You MP from MP, resigns from the party’s Punjab chief post

0
220

DAILY CURRENT GK UPDATES BY ANUSHKA ACADEMY, UDAIPUR

 

1.फरवरी में निर्यात 4.5% बढ़कर 25.8 अरब डॉलर पहुंचा :-

Image result for फरवरी में निर्यात 4.5% बढ़कर 25.8 अरब डॉलर पहुंचाफरवरी-2018 में भारत का निर्यात 4.5 फीसदी बढ़कर 25.8 अरब डॉलर रहा। जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह 24.7 अरब डॉलर था। वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से फरवरी की अवधि के दौरान निर्यात 11 प्रतिशत बढ़कर 273 अरब डॉलर हो गया है।

 

Exports up 4.5% to $ 25.8 billion in February :-

In February-2012, India’s exports grew 4.5 percent to $ 25.8 billion. It was $ 24.7 billion during the same period last year. Commerce Secretary Rita Tevtia told reporters in New Delhi that during the April-February period of the current financial year, exports increased 11 percent to $ 273 billion.

 

2.आप सांसद भगवंत मान का पार्टी के पंजाब प्रमुख पद से इस्‍तीफा :-

Image result for resigns from the party's Punjab chief postआम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने पार्टी के पंजाब प्रमुख के पद से इस्‍तीफा देने का निर्णय लिया है। एक टवीट् में श्री मान ने कहा कि वे आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे रहे हैं, लेकिन पंजाब के एक आम आदमी के रूप में राज्‍य में सभी तरह के भ्रष्‍टाचार और ड्रग माफिया के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के ड्रग व्‍यापार में उनकी भागीदारी से संबंधित निराधार आरोपों के लिए दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्‍द केजरीवाल द्वारा उनसे माफी मांगने के एक दिन बाद श्री मान का यह फैसला आया है।

 

You MP from MP, resigns from the party’s Punjab chief post :-

Aam Aadmi Party MP Bhagwant Mann has decided to resign from the post of Punjab chief. In a twit, Mr. Mann said that he is resigning from the post of president of the Aam Aadmi Party, but as a common man of Punjab his fight against all corruption and drug mafia will continue. This decision of Mr. Mann has come a day after former Chief Minister of Punjab Bikram Singh Majithia demanded apology from Delhi Chief Minister and Aam Aadmi Party convener Arvind Kejriwal for his unfounded allegations related to his involvement in the drug trade.

 

3.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मॉरिशस और मेडागास्कर की पांच दिन यात्रा के बाद स्वदेश लौटे :-

Image result for President Ramnath Kovindराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मॉरिशस और मेडागास्कर की पांच दिन की अत्यंत सफल यात्रा के बाद स्वदेश लौट आए। पोर्ट लुई में वे मॉरिशस के स्वाधीनता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति और नागरिक सेवाओं के क्षेत्र में समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। मेडागास्कर में श्री कोविंद की मौजूदगी में रक्षा और वायु सेवाओं के क्षेत्र में समझौतों और सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए।

 

President Ramnath Kovind returns home after five days of Mauritius and Madagascar trip :-

President Ramnath Kovind returned home after a very successful five-day visit to Mauritius and Madagascar. In Port Louis, he joined Mauritius as the Chief Guest at the Independence Day celebrations. Agreements were signed between the two countries in the field of health, education, culture and civil services. In the presence of Mr Covind in Madagascar, the agreements and MoUs signed in the field of defense and air services were signed.

 

4.नेपाल क्रिकेट को पहली बार मिला वनडे दर्जा :-

Image result for Nepal Cricket got one-day spot for the first timeनेपाल को क्रिकेट विश्वकप क्वालिफायर प्लेऑफ में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मिली छह विकेट की जीत के साथ ही इतिहास में पहली बार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट(वनडे) का दर्जा भी मिल गया है। हरारे में खेले गये मैच में नेपाल ने पापुआ न्यू गिनी से मिले 115 रन के लक्ष्य का 23 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर पीछा कर लिया और छह विकेट से जीत अपने नाम की।

 

Nepal Cricket got one-day spot for the first time :-

Nepal won the sixth wicket against Papua New Guinea in the Cricket World Cup qualifiers playoff, as well as the first-ever ODI status in history. In the match played in Harare, Nepal chased down a target of 115 runs from Papua New Guinea in 23 overs to win four wickets and win by six wickets in their name.

 

5.शी चिनफिंग दोबारा चुने गए चीन के राष्ट्रपति, संविधान के प्रति निष्ठा का लिया शपथ :-

Image result for शी चिनफिंग दोबारा चुने गए चीन के राष्ट्रपतिचीन की संसद ने सर्वसम्मति से शनिवार 17 मार्च को राष्ट्रपति शी जिनपिंग को राष्ट्रपति पद का दूसरा कार्यकाल सौंप दिया। शी चिनफिंग को कम्युनिस्ट पार्टी विधायिका के द्वारा पुनर्निर्वाचित किया गया है।इसके साथ ही चीन में उप राष्ट्रपति का भी चुनाव किया गया जो अमेरिकी व्यापार खतरों से बचाने के लिए शी को मजबूती प्रदान करेंगे। हालांकि गौर करने वाली बात यहां ये थी कि सभी की आंखें इस पर थीं कि शी के विरोधी रहे वांग किशान उप राष्ट्रपति चुने गए।

 

Shi Xinfing re-elected President of China, sworn oath of allegiance to the Constitution :-

China’s parliament unanimously handed over the second term of president to President Xi Jinping on Saturday 17 March. Shi Xinfing has been re-elected by the Communist Party Legislature. Along with that Vice President was elected in China, which will strengthen Shi to save American business dangers. However, it was here that the eyes of everyone were on this that Wang Qishan, who was opposed to Shei, was elected vice president.

 

6.गोरखपुर समेत 16 जिलों के डीएम बदले, पांच मण्डलायुक्त के भी तबादले :-

Image result for BJPलखनऊ। गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीटों के उपचुनाव में भाजपा की हार और सरकार की किरकिरी के बाद शासन ने शुक्रवार देर रात 37 आइएएस अफसरों के तबादले कर दिये। इन तबादलों के जरिये पांच मंडलों में नए आयुक्त और 16 जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किये गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र रहे गोरखपुर में मतगणना के दौरान कथित धांधली को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर आये जिलाधिकारी राजीव रौतेला को देवीपाटन मंडल का आयुक्त बनाया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद प्रतीक्षारत वरिष्ठ आइएएस अफसर राजीव कपूर को अध्यक्ष पिकप के पद पर तैनाती दी गई हैै। इन्वेस्टर्स समिट के परिप्रेक्ष्य में उद्योग विभाग में भी बड़े बदलाव हुए हैं। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त डॉ.अनूप चंद्र पांडेय को औद्योगिक विकास व एनआरआइ विभागों के अपर मुख्य सचिव का दायित्व सौंपा गया है।

 

DM of 16 districts, including Gorakhpur, changed the transfer of five congregations :-

Lucknow. Following the defeat of BJP in the bye-election of Gorakhpur and Phulpur Parliamentary seats and the government’s crackdown, the government transferred 37 IAS officers late on Friday night. Through these transfers new commissioners have been deployed in five divisions and new district officials have been deployed in 16 districts. District Magistrate Rajiv Rawaila, who came to the notice of opposition parties for alleged rigging during the counting of votes in Gorakhpur in the parliamentary constituency of Chief Minister Yogi Adityanath, has been made the Commissioner of Divipatan Division. After returning from central deputation, senior IAS officer Rajeev Kapoor, who is waiting for the post of President Pickup, has been deployed. In the perspective of Investors Summit, there have been major changes in the industry department. Dr. Anup Chandra Pandey, Commissioner, Establishment and Industrial Development has been given the responsibility of Additional Chief Secretary of Industrial Development and NRI Departments.

 

VISIT US, FOR DAILY UPDATES –

www.anushkaacademy.com

www.gkindiatoday.com