PM मोदी का अभियान ला रहा रंग, स्वच्छता के लिए गांव गोद लेंगे IIT-दिल्ली के एलुमनाई

0
156

1.सात सरकारी कॉलोनियों के पुनर्विकास से लगभग तीन गुणा हरित क्षेत्र कवरेज बढ़ेगा :-

नगर के पुनर्विकास से मौजूदा हरित क्षेत्र से तीन गुणा अधिक हरित क्षेत्र कवरेज बढ़ेगा और 1:10 के हिसाब से पूरक रूप में पेड़ लगाए जाएंगे, जिससे पेड़ कवरेज क्षेत्र में वृद्धि होगी। इन सात कॉलोनियों का पुनर्विकास पर्यावरण मानकों का पालन करते हुए तथा हरित भवन की अवधारणा के अनुरूप किया जा रहा है और इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि अधिक से अधिक संख्या में मौजूदा पेड़ बने रहें।

मीडिया में इन सात सरकारी कॉलोनियों के पुनर्विकास के संदर्भ में पेड़ों को गिराने की कुछ गलत खबरें आई हैं। ऐसी खबरें तथ्यात्मक रूप से गलत हैं और इनमें पेड़ों की संख्या बढ़ाने के लिए पूरक कार्य के रूप में पेड़ लगाये जाने के प्रयासों तथा पुनर्विकसित की जा रही कॉलोनियों में हरित क्षेत्र बढ़ाने के प्रयासों को नजरअंदाज किया गया है।

 

2.भारत और तजाकिस्तान सतत जल विकास के लिये आपसी सहयोग पर सहमत :-

भारत और तजाकिस्तान ने द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति के लिए प्रतिबद्धता की पुनःपुष्टि की और आर्थिक सहयोग को बढ़ाने में, विशेषतः सतत जल विकास पर सहमति दी।

केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और पोत परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने केन्द्रीय एशिया गणराज्य के दो दिवसीय दौरे के दौरान दुशांबे में तजाकिस्तान के विदेश मंत्री श्री सिरोजीदीन मुहरीदीन के साथ विस्तार पूर्वक बातचीत की।

 

3.प्रधानमंत्री वाणिज्‍य भवन की आधारशिला रखेंगे :-

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 22 जून, 2018 को भारत सरकार के वाणिज्‍य विभाग के लिए एक नये कार्यालय परिसर ‘वाणिज्‍य भवन’ की आधारशिला रखेंगे। इंडिया गेट के निकट स्थित यह प्रस्‍तावित भवन अकबर और मान सिंह रोड के चौराहे (जंक्‍शन) पर उस 4.33 एकड़ भूमि पर निर्मित किया जा रहा है, जो पूर्ववर्ती आपूर्ति एवं निपटान महानिदेशालय (डीजीएसएंडडी) के स्‍वामित्‍व में थी।

सेन्‍ट्रल विज्‍टा के मानकों के अनुरूप इस भवन का क्षेत्रफल 19233.745 वर्ग मीटर है। इसमें लगभग 1000 अधिकारी एवं कर्मचारी समायोजित किये जाएंगे। सेन्‍ट्रल विज्‍टा ढांचे को बरकरार रखते हुए वाणिज्‍य भवन में आधुनिक प्रौद्योगिकी से युक्‍त सारी सुविधाएं होंगी। यह अत्‍याधुनिक‍ सुविधाओं जैसे कि स्‍मार्ट एक्‍सेस कन्‍ट्रोल, केन्‍द्रीकृत एयर कंडीशनिंग, वीडियो कांफ्रेंसिंग एवं पूरी तरह नेटवर्क प्रणालियों से युक्‍त एक पेपरलेस कार्यालय होगा। यह भवन सभी आवश्‍यक प्रमाणन से युक्‍त एक हरित भवन होगा।

 

4.ट्रंप ने दिया मैक्सिको सीमा पर रोके गए प्रवासी परिवारों को एक साथ रखने का आदेश :-

अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने देश की मेक्सिको सीमा पर रखे गए प्रवासी परिवारों को एक साथ रहने की अनुमति देने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिये हैं। श्री ट्रम्प ने बिना दस्तावेज के अमरीका में दाखिल होने वाले अभिभावकों और बच्चों को अलग-अलग रखने की नीति में बदलाव करते हुए यह निर्णय किया है। उन्होंने यह कदम रिपब्लिकन, डेमोक्रेट्स सदस्यों और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के भारी दबाव को देखते हुए उठाया है।

 

5.पूर्व आईपीएस अधिकारी विजय कुमार बने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार :-

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने सुरक्षा उपायों की समीक्षा की और सीआरपीएफ के पूर्व महानिदेशक एवं उग्रवाद विरोधी अभियानों के विशेषज्ञ माने जाने वाले विजय कुमार को अपना एक सलाहकार नियुक्त किया। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार छत्तीसगढ़ कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम को बीबी व्यास की जगह मुख्य सचिव नियुक्त किया गया। श्री व्यास और पूर्व आईपीएस अधिकारी विजय कुमार (65) को राज्यपाल का सलाहकार नियुक्त किया गया है। श्री कुमार जंगल में उग्रवाद निरोधक अभियान चलाने में माहिर माने जाते हैं। जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दोनों सलाहकारों के नाम पर मंजूरी दी। तमिलनाडु कैडर के 1975 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे श्री कुमार 1998-2001 में बीएसएफ के महानिरीक्षक (आईजी) के तौर पर कश्मीर घाटी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उस वक्त बीएसएफ घाटी में आतंकवाद निरोधक अभियानों में काफी सक्रिय था। श्री कुमार की अगुवाई वाली एसटीएफ ने ही कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन को अक्तूबर 2004 में तमिलनाडु में हुई एक मुठभेड़ में मार गिराया था। बाद में श्री कुमार को दुनिया के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ का महानिदेशक बनाया गया था। साल 2010 में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 75 जवानों के शहीद होने के बाद उनको इस बल का डीजी बनाया गया था।

 

6.केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया 60 वर्षीय गोविंदी बाई के जज्बे को सलाम :-

गोविंदी बाई की मेहनत और लगन को अब राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिल रही है। केंद्र सरकार ने ‘ट्रांसफार्मिंग इंडिया के 48 महीने’ के नाम से एक वीडियो तैयार किया है। इसमें गोविंदी बाई की पूरी कहानी बताई गई है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी गोविंदी बाई के जज्बे को सलाम किया है। वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के एक छोटे से शहर धमतरी की रहने वाली 60 वर्षीय गोविंदी बाई इस उम्र में कम्प्यूटर साक्षर बन दूसरों को प्रेरित कर रहीं हैं। कठिन परिस्थितियों में भी आधुनिक तकनीक को सीखने के प्रति गोविंदी बाई की ललक ने आज उन्हें ‘स्टार’ और सरकार का ‘चेहरा’ बना दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के 48 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर किए जा रहे प्रचार में गोविंदी बाई भी दिखाई दे रही हैं। कक्षा पांच तक पढ़ीं गोविंदी बाई ने उम्र के बंधन को तोड़ते हुए खुद को कम्प्यूटर साक्षर बनाया।

 

7.गांजे के इस्तेमाल को वैध करने वाला विश्व का दूसरा देश बना कनाडा :-

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का कहना है कि देश में 17 अक्टूबर से गांजे का इस्तेमाल वैध होगा। उन्होंने कहा कि इस कदम से संगठित अपराध कम होगा और देश के युवा सुरक्षित रहेंगे। कनाडा की संसद ने गांजे को वैधता प्रदान करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है। कानून लागू होने के बाद कनाडा गांजा के इस्तेमाल को कानूनी रूप देने वाला दुनिया का दूसरा देश बन जाएगा। श्री ट्रूडो का कहना है कि प्रांतीय और टेरिटोरियल सरकारों को खुदरा विक्रय की तैयारी करने का समय चाहिए। उन्होंने कहा, हमें आशा है कि 17 अक्टूबर से गांजा खुदरा बाजार में उपलब्ध होगा। इससे पहले साल 2013 में उरुग्वे ने अपने बाजारों में गांजे की बिक्री को वैध किया था।

 

8.छोटे शहरों से भी ‘उड़ान’ भरेंगी फ्लाइट्स, बनेंगे 31 हेलीपोर्ट :-

उड़ान स्कीम के तहत छोटे शहरों को सस्ती हवाई सेवाओं से जोड़ने के लिए सरकार विभिन्न शहरों में 31 हेलीपोर्ट स्थापित करेगी। नागरिक विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने यह जानकारी दी है। वह मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर नागरिक विमानन मंत्रालय की उपलब्धियां गिना रहे थे। श्री प्रभु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार वर्ष पहले ‘सब उड़ें, सब जुड़ें’ का मंत्र दिया था। उसी का असर है कि देश में विमानन गतिविधियां दोगुनी हो गई हैं। पहले जहां सालाना 10 करोड़ उड़ानें होती थीं, वहीं अब इनकी संख्या बढ़कर 20 करोड़ हो गई है। हमारे एयरपोर्ट विश्व के बेहतरीन हवाई अड्डों से मुकाबला कर रहे हैं। कई भारतीय हवाई अड्डे बेहतर हो गए हैं। श्री प्रभु ने कहा कि छोटे शहरों को हवाई सेवाओं से जोड़ने व आम आदमी को किफायती विमान यात्रा की सुविधा देने के लिए प्रारंभ की गई ‘उड़ान’ योजना की दुनिया भर में चर्चा हो रही है। इसके तहत अब तक कानपुर, जमशेदपुर जैसे 32 छोटे व मझोले एयरपोर्ट शामिल हो चुके हैं। स्कीम में छोटे विमानों के साथ हेलीकॉप्टर सेवाओं को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। विभिन्न स्थानों पर 31 हेलीपोर्ट बनाए जा रहे हैं।

 

9.PM मोदी का अभियान ला रहा रंग, स्वच्छता के लिए गांव गोद लेंगे IIT-दिल्ली के एलुमनाई :-

स्वच्छ भारत मिशन को भारतीय गांवों में समग्र रूप से सफल बनाने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) दिल्ली के एलुमनाई गांवों को गोद लेंगे। आइआइटी दिल्ली एलुमनाई एसोसिएशन ने ‘स्वच्छता’ नामक कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसका लक्ष्य वर्ष 2022 तक पांच गांवों को स्वच्छता के मॉडल के तौर पर विकसित करना है। इसके तहत तकनीक और वैज्ञानिक तरीके से गांवों में सामुदायिक स्वच्छता तंत्र विकसित किया जाएगा।

 

10.FIFA WORLD CUP 2018: फ्रांस ने पेरू को 1-0 से हराकर विश्व कप से बाहर किया :-

पेरू के खिलाफ फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप सी के मुकाबले में फ्रांस ने एम्बाप्पे की एकमात्र गोल के दम पर 1-0 से मैच जीत लिया और अगले दौर में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं फ्रांस के हाथों हार झेलने के बाद पेरू इस विश्व कप से बाहर हो गया है।

इस मैच के पहले हाफ से ही फ्रांस ने आक्रामक खेल दिखाना शुरू कर दिया। मैच के 14वें मिनट में ही पोग्बा के गोल करने का एक मौका मिला और उन्होंने लगभग 25 गज की दूरी से शॉट लगाया लेकिन गेंद गोलकीपर के काफी नजदीक पहुंचकर बाउंस हो गई और कुछ इंच से ही गोलपोस्ट से बाहर निकल गई। इसके कुछ देर बाद की फ्रांस के कॉर्नर मिल गया लेकिन इस मौके को टीम भुना नहीं पाई और ग्रीजमैन की शॉट पर गोल नहीं हो पाया। खेल के 31वें मिनट में पेरू की टीम ने तेज खेलना शुरु किया और उसके पास गोल का शानदार मौका बना।