Marshal Arjan Singh of Indian Air Force, President Ramnath Kovind and PM Modi condoled

0
179

DAILY CURRENT GK

1.अमरीका ने पेरिस जलवायु समझौते पर अपने रवैये में बदलाव की ख़बरों का खंडन किया :-

अमरीका ने इन ख़बरों का खंडन किया है कि वह पेरिस  जलवायु समझौते पर अपने रूख में नरमी ला रहा है।

अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस के प्रवक्ता लिन्डसे वाल्टर्स ने कहा कि अमरीका के रूख़ में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है और अगर अनुकूल शर्तें शामिल नहीं की गई तो वह इस समझौते से अलग हो जाएगा।

 

USA denies reports of changes in attitude on the Paris Climate Agreement :-

The US has denied the news that he is bringing softness to his attitude on the Paris Climate Agreement.

American President’s Office White House spokesman Lindsey Walters said that there has been no change in the attitude of the United States and if favorable conditions are not included, they will be separated from this agreement.

 

2.डा. महेश शर्मा ने नोएडा मेंस्वच्छता ही सेवा अभियानमें भाग लिया  :-

संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री डा. महेश शर्मा ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में भाग लिया व संस्कृति मंत्रालय एवं इसके 43 संगठनों द्वारा मनाए जा रहे चौथे ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ का शुभारम्भ किया।

स्वच्छता पखवाड़ा सभी कार्यक्षेत्रों में स्वच्छता की आवश्यकता व महत्व के बारे में जागरूकता के लिए 16 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2017 के दौरान मनाया जा रहा है। वित्त राज्य मंत्री श्री शिव प्रताप शुक्ला व नोएडा विधान सभा के सदस्य श्री पंकज सिंह इस अवसर पर उपस्थित थे।

अभी तक इस मंत्रालय ने स्वच्छता व जागरुकता के लिए कुल 505 घंटे समर्पित किए हैं व पिछले तीन स्वच्छता पखवाडों के दौरान मंत्रालय व इसके संगठनों ने 350 से अधिक कार्यक्रम/इवेंट भी आयोजित किए हैं।

 

Dr. Mahesh sharma participates in ‘Swachhta Hi Sewa Abhiyaan’ in Noida :-

Dr. Mahesh Sharma, Minister of State (I/C) for Culture and Minister of State for Environment, Forests & Climate Change today participated in the ‘Swachhta Hi Sewa Sbhiyaan’ and kick started the campaign for the 4th ‘Swachhta Pakhwada’ being observed by the Ministry of Culture (MoC) and its 43 organisations.

‘Swachhta Pakhwada’ is being observed during 16th September to 30th September, 2017 to spread awareness about the need and importance of cleanliness in all the domains.

Minister of State for Finance, Shri Shiv Pratap Shukla and Member of Legislative Asembly, Noida, Shri Pankaj Singh were present on the ocassion.

So far, this ministry has dedicated a total of 505 effort hours for cleanliness and awareness and also more than 350 activities /events were organised by the Ministry and its organizations during the earlier three Swachhata Pakhwada.

 

3.भारतीय वायुसेना के मार्शल अर्जन सिंह का निधन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया :-

अर्जन सिंह का शनिवार की शाम नई दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वे 98 वर्ष के थे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अर्जन सिंह भारतीय वायुसेना में फाइव स्टार रैंक पर पद्दोन्नत होने वाले एकमात्र अधिकारी थे।

 

Marshal Arjan Singh of Indian Air Force, President Ramnath Kovind and PM Modi condoled :-

Arjan Singh died on Saturday evening due to a heart attack in New Delhi. He was 98 years old.

Our correspondent has reported that Arjan Singh was the only officer to be promoted on the Five Star rank in the Indian Air Force.

 

4.भारतीय स्टील प्राधिकरण ने सरदार सरोवर परियोजना के लिए 80 प्रतिशत स्टील की आपूर्ति की :-

प्रधानमंत्री ने विशिष्ट सरदार सरोवर परियोजना का उद्घाटन किया। इस परियोजना के निर्माण के लिए मांग के अनुसार भारतीय स्टील प्राधिकरण लिमिटेड ने 80 प्रतिशत स्टील उपलब्ध कराया है। सर्वाधिक प्रतिष्ठित एवं महत्वपूर्ण राष्ट्रीय परियोजना में भारतीय स्टील प्राधिकरण की हिस्सेदारी रही है।

सेल ने इस उल्लेखनीय सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड की परियोजना के लिए लगभग 85 हजार टन स्टील उपलब्ध कराया है। सरदार सरोवर परियोजना विश्व में दूसरा सबसे बड़ा गुरूत्व बांध है। यह विश्व में तीसरा सबसे लंबा स्पिलवे निर्हवन क्षमता से युक्त बांध है।

सरदार सरोवर बांध गुजरात में नवाग्राम में नर्मदा नदी पर बनाया गया है। इससे 4 राज्यों गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान लाभान्वित होंगे।

 

Sail Supplies 80 Per Cent Steel for Sardar Sarovar Project :-

Steel Authority of India Limited (SAIL) has supplied 80 per cent steel required for construction of the Sardar Sarovar Project inaugurated by the Prime Minister of India, Shri Narendra Modi today.

Once again partnering in one of the most prestigious and important national projects, SAIL supplied around 85,000 tonnes of steel (TMT) for the entire Sardar Sarovar Narmada Nigam Ltd. (SSNNL) project, which comprises all the canals throughout Gujarat, which are connected to Narmada River and Dam.

Sardar Sarovar project is the second largest concrete gravity dam (by volume) and has the world’s third largest spillway discharging capacity.

The Sardar Sarovar Dam is a gravity dam built on Narmada river near Navagam, Gujarat, which will benefit four Indian states namely Gujarat, Madhya Pradesh, Maharastra and Rajasthan.

 

5.श्री संतोष कुमार गंगवार ने विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार एवं राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार प्रदान किए (वर्ष 2015 में उल्लेखनीय योगदान के लिए) :-

केन्द्री य श्रम एवं रोजगार राज्यa मंत्री (स्वrतंत्र प्रभार) श्री संतोष कुमार गंगवार ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में (वर्ष 2015 में उल्लेखनीय योगदान के लिए) विश्व्कर्मा राष्ट्री य पुरस्का र एवं राष्ट्री य सुरक्षा पुरस्कारर प्रदान किए।

50वें स्वर्ण जयंती पुरस्कार समारोह में श्री गंगवार ने 111 व्यक्तियों को पुरस्कृत किया। यह पुरस्कार उन लोगों को दिए गए हैं जहां कामगारों या कामगारों के समूहों ने कुछ ऐसे उल्लेखनीय सुझाव दिए जिसे प्रबंधन कमेटी ने लागू किया और इससे काम की गुणवत्ता, उत्पादकता में सुधार हो सका।

यह पुरस्कार औद्योगिक प्रतिष्ठानों, निर्माणाधीन स्थलों, बंदरगाहों और प्रतिष्ठानों में उल्लेखनीय सुरक्षा प्रदर्शन के लिए दिए गए।

 

Shri Santosh Kumar Gangwar gives away Vishwakarma Rashtriya Puraskar & National Safety Awards (performance year 2015) :-

The Minister of State for Labour & Employment (Independent charge), Shri Santosh Kumar Gangwar presented the Vishwakarma Rashtriya Puraskar and National Safety Awards (performance year 2015) to awardees at a function held at Vigyan Bhavan in New Delhi today.

On the 50th Golden Jubilee Award presentation Ceremony, Shri Gangwar  has given away the Vishwakarma Rashtriya Puraskar to 111 individuals in recognition of outstanding suggestions given by worker or group of workers and implemented by the management resulting in improvement in quality, productivity and working conditions such as safety, health and environmental conservation.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com