राष्ट्रपति 29 से 30 मई तक गुजरात और महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे

0
118

CURRENT GK

1.राष्ट्रपति 29 से 30 मई तक गुजरात और महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे  :-

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 29 से 30 मई, 2018 तक गुजरात और महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। राष्ट्रपति 29 मई, 2018 को सूरत में कैडवर अंग दाता परिवार के सदस्यों के अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

उसी दिन वे वीर नार्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय, सूरत के वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. किरन कुमार और नोबेल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी को संतोकबा मानवतावादी पुरस्कारप्रदान करेंगे।

 

2.प्रधानमंत्री नीदरलैंड की महारानी महामहिम मैक्सिमा से मिले  :-

Image result for pmप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज नीदरलैंड साम्राज्य की महारानी महामहिम मैक्सिमा से मिले।

महारानी मैक्सिमा विकास के लिए समावेशी वित्त के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष दूत के रूप में भारत की यात्रा पर हैं।

प्रधानमंत्री मोदी और महारानी मैक्सिमा ने भारत सरकार द्वारा वित्तीय समावेश में वृद्धि के लिए पिछले कुछ वर्षों में जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना तथा अटल पेंशन योजना जैसे उठाए गए विभिन्न कदमों पर विचार-विमर्श किया।

महारानी मैक्सिमा ने इन कदमों के जरिए हुई प्रगति की सराहना की।

 

3.चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का मुख्‍य कार्यक्रम देहरादून में आयोजित किया जाएगा  :-

Image result for Fourth International Yoga Day Festivalचौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह (आईडीवाई-2018) का मुख्‍य कार्यक्रम 21 जून, 2018 को उत्‍तराखंड के देहरादून में आयोजित किया जाएगा।

आयुष मंत्रालय में सचिव श्री वैद्य राजेश कोटेचा ने आज घोषणा की कि 21 जून, 2018 को चौथे  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सामूहिक योग प्रदर्शन (मुख्‍य कार्यक्रम) के स्‍थल के रूप में देहरादून (उत्‍तराखंड) का चयन किया गया है।

 

4.एनआईसी ने भुवनेश्‍वर में नया डेटा सेंटर लांच किया, एक साल के अंदर देश भर में 800 लोगों की भर्ती करेगा :-

दिल्‍ली, हैदराबाद और पुणे के बाद अब भुवनेश्‍वर राष्‍ट्रीय सूचना विज्ञान केन्‍द्र (एनआईसी) का चौथा राष्‍ट्रीय डेटा सेंटर बन गया है। इस क्‍लाउड-सक्षम नये राष्‍ट्रीय डेटा सेंटर का लक्ष्‍य केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों के विभिन्‍न ई-गवर्नेंस एप्लिकेशन्‍स के लिए सुरक्षित होस्टिंग के साथ चौबीसों घंटे अपनी सेवाएं मुहैया कराना है।

यह डेटा सेंटर 35,000 वर्चुअल सर्वरों का परिचालन सुचारू रूप से जारी रखने में सक्षम है।  

 

5.अमरीकी अधिकारियों का दल डोनल्‍ड ट्रम्‍प और किम जोंग उन के बीच प्रस्‍तावित शिखर वार्ता की तैयारी के सिलसिले में उत्‍तर कोरिया पहुंचा :-

Image result for Trumpअमरीकी राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने कहा है कि उत्‍तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ प्रस्‍तावित बैठक की तैयारी के लिए उनका एक दल उत्‍तर कोरिया पहुंच गया है।

विदेश विभाग ने सोमवार को बताया कि अमरीका और उत्‍तर कोरिया के शिष्‍टमंडल के बीच बैठक सेना रहित क्षेत्र पानमुनजोम गांव में हो रही है जहां दोनों कोरियाई देश विभाजित होते हैं।

 

6.भारत ने चीन में दूसरे सूचना प्रौद्योगिकी गलियारे की शुरूआत की :-

Image result for information technology corridor in Chinaभारत ने चीन में तेज़ी से बढ़ते सॉफ्टवेयर बाजार का फायदा लेने के उद्देश्य से अपने दूसरे सूचना प्रौद्योगिकी गलियारे की शुरूआत की। सॉफ्टवेयर और सेवा कंपनियों के राष्ट्रीय संघ ने चीन में एक और डिजिटल प्लाज़ा प्लेटफॉर्म की स्थापना की है।

संघ ने कहा कि यह चीन जैसे बड़े बाजार में भारतीय आई.टी. कंपनियों की पहुंच बनाने का एक प्रयास है। संघ के एक अधिकारी ने पेइचिंग में बताया कि भारतीय सेवा प्रदाताओं और चीन के ग्राहकों के बीच लगभग साठ लाख अमरीकी डॉलर के समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

 

7.CBSE 10th Result 2018: इंतजार खत्म, आज छात्र इस तरह देख सकेंगे अपना परिणाम :-

16 लाख विद्यार्थियों का इंतजार मंगलवार को खत्म हो जाएगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) शाम चार बजे दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी करेगा, जिसके बाद छात्र व अभिभावक सीबीएसई की अधिकृत वेबसाइट या गूगलके जरिये परिणाम देख सकेंगे। सीबीएसई ने इस वर्ष आठ साल बाद 10वीं के छात्रों के लिए बोर्ड अनिवार्य किया था।

छात्र-छात्राएं 10वीं का परीक्षा परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या फिर cbseresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे। परिणाम के लिए सबसे पहले उपरोक्त वेबसाइट में से किसी एक पर क्लिक करें, जहां सीबीएसई का परीक्षा परिणाम का एक टैब मिलेगा। इसमेंअपना रोल नंबर डालें। इसके बाद पूरी मार्कशीट दिख जाएगी।

 

8.आइपीएल 2018 में लगे 872 में से सबसे ज्यादा इतने छक्के लगाए धौनी की टीम सीएसके ने :-

Image result for IPLआइपीएल सीजन 2018 में पूरे टूर्नामेंट के दौरान 872 छक्के लगे। टूर्नामेंट में खेलने वाली आठों टीमों के बल्लेबाजों ने मिलकर इस सीजन में इतने छक्के लगाए लेकिन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम टूर्नामेंट की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स रही।

तीसरी बार आइपीएल का खिताब जीतने वाली महेंद्र सिंह धौनी की टीम का कोई भी बल्लेबाज या गेंदबाज आइपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने या फिर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अव्वल तो नहीं रहा लेकिन छक्के लगाने में इस टीम ने बाकी की टीमों को पीछे छोड़ दिया।

 

9.प्रतिस्पर्धी रैंकिंग में  भारत को 44 वां स्थान, यूएसए शीर्ष स्थान पर: रिपोर्ट :-

Image result for USA at Top PositionMD विश्व प्रतिस्पर्धा केंद्र द्वारा क्रमशः 63 देशों में से वैश्विक प्रतिस्पर्धी रैंकिंग में भारत 44 वें स्थान स्थान पर रहा. भारत 2013 में 40 वें स्थान पर था और 2014 में 44 वें स्थान पर पहुंच गया है.

2015 में भारत की रैंक 44 थी और 2016 में यह 41वें स्थान पर 41 पहुंच गया था, 2017 में यह 45 पर आ गया, और 2018 में अब यह 44वें स्थान पर है. इसके विपरीत, चीन 2016 में 18 वीं रैंकिंग की तुलना में 2018 में 13वीं रैंक प्राप्त कर चूका है.

दुनिया में शीर्ष 5 सबसे प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्थाएं है:

  1. संयुक्त राज्य अमेरिका,
  2. हांगकांग,
  3. सिंगापुर,
  4. नीदरलैंड और
  5. स्विट्ज़रलैंड।

 

10.हेल्थकेयर एक्सेस, गुणवत्ता में भारत 145वें और आइसलैंड शीर्ष स्थान पर: लांसेट रिपोर्ट :-

लैंसेट रिपोर्ट के मुताबिक भारत 195 देशों में स्वास्थ्य देखभाल की गुणवत्ता और पहुंच के मामले में 145 वें स्थान पर है.2016 में, भारत की हेल्थकेयर पहुंच और गुणवत्ता 41.2 पर रही (1990 में 24.7 से ऊपर). भारत चीन (48), श्रीलंका (71), बांग्लादेश (133) और भूटान (134) के पीछे है.

2016 में स्वास्थ्य देखभाल पहुंच और गुणवत्ता के उच्चतम स्तर वाले शीर्ष 3 देश:

  1. आइसलैंड (97.1 अंक)
  2. नॉर्वे (96.6),
  3. नीदरलैंड्स (96.1),

निम्नतम स्कोर वाले देश:

  1. मध्य अफ़्रीकी गणराज्य (18.6),
  2. सोमालिया (19.0),
  3. गिनी-बिसाऊ(23.4),