PM और CM के तौर पर नरेंद्र मोदी का 20वां वर्ष, बधाइयों पर बोले- देशहित और गरीबों का कल्याण ही मेरे लिए सर्वोपरि

0
53

1. PM और CM के तौर पर नरेंद्र मोदी का 20वां वर्ष, बधाइयों पर बोले- देशहित और गरीबों का कल्याण ही मेरे लिए सर्वोपरि:- गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री के पद तक लगातार 19 साल चुनी हुई सरकारों का नेतृत्व करते हुए 20वें साल में प्रवेश करने पर बुधवार को भाजपा नेताओं समेत तमाम हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और उनके नेतृत्व की सराहना की। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों का आभार जताते हुए कहा कि वह देशवासियों को एक बार फिर से यकीन दिलाते हैं कि देशहित और गरीबों का कल्याण उनके लिए सर्वोपरि है।

2. Travel Ban: अब जापान जा सकेंगे इन 12 देशों के लोग, अगले माह से हटेगा प्रतिबंध:-  जापान ने अगले माह से चीन समेत 12 देशों के लिए अपनी सीमा को खोलने का फैसला किया है। महामारी कोविड-19 के मद्देनजर दुनिया भर में मार्च से ही यात्रा प्रतिबंध (travel ban) लागू कर दिया गया था।   स्थानीय न्यूजपेपर यामीउरी (Yomiuri) ने इसकी जानकारी गुरुवार को दी। चीन के अलावा 11 देशों में ताइवान (Taiwan) ऑस्ट्रेलिया (Australia) न्यूजीलैंड (New Zealand) सिंगापुर (Singapore) दक्षिण कोरिया (South Korea) , वियतनाम (Vietnam) और मलेशिया (Malaysia) हैं। जापान की सरकार की ओर से फिलहाल 159 देशों के प्रवेश पर प्रतिबंध है।

3. पीएम मोदी से 11 को ‘मन की बात’ करेंगे घरौनी के लाभार्थी:-  खेतों की खतौनी की तरह घर की घरौनी बनाने का काम जिले की सदर तहसील के 11 गांवों में चल रहा है। प्रथम चरण में पांच गांवों की घरौनी बनकर तैयार हो गई हैं। इनका वितरण भी हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 11 अक्टूबर को घरौनी के तीन लाभार्थी अपने मन की बात करेंगे। प्रधानमंत्री से बातचीत के बावत लाभार्थियों को तहसील के अधिकारी व कर्मचारी तैयारी करवा रहे हैं।

4. Coronavirus : सुप्रीम कोर्ट ने कहा, डिसइन्फेक्टेंट टनल पर 10 दिन में हलफनामा दे केंद्र:- कोरोना की रोकथाम के लिए डिसइन्फेक्टेंट टनल (रोगाणुनाशक सुरंगो) लगाने, उनके उत्पादन और प्रचार पर रोक लगाने के लिए दायर याचिका पर अतिरिक्त हलफनामा दाखिल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दस दिन का समय दिया है।जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस आर. सुभाष रेड्डी और जस्टिस एमआर शाह की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्र को दस दिन की मोहलत देते हुए मामले की सुनवाई अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक के लिए टाल दी। इससे पूर्व पीठ के समक्ष केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अतिरिक्त दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कोर्ट से समय मांगा था।

5. MS Dhoni ने CSK की हार की वजह बताई, दिनेश कार्तिक को नहीं हरा पाए माही:- CSK vs KKR IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स जब आइपीएल 2020 के 21वें मैच में केकेआर के खिलाफ मैदान पर उतरी तब उम्मीद ये की जा रही थी कि शायद दिनेश कार्तिक को निराश होना पड़ेगा, लेकिन यहां पासा पलट गया और निराश एमएस की टीम को होना पड़ा। सीएसके का इस लीग में ये छठा मुकाबला था, जिसमें उसे हार मिली और अब तक इस टीम ने चार मुकाबले गंवा दिए। अब केकेआर के खिलाफ एमएस धौनी की टीम को क्यों हार मिली इसके पीछे की उन्होंने वजह बताई।

6. Happy Indian Air Force Day 2020: इस दिन से जुड़ी जानकारी और शुभकामनाएं ऐसे करें प्रियजनों के साथ साझा:- हर एक देश की सुरक्षा में वहां की सेना का रोल सबसे खास होता है। लेकिन वायुसेना को हर जगह इसलिए ज्यादा तवज्जो दिया जाता है क्योंकि वायुसेना न सिर्फ आसमान से दुश्‍मनों पर नजर रखने में बल्कि वहीं से उन पर वार करने में भी सक्षम होता है। भारत में एयरफोर्स को आधिकारिक तौर पर 8 अक्टूबर 1932 को स्थापित किया गया था। तब न ही भारत आजाद हुआ था और न ही उसका विभाजन हुआ था। भारतीय वायु सेना भारतीय सशस्त्र बलों की अन्य शाखाओं के साथ-साथ आपदा राहत कार्यों में प्रभावित क्षेत्रों सामग्री गिराने, खोज एवं बचाव अभियानों, आपदा क्षेत्रों में सहायता प्रदान करता है | अन्य देशों के साथ युद्ध में भी भारतीय वायुसेना का योगदान रहता है | आज़ादी से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था।

7. भारत एक दिन में 4 करोड़ से ज्यादा रियल टाइम लेनदेन करने वाला दुनिया का शीर्ष देश: रिपोर्ट:- कोरोना काल में भारत रोजाना रियल टाइम में 4 करोड़ से ज्यादा वित्तीय लेनदेन के साथ दुनिया का सबसे शीर्ष देश बन गया है। यह पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने से अधिक है। एक अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट में यह बात कही गई है।FIS की नई रिपोर्ट में कहा गया है ​​कि COVID-19 महामारी से भारत में रोज रियलटाइम लेनदेन 1 करोड़ हो गया है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने से अधिक है। FIS वैश्विक स्तर पर व्यापारियों, बैंकों और पूंजी बाजार फर्मों के लिए प्रौद्योगिकी समाधान का काम करती है।

8. MSME के कर्ज पर ब्याज सहायता को मार्च 2021 तक बढ़ाया गया:- सहकारी बैंकों की ओर से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को दिये गये कर्ज पर दो फीसद की दर से दी जाने वाली ब्याज सहायता को 31 मार्च 2021 तक के लिये बढ़ा दिया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को यह जानकारी दी। इसके अलावा योजना की शर्तों में भी बदलाव किया गया है।सरकार ने MSME के लिये ब्याज सहायता योजना की घोषणा नवंबर 2018 में की थी। इसके तहत अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों को 2018- 19 और 2019- 20 दो वित्त वर्ष के दौरान MSME कर्ज पर ब्याज सहायता की घोषणा की गई थी। इस योजना को वित्त वर्ष 2020- 21 के लिये भी बढ़ा दिया गया है। सहकारी बैंकों को भी 3 मार्च 2020 से योजना के तहत कर्ज देने वाले पात्र संस्थानों में शामिल कर लिया गया है।