President Ramnath Kovind calls for enhancing women’s

0
306

DAILY CURRENT GK UPDATES BY ANUSHKA ACADEMY, UDAIPUR

 

1.राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द ने विज्ञान के सभी क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया :-

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि विज्ञान में महिलाओं की भागीदारी हर संभव तरीके से बढ़ाई जानी चाहिए। कल राष्ट्रपति भवन में भारतीय विज्ञान संस्थान, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान तथा भारतीय विज्ञान शिक्षा और शोध संस्थान के निदेशकों के सम्मेलन के समापन सत्र में उन्‍होंने यह बात कही। श्री कोविंद ने कहा कि स्त्री-पुरूष समानता और लड़कियों को समान अवसर उपलब्ध कराये बिना विकास के लक्ष्यों का कोई अर्थ नहीं है।

 

President Ramnath Kovind calls for enhancing women’s participation in all areas of science :-

President Ramnath Kovind has said that the participation of women in science should be increased in every possible manner. He said this in the concluding session of the Conference of Directors of Indian Institute of Science, Indian Institute of Technology and Research in Rashtrapati Bhavan yesterday. Shri Covind said that development goals have no meaning without providing equality and gender equality.

 

2.पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक सुनील मेहता नीरव मोदी मामले में मुम्‍बई में गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय के सामने पेश :-

पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी सुनील मेहता मुम्‍बई में गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय के सामने पेश श्री मेहता से बैंक में हुए 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की । एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक की अधिकारी भी इस सिलसिले में कंपनी मामले मंत्रालय के इस कार्यालय में पेश हुई थी।

 

Punjab National Bank Managing Director Sunil Mehta Nirav Modi presented in front of the serious fraud investigation office in Mumbai :-

Punjab National Bank Managing Director and Chief Executive Officer Sunil Mehta present in front of the serious fraud investigation office in Mumbai. Mr Mehta questioned in connection with the Rs 12,000 crore scam involving a bank. Axis Bank and ICICI Bank officials also appeared in this regard in this regard in the company affairs ministry office.

 

3.बिप्लब देब होंगे त्रिपुरा के मुख्यमंत्री :-

त्रिपुरा में बिप्लब देब के नेतृत्व वाली नई सरकार नौ मार्च को शपथ लेगी जिसमें जिश्नु देबबर्मन उपमुख्यमंत्री होंगे। भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल आईपीएफटी के नवनिर्वाचित सदस्‍यों ने राज्य में भाजपा प्रमुख बिप्लब देब को विधायक दल का नेता चुना गया है।

विधायकों की बैठक के बाद उन्हें सर्वसम्मति से विधानसभा दल का नेता चुना गया है। भाजपा-आईपीएफटी सरकार का शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह होगा। विधायक दल की बैठक में भाजपा के केन्द्रीय पर्यवेक्षक नितिन गडकरी और जुआल ओराम ने भी हिस्सा लिया। बैठक में भाजपा के महासचिव राम माधव भी मौजूद थे।

 

Biplab will be chief minister of Tripura :-

In Tripura, the new government led by Biplab Deb was sworn in on March 9, in which Jishnu Debbarman will be Deputy Chief Minister. The newly elected members of the Bharatiya Janata Party and its allies, IPFT, BJP leader Bipelab has been elected leader of the legislature party in the state.

After the meeting of the legislators, he has been elected unanimously the leader of the assembly party. BJP-IPF government will be swearing-in ceremony on Friday In the meeting of the legislative party, BJP’s Central Supervisor Nitin Gadkari and Jual Oram also participated. In the meeting BJP General Secretary Ram Madhav was also present.

 

4.दिल्ली में नमो योजना केंद्र का उद्घाटन :-

अपनी तरह का यह अनोखा प्रयास पार्टी के मंत्र ‘सबका साथ सबका विकास’ के अमल की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि आज के जमाने में बहुत सी जानकारियां मोबाइल पर उपलब्ध हैं, लेकिन समाज का एक बड़ा तबका अभी भी ऐसा है, जो टेक्नोलॉजी से दूर है। ये केंद्र उन लोगों के लिए बड़ी सहायता होगा, जो कल्याणकारी योजनाओं की पात्रता रखते हैं, लेकिन उनको इसे हासिल करने की व्यवस्था मालूम नहीं है।

इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि जनता में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की स्वीकार्यता के बढ़ने का नतीजा है, पूर्वोतर में जो जीत बीजेपी को मिली है। पूर्वोत्तर के राज्यों में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं साथ ही उन्हें आराम नहीं करने की सलाह दी।

नमो योजना केंद्र जनता को सरकार की 112 योजनाओं के साथ जोड़ने का नया प्रयास है। इस केंद्र के जरिए आम जनता मोदी सरकार की योजनाओं की न केवल जानकारी ले सकती है, बल्कि पात्र होने पर इन योजनाओं का फायदा किस तरह उठाया जा सकता है उसकी भी जानकारी मिलेगी।

 

Inauguration of Namo Yojana Center in Delhi :-

This unique effort of its kind is an important step towards the implementation of party’s mantra ‘Sabka with all development’. On this occasion, Amit Shah said that in today’s era many information is available on mobile, but there is still a large section of society which is far from technolgy. These centers will be a great help to those who are eligible for welfare schemes, but they do not know the arrangements for achieving this.

On this occasion, BJP President Amit Shah said that in the public the result of the increase of acceptance of the welfare schemes of the government is the result of which the BJP got the victory in the Northeast. In the states of North-East, greeted the workers on the historic victory of BJP and also advised them not to rest.

Namo Yojana is a new initiative to connect the public with 112 schemes of the government. Through this center, the general public can not only get information about the plans of the Modi government, but it will also get information about how the benefits of these schemes can be taken if eligible.

 

5.गैरी कोहन ने राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प के मुख्‍य आर्थिक सलाहकार पद से इस्‍तीफा दिया :-

अमरीका के मुख्‍य आर्थिक सलाहकार गेरी कोहन ने व्‍यापार नीति पर राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से मतभेदों के कारण इस्‍तीफा दे दिया है। श्री कोहन ने इस्‍पात पर 25 प्रतिशत और एल्‍युमीनियम में 10 प्रतिशत आयात शुल्‍क लगाने के राष्‍ट्रपति के फैसले के विरोध में राष्‍ट्रीय आर्थिक परिषद के निदेशक पद से इस्‍तीफा दिया है।

 

Gary Cohn resigns as President Donald Trump’s Chief Economic Advisor :-

America’s Chief Economic Advisor Gary Koehan has resigned on the trade policy due to differences with President Donald Trump on business policy. Mr. Cohan resigned from the post of Director of National Economic Council in protest of President’s decision to impose 25 per cent steel on steel and 10 per cent import duty in aluminum.

 

6.श्रीलंका सरकार ने सांप्रदायिक हिंसा के बाद सात दिन के आपातकाल की घोषणा की :-

श्रीलंका सरकार ने कांडी जिले में पिछले दो दिनों से अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के खिलाफ हिंसा के बाद देश में सात दिन के लिए आपातकाल लगा दिया है। यह निर्णय केबिनेट ने साम्‍प्रदायिक हिंसा के देश के अन्‍य भागों में फैलने से रोकने के लिए किया है।

 

Sri Lankan government announces seven-day emergency after communal violence :-

The Sri Lankan government has imposed an emergency for seven days in the country after violence against minority communities in Kandi district for the past two days. This decision has been made by the Cabinet to prevent communal violence from spreading to other parts of the country.

 

7.पेशेवर प्रबंधक तैयार करने के लिये एनटीपीसी-आईआईएम-अहमदाबाद के बीच गठजोड़ :-

देश में ऊर्जा क्षेत्र में पेशेवर प्रबंधकों की भारी कमी को देखते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने शीर्ष प्रबंधन संस्थान आईआईएम-अहमदाबाद के साथ गठजोड़ किया है। कंपनी के अधिकारियों ने एक अनुमान के आधार पर बताया कि ऊर्जा क्षेत्र में लगभग 20,000 पेशेवर प्रबंधकों की जरूरत है जबकि आपूर्ति काफी कम है।

देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी और भारतीय प्रबंधन संस्थान-अहमदाबाद के साथ पांच साल के लिये समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत आईआईएम-अहमदाबाद, देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी के शैक्षणिक संस्थान एनटीपीसी स्कूल आफ बिजनेस (एनएसबी) के लिये पाठ्यक्रम तैयार करने, उसे संचालित करने, प्रध्यापकों एवं अन्य संबंधित कर्मचारियों की नियुक्ति, बुनियादी ढांचा विकास समेत समूची शैक्षणिक गतिविधियों में सहयोग करेगा।

 

NTPC-IIM-Ahmedabad to form a professional manager :-

Given the huge shortage of professional managers in the energy sector in the country, the public sector NTPC has tied up with the top management institute, IIM-Ahmedabad. On the basis of an estimate on the basis of an estimate, the company officials said that there are about 20,000 professional managers in the energy sector, whereas the supply is very low.

Five years of agreement with NTPC and Indian Institute of Management – Ahmedabad, the country’s largest power producer, has been reached. Under this agreement, IIM-Ahmedabad, the education institution of the country’s largest power company, to prepare, operate, run the courses for the NTPC School of Business (NSB), appoint teachers and other related employees, including infrastructure development in the entire academic activities. Will cooperate.

 

8.केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने केन्‍द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 2 प्रतिशत महंगाई भत्‍ते को मंजूरी दी  :-

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्‍ते की अतिरिक्‍त किस्‍त और पेंशनधारियों को महंगाई राहत जारी करने की मंजूरी दी। यह 1 जनवरी, 2018 से प्रभावी होगी। महंगाई के मद्देनजर इसके तहत मूल वेतन/पेंशन की मौजूदा दर 5 प्रतिशत के हवाले से 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रावधान किया गया है।

 

Central Cabinet approves 2% dearness allowance for Central Government employees :-

Under the chairmanship of Prime Minister Narendra Modi, the Union Cabinet approved the additional installment of dearness allowance to the Central Government employees and release of dearness relief to pensioners. This will be effective from January 1, 2018. In view of inflation, under this provision, provision of increase of basic pay / pension rate has been increased by 2 percent from the current rate of 5 percent.

VISIT US, FOR DAILY UPDATES –

www.anushkaacademy.com

www.gkindiatoday.com