Non-bailable warrant issued against Narendra Modi and Mehul Choksi for diamond scam: PNB 12,700 crores scam

0
209

DAILY CURRENT GK UPDATES BY ANUSHKA ACADEMY, UDAIPUR

 

1.अमेरिकी प्रशासन ने एच वन बी  वीज़ा धारकों के जीवनसाथी को काम करने की अनुमति वाले वीज़ा को खत्मक करने का फैसला जून तक टाला :-

अमेरिकी प्रशासन ने एच 4 वीज़ा धारकों को काम करने की अनुमति समाप्तन करने का फैसला जून तक टाल दिया है। इससे पहले यह तिथि फरवरी 2018 थी। एच4 वीज़ा ओबामा  प्रशासन के दौरान 2015 में उनको मिला है, जो एच1-बी धारकों के पति या पत्नीे हैं। इस फैसले से अधिकतर भारतीय और चीनी महिलाओं को लाभ पहुंचेगा।

होमलैंड सुरक्षा विभाग ने 28 फरवरी को अदालत में दाखिल किए गए एक बयान में कहा है कि वह एच4 वीज़ा धारकों को काम की अनुमति समाप्त करने के निर्णय के आर्थिक प्रभाव की समीक्षा कर रहा है और उसने यह अनुमति समाप्त करने का निर्णय जून तक स्थगित कर दिया है। परंतु, उसने कहा कि एच4 वीज़ा नियम में परिवर्तन करने संबंधी प्रस्तावित नोटिस में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

 

The US administration has decided to end the visa allowing the spouse of H-1B visa holders to work :-

US Administration H 4 decided to no longer allow work visa holders is postponed to June. Earlier this date was February 2018 . H- 4 visa Obama during the administration in 2015 got them , which H 1 to spouse B holders. This decision will benefit most Indian and Chinese women.

In a statement filed on February 28, the Department of Homeland Security said in a statement that it is reviewing the financial impact of the decision to terminate the permission for H4 visa holders and that the decision to terminate this permission was postponed until June. Have given. However, he said that no change has been made in the proposed notice to make changes in the H4 visa rule.

 

2.आईएनएक्स मीडिया रिश्वत मामले में पीटर और इंद्राणी मुखर्जी के साथ सामना कराने के लिए सीबीआई कार्ति चिदम्बरम को मुम्बई लेकर गयी :-

आईएनएक्स मीडिया रिश्वत मामले में गिरफ्तार कार्ति चिदम्बरम को मुंबई की बाइकुला जेल ले जाया गया है। सीबीआई की एक अदालत ने कार्ति चिदम्बरम को बृहस्पतिवार को पांच दिन की सी बी आई हिरासत में भेजा था। इन्द्राणी मुखर्जी ने एक मजिस्ट्रेट को बताया था कि वह कार्ति से दिल्ली के एक होटल में मिली थी जहां कार्ति ने विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड की मंजूरी के लिए दस लाख डॉलर की रिश्वत की मांग की थी। कार्ति ने कथित तौर पर 2007 में एस आई पी बी मंजूरी मिलने में मुंबई की आई एन एक्स मीडिया से तीन दशमलव पांच करोड़ रूपये प्राप्त किए। जब आई एन एक्स मीडिया पीटर और इंद्राणी मुखर्जी द्वारा चलाया जाता था। अब यह 9 एक्स मीडिया के रूप में जाना जाता है।

 

CBI takes Karti Chidambaram to Mumbai in connection with Peter and Indrani Mukherjee in the INX media bribe case :-

Karti Chidambaram, arrested in the INX media bribe case, has been taken to the Bikula jail in Mumbai. A CBI court sent Karti Chidambaram to the custody of a five-day CBI inspector on Thursday. Inderani Mukherjee told a magistrate that she met Karti at a Delhi hotel where Karti had demanded a bribe of one million dollars for the approval of the Foreign Investment Promotion Board. Karti allegedly received three crore five crore rupees from the INN Media of Mumbai in the SIPB approval in 2007. When IEN Media was run by Peter and Indrani Mukherjee. Now it is known as 9x media.

 

3.पीएनबी के 12,700 करोड़ रूपये के घोटाला मामले में हीरा करोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी :-

पंजाब नेशनल बैंक के 12 हजार सात सौ करोड़ रूपये के घोटाला मामले में मुंबई की एक विशेष अदालत ने हीरा करोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ शनिवार को गैर जमानती वॉरंट जारी किया। अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय की अपील पर दोनों आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारेंट जारी किया है।

 

Non-bailable warrant issued against Narendra Modi and Mehul Choksi for diamond scam: PNB 12,700 crores scam :-

A special court in Mumbai issued a non-bailable warrant against Hiraba Karbari Nirav Modi and Mehul Choksi on Saturday in connection with the Punjab National Bank scam involving a Rs 12 thousand seven hundred crore rupee scam. The court has issued non-bailable warrants against the two accused on the appeal of the Enforcement Directorate.

 

4.मैक्सिको में विश्व कप निशानेबाजी की 10 मीटर एयर-पिस्टल स्पर्धा में भारत के शहज़र रिज़वी ने स्वर्ण और जीतू राय ने कांस्य पदक जीता :-

मैक्सिको के ग्वादलजारा में विश्वकप निशानेबाजी में शनिवार को दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत के शहज़र रिज़वी ने स्वर्ण और जीतू राय ने कांस्य पदक अपने नाम किया। शहज़र  242 दशमलव तीन अंक हासिल कर पहले स्थान पर रहे।

 

In the 10-meter air-pistol event of World Cup shooting in Mexico, India’s Shahzar Rizvi won gold and Jitu Rai won the bronze medal :-

In the World Cup shootout in Guadalajara, Mexico, Shahjahan Rizvi of India won the bronze medal in the 10m Air Pistol event on Saturday. Shahzar remained in the first place after securing 242 decimal three points.

 

5.डेफएक्सपो 2018 प्रदर्शनी -प्रदर्शित कर रही है भारत: एक उभरता रक्षा विनिर्माण हब‘ :-

डेफएक्सपो 2018 प्रदर्शनी पहली बार विश्व के सामने भारत की रक्षा विनिर्माण क्षमताओं को प्रदर्शित करेगी। यह प्रदर्शनी के टेग लाइन में परिलक्षित है जो भारत: एक उभरता रक्षा विनिर्माण हबहै। डेफएक्सपो 2018 प्रदर्शनी भारत की सभी तीन सेनाओं -थल सेना, नौसेना एवं वायु सेना की कई रक्षा प्रणालियों एवं कंपोनेंट के एक रक्षा निर्यातक देश के रूप में ब्रांडिंग करेगी। यह प्रदर्शनी जहां भारत की उल्लेखनीय सार्वजनिक क्षेत्र की ताकतों को प्रदर्शित करेगी, वहीं यह भारत के बढ़ते निजी क्षेत्र उद्योग को भी सामने लाएगी तथा कंपोनेंट एवं सब-सिस्टम्स के लिए एमएसएमई आधार को विस्तारित करेगी।

 

DEFXPO 2018 Exhibition – Displaying ‘India: An Emerging Defense Manufacturing Hub’ :-

The DEFXPO 2018 exhibition will show India’s defense manufacturing capabilities for the first time in front of the world. It is reflected in the tagline of the exhibition which is ‘India: an emerging defense manufacturing hub’. The DEFXPO 2018 exhibition will be branding as one of the defense exporters nation of all the three armies of the Army, Navy and Air Force of several Defense Systems and Components. While this exhibition will showcase the remarkable public sector forces of India, it will also bring India’s growing private sector industry and expand the MSME base for components and sub-systems.

 

6.भारत पहली बार दुनिया को दिखाएगा अपनी रक्षा उत्पादन क्षमता :-

नई दिल्ली। आगामी रक्षा प्रदर्शनी (डिफेंस एक्सपो) में पहली बार भारत दुनिया के समक्ष अपनी रक्षा उत्पादन क्षमता और सैन्य उपकरणों का बड़ा निर्यातक बनने की अपनी साम‌र्थ्य प्रदर्शित करेगा। चेन्नई में 11 से 14 अप्रैल तक आयोजित होने वाले इस एक्सपो में हिस्सा लेने के लिए करीब 50 देश अपनी मंजूरी दे चुके हैं। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि भारत इस डिफेंस एक्सपो में देश में विकसित हेलीकॉप्टरों, विमानों, मिसाइलों और रॉकेटों का प्रदर्शन करने के अलावा पनडुब्बी, फ्रिगेट्स, कॉर्वेट्स और अन्य जहाजों के निर्माण की क्षमताओं को भी प्रदर्शित करेगा। मालूम हो कि भारत रक्षा उपकरणों के बड़े आयातकों में से एक है और सरकार विदेशी खरीद पर निर्भरता कम करने के लिए घरेलू रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है।

 

India will showcase its defense production capacity for the first time :-

New Delhi . For the first time in the upcoming Defense Exhibition (Defense Expo), India will demonstrate its ability to become a major exporter of defense production capacity and military equipment to the world. Nearly 50 countries have approved their participation in this Expo in Chennai from April 11-14. Officials of the Ministry of Defense said that besides displaying developed helicopters, planes, missiles and rockets in the country, India will also showcase the capabilities of building submarines, frigates, Corvettes and other ships in this defensive expo. It is known that India is one of the big importers of defense equipment and the government is trying to promote the domestic defense industry to reduce reliance on overseas purchases.

 

7.मेघालय में भी राजग सरकार, अगले CM होंगे कॉनराड संगमा; कल लेंगे शपथ :-

मेघालय में 21 सीटें जीतकर भी कांग्रेस सत्ता से दूर रह गई और महज दो विधायकों के साथ भाजपा सरकार में शामिल होने जा रही है। एनपीपी अध्यक्ष कॉनराड संगमा ने 34 विधायकों के समर्थन का दावा करते हुए राज्यपाल गंगा प्रसाद के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। मेघालय के मतदाताओं ने किसी एक पार्टी को सरकार बनाने के लिए जनादेश नहीं दिया है। कांग्रेस को जहां सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं, वहीं भाजपा की सहयोगी पार्टी एनपीपी 19 सीटों के साथ विधानसभा में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। एनपीपी मणिपुर और केंद्र सरकार में भी भाजपा की सहयोगी पार्टी है। और यूडीपी राजग के पूर्वोत्तर के गठबंधन नेडा का हिस्सा है।

 

NDA Government in Meghalaya; Conrad Sangma to be next CM; Will take oath tomorrow :-

Even after winning 21 seats in Meghalaya, the Congress was away from power and is going to join the BJP government with just two MLAs. NPP president Conrad Sangma has claimed the support of 34 legislators, while giving a claim to form the government in front of Governor Ganga Prasad. The voters of Meghalaya have not given any mandate to any party to form the government. While the Congress has got the highest seats, the BJP’s alliance partner NPP has emerged as the second largest party in the Assembly with 19 seats. NPP is also a BJP ally in Manipur and central government. And UDP is part of NDA’s NDA alliance.