation from foreign institutional investors. This attitude reflects the increased trust in the Indian market. This information was given by Neeraj Kumar Gupta, Secretary of Department of Investment and Public Asset Management on Monday. It has been the largest subscription of New Fund Offer (NFO) in India’s History of Mutual Fund Industry.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com