PF खाताधारकों के लिए अच्छी खबर, अगले महीने बड़ा ऐलान कर सकती है सरकार

0
72

राष्ट्रीय न्यूज़:

1.PF खाताधारकों के लिए अच्छी खबर, अगले महीने बड़ा ऐलान कर सकती है सरकार:-लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार नौकरीपेशा लोगों को खुश करने के लिए एक बड़ा ऐलान कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र की मोदी सरकार फरवरी में EPFO की ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो संगठित क्षेत्र में काम करने वाले लगभग छह करोड़ कर्मचारियों को इसका सीधा फायदा होगा। बता दें कि, इस साल देश का लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई के महीने में प्रस्तावित हैं।

कहा जा रहा है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) पर मिलने वाले 8.55 फीसद ब्‍याज में बढ़ोतरी कर सकता है। हाल ही में हुए इपीएफओ के सालाना इंटरनल रिव्यू में ब्याज दरों को बढ़ाए जाने के संबंध में चर्चा हुई। चर्चा के बाद यह लगभग तय हो गया है कि इपीएफओ की ब्‍याज दरों में इजाफा किया जाएगा। इसके बाद पिछले दिनों भी अधिकारियों ने इस बात की संभावना जताई थी कि इपीएफ की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जाएगी।

इपीएफओ ऐसा सॉफ्टवेयर बनवा रहा है जो पीएफ खाते में नकदी वाले और इटीएफ वाले हिस्से को अलग-अलग दिखाएगा। यदि खाते में नकद और इटीएफ निवेश अलग-अलग दिखने लगेंगे तो इपीएफओ का अगला बड़ा कदम अंशधारकों को शेयर में निवेश बढ़ाने या घटाने का विकल्प देने का होगा।

इपीएफओ के शीर्ष निकाय सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने साल की शुरुआत में संगठन से अंशधारकों को शेयरों में निवेश घटाने-बढ़ाने का विकल्प मुहैया कराने की संभावना तलाशने को कहा था। पिछले दो सालों से पीएफ ब्याज दर घट रही है। साल 2018 में पीपीएफ और एनएससी से मिलने वाले औसत रिटर्न की अगर बात करें तो यह लगभग 7.7 फीसद रहा है। वहीं, इपीएफ में जमा रकम पर 8.55 फीसद ब्‍याज मिला है।

2.प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुजरात में सूरत हवाई अड्डे टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी:-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी बुधवार को एक दिन के गुजरात दौरे पर हैं। उन्‍होंने सूरत में पहले हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन के विस्‍तार के लिए आधारशिला रखी।

प्रधानमंत्री आज बाद में दांडी में राष्‍ट्रीय नमक सत्‍याग्रह स्‍मारक राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे।

“मुख्‍य कार्यक्रम दांडी में होगा। जहां महात्‍मा गांधी के निर्वाण दिन पर राष्‍ट्रीय नमक सत्‍याग्रह राष्‍ट्र को समर्पित किया जायेगा। 110 करोड़ रूपये के खर्च से बने इस स्‍मारक में दांडी मार्च में शामिल पदयात्रियों की 81 सिलिकॉन कांस्‍य मूर्तियां बनाई गई हैं। जिसमें महात्‍मा गांधी की मूर्ति भी शामिल है। इस स्‍मारक में 24 सिलिकॉन-कांस्‍य के भीत चित्र भी हैं। जो दांडी यात्रा के इतिहास को बयान करता है।”

 

बाज़ार न्यूज़:

3.भारतीय रिजर्व बैंक तरलता बढ़ाने के लिए आर्थिक प्रणाली में सरकारी प्रतिभूतियों के जरिए तीन खरब 75 अरब रुपए डालेगा:-भारतीय रिजर्व बैंक ने काह है कि वह तरलता बढ़ाने के लिए आर्थिक प्रणाली में फरवरी में सरकारी प्रतिभूतियों के जरिए तीन खरब 75 अरब रुपए डालेगा। रिजर्व बैंक तरलता की स्थिति और जरूरतों की निगरानी कर रहा है। मंगलवार को मुंबई में जारी रिजर्व बैंक की विज्ञप्ति में कहा गया हौ कि खुले बाजार प्रणाली के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद की जाएगी। इसके लिए फरवरी के दूसरे, तीसरे और चौथे सप्ताह में तीन नीलामी होंगी।

4.Budget 2019: बजट सत्र की शुरुआत आज से, अंतरिम बजट पेश होने से पहले जान लें ये 5 बातें:-मोदी सरकार 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेगी। यह वर्तमान सरकार का आखिरी बजट भी होगा। अंतरिम बजट सरकार के खर्चों की एक रिपोर्ट होती है। यह सरकार की प्राप्तियों और खर्चों का ब्यौरा होता है, हालांकि इस बजट में किसी पॉलिसी का प्रस्ताव नहीं दिया जाता है।

1 फरवरी को पेश होने वाले बजट से पहले आपको ये पांच बातें जाननी चाहिए:

  • वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले बजट विभाग के अधिकारियों की ओर से बजट तैयार किया जाता है, जिसमें अन्य मंत्रालयों से सलाह ली जाती है। इसमें बजट भाषण, वार्षिक वित्तीय विवरण, फाइनेंस बिल,डिमांड फॉर ग्रांट और माइक्रोइकोनॉमिक्स फ्रेमवर्क शामिल होता है।
  • अंतरिम बजट आम तौर पर तब पेश किया जाता है जब सरकार के कार्यकाल को कुछ ही महीने बचे होते हैं और सरकार को तब तक के कामकाज को चलाने के लिए फंड की जरूरत होती है। अंतरिम बजट के बाद नई सरकार की ओर से पूर्ण बजट पेश किया जाता है।
  • वर्ष 1999 तक पहले बजट 28 या 29 फरवरी को शाम को पांच बजे पेश किया जाता था। हालांकि वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने इसके समय को शाम 5 बजे से बदलकर सुबह 11 बजे कर दिया। तब से बजट सुबह 11 बजे ही पेश होता है। वहीं वर्ष 2016 में अरुण जेटली ने रेल और आम बजट को एक कर दिया।
  • बजट पहले फरवरी के आखिरी कार्यकारी दिवस पर पेश किया जाता था, हालांकि मोदी सरकार ने इस परंपरा को बदल दिया। अब बजट फरवरी के पहले कार्यकारी दिवस पर पेश किया जाने लगा है। बजट सत्र की शुरुआत आज से (31 जनवरी) हो गई है और लोकसभा एवं राज्यसभा में ये सत्र 13 फरवरी तक चलेगा।
  • संवैधानिक रूप से, निवर्तमान सरकार को टैक्स में बदलाव करने और अंतरिम बजट में नई नीतियों की घोषणा करने की अनुमति है, लेकिन आजादी के बाद से अब तक 12 बार अंतरिम बजट पेश किया जा चुका है और इनमें मौजूदा सरकारों ने किसी बड़े बदलाव या घोषणा से परहेज ही किया है। ऐसा इसलिए ताकि आगामी सरकार बिना किसी बोझ के पूर्ण बजट पेश कर पाए।

5. 1फरवरी को पीयूष गोयल पेश करेंगे अंतरिम बजट, जान लीजिए अंतरिम बजट और वोट ऑन अकाउंट में अंतर:-

1 फरवरी 2019 को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अंतरिम बजट पेश करेंगे। वित्त मंत्री अरुण जेटली का स्वास्थ्य बेहतर न होने के कारण पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो जाएगा जो कि 13 फरवरी तक चलेगा।

वोट ऑन अकाउंट और आम बजट में अंतर: आम बजट एक पूरे वित्त वर्ष के लिए पेश किया जाता है जबकि अंतरिम बजट कुछ ही महीनों के लिए पेश किया जाता है। अंतरिम बजट के कुछ महीनों बाद नई सरकार की ओर से उसी वर्ष पूर्ण बजट भी पेश किया जाता है।

अंतरिम बजट (Interim Budget): लोकतांत्रिक देशों में चुनावी साल के दौरान सरकारें फुल बजट न पेश कर अंतरिम बजट पेश करती हैं। दरअसल यह बजट चुनावी वर्ष में नई सरकार के गठन तक खर्चों का इंतजाम करने की औपचारिकता होती है। इस बजट में ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया जाता है, जो नीतिगत और जिसे पूरा करने के लिए संसद की मंजूरी लेनी पड़े या फिर कानून में बदलाव की जरूरत हो। इस बजट में डायरेक्ट टैक्स में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाता, हालांकि सरकारें इंपोर्ट, एक्साइज या सर्विस टैक्स में राहत दे देती हैं। आम तौर पर हर सरकार की अपनी राजकोषीय योजनाएं होती हैं और वह उसी के मुताबिक धन का आवंटन करती हैं।

अंतरिम बजट और वोट ऑन अकाउंट में अंतर: अंतरिम बजट और वोट ऑन अकाउंट में भी थोड़ा अंतर होता है। दोनों ही कुछ ही महीनों के लिए होते हैं। हालांकि दोनों के पेश करने के तरीके में अंतर होता है। अंतरिम बजट में केंद्र सरकार खर्च के अलावा राजस्व का भी ब्यौरा देती है, जबकि लेखानुदान में सिर्फ खर्च के लिए संसद से मंजूरी मांगती है।

 

खेल न्यूज़:

6.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परीषद ने ऑस्ट्रेलिया में ट्वेन्टी-ट्वेन्टी क्रिकेट विश्वकप-2020 कार्यक्रम की घोषणा की:-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परीषद ने ऑस्ट्रेलिया में ट्वेन्टी-ट्वेन्टी क्रिकेट विश्वकप-2020 कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। पहली बार पुरुष और महिला टूर्नामेंट एक ही वर्ष और क ही देश में खेले जाएंगे। महिला ट्वेन्टी-ट्वेन्टी विश्व कप क्रिकेट 21 फरवरी से शुरू होगा और 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर संपन्न होगा।

पुरिषों की प्रतियोगिता 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक चलेगी।