Prime Minister Advantage will address the inaugural session of Assam-World Investor Summit 2018

0
193

DAILY CURRENT GK

 

1.केरल का 69वां और तीसरा बजट पेश :-

केरल का 69वां और मौजूदा वाम लोकतांत्रिक मोर्चा का तीसरा बजट राज्ये के वित्तकमंत्री टी.एम. थॉमस आइज़क ने विधानसभा में पेश किया। बजट में स्वातस्य, तटवर्ती क्षेत्र विकास, महिला और सामाजिक सुरक्षा पर ध्यान दिया गया है।

Kerala’s 69th and third budget presented

Kerala’s 69th and the Third Demand of the Left Democratic Front, the Finance Minister of the state, T.M. Thomas Isaac presented the assembly. In the budget, attention has been given for autonomy, coastal area development, women and social security.

 

2.आर्थिक विशेषज्ञों और उद्योग जगत ने वर्ष 2018-2019 के लिए केंद्रीय आम बजट का स्वागत किया :-

वर्ष 2018-19 के लिए केंद्रीय आम बजट का आर्थिक विशेषज्ञों और उद्योग जगत ने स्वागत किया है। वित्त  मंत्रालय में व्यय सचिव अजय नारायण झा ने कहा है कि आम बजट में सरकार ने कृषि क्षेत्र और किसानों की आय बढ़ाने पर बल दिया है। आम बजट पर आकाशवाणी के रेडियो ब्रिज कार्यक्रम में श्री झा ने कहा कि सरकार ने किसानों को फसलों की लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य  देने की घोषणा की है। खरीफ में जो फसल होंगी जिसकी न्यूनतम प्राइज जो है वह नोटिफाई की जाती है सरकार द्वारा उस पर डेढ़ गुना उसके कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन पर एक बढ़ोतरी दी जायेगी और उस हिसाब से एमएसपी तय किया जायेगा। इसके साथ-साथ वित्त मंत्री ने यह भी कहा है कि जहां मिनीमम सपोर्ट प्राइज नहीं मिलने की संभावना है तो एक दूसरी उसमें प्रक्रिया की जायेगी ताकि किसानों को एक निर्धारित आय जो है वह मिलता रहे।

 

Economic experts and industry welcomed the Union general budget for the year 2018-2019 :-

For the year 2018-19, the Central General Budget has been welcomed by economic experts and the industry. Expenditure Secretary in the Ministry of Finance Ajay Narayan Jha has said that in the general budget, the government has stressed on increasing the income of agricultural sector and farmers. In the Radio Bridge program of All India Radio, on the general budget, Shri Jha said that the government has announced a minimum support price of one and a half times the cost of crops to the farmers. The crop which will be harvested in kharif whose minimum price is notified is given by the government, one increase will be given on the cost of production of one and a half times and accordingly the MSP will be decided. At the same time, the Finance Minister has also said that where there is a possibility of not getting the Minimum Support Price, then one second will be processed so that the farmers get a fixed income which is the same.

 

3.सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमियों के लिए कारपोरेट कर 25 प्रतिशत :-

सरकार ने सूक्ष्म और मध्यम उदयमियों को प्रोत्साहन देते हुए वर्ष 2016-17 में ढाई सौ करोड़ तक के कारोबार वाली कंपनियों को 25 प्रतिशत कॉरपोरेट दर में लाने का प्रस्ताव किया है। इससे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के सम्पूर्ण क्षेत्र को लाभ होगा। सरकार ने दीर्वावधि पूंजीलाभ कर को युक्तिसंगत बनाने का  प्रयास किया है। इसके तहत सूचीबद्ध शेयरों को दीर्घावधि पूंजी लाभ कर की श्रेणी में लाया गया है। राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 3.3 प्रतिशत तक रखने का लक्ष्य रखा गया है।

 

Corporate tax 25% for micro, small and medium enterprises :-

The Government has proposed promoting micro and middle class entrepreneurs in the year 2016-17, to 25 per cent corporate turnover of 2.5 billion companies in the corporate rate. This will benefit the entire sector of micro, small and medium enterprises. The government has tried to rationalize the long-term capital gains tax. The shares listed under this category have been brought under long-term capital gains tax category. The fiscal deficit has been targeted to keep 3.3 percent of GDP.

 

4.भारतीय मुक्केबाज एमसी मेरीकाम को  स्वर्ण पदक :-

भारतीय मुक्केबाज एमसी मेरीकाम ने इंडियन ओपन मुक्केबाजी टूर्नामेंट के आखिरी दिन स्वर्ण पदक अपने नाम किया, हालांकि पुरूष वर्ग के ज्यादातर मुकाबलों में क्यूबा और उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज भारतीय खिलाड़ियों पर भारी पड़े। मेरीकाम ने 48 किलो भारवर्ग के फाइनल में फिलीपीन की जोसी गाबुको को 4-1 से मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे पहले पिलाओ बसुमतारी (64 किलोग्राम) ने स्वर्ण पदक जीता। पूर्व विश्व और एशियाई कांस्य पदक विजेता ने थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी को 3-2 से शिकस्त दी। असम की इस मुक्केबाज ने सर्बिया में नेशन कप 2015 का खिताब भी अपने नाम किया है।

 

Indian boxer MC Mary Kom holds gold medal :-

Indian boxer MC Marykam won the gold medal on the last day of the Indian Open boxing tournament, although boxers of Cuban and Uzbekistan in the men’s section were heavier on Indian players. Mary Kom won gold in the final of the 48 kg weight category by defeating Philippine’s Josi Gabuque by 4-1. Prior to this, Pillai Basumatari (64kg) won the gold medal. Former world and Asian bronze medalist defeated Sudaporn Sisondi of Thailand 3-2. This Assamese boxer has also named the Nation Cup 2015 in Serbia.

 

5.खेलों इंडिया स्कूल खेलों में कर्नाटक पदक तालिका में सबसे ऊपर :-

दिल्ली में ही खेलों इंडिया स्कूल खेलों में कर्नाटक पदक तालिका में सबसे ऊपर है। कर्नाटक के तैराकों ने कल नौ स्वर्ण पदकों में से छह पदक अपने नाम किए। धावक वी ए शशिकांथ ने भी 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया। कर्नाटक 7 स्वर्ण और 3 रजत पदकों के साथ पहले स्थान पर है जबकि तमिलनाडू और हरियाणा के पास तीन-तीन स्वर्ण पदक है।

 

Top of the Karnataka Medal Table in Games India School Games :-

At the top of the Karnataka Medal Table in Games India School Games in Delhi itself. Karnataka swimmers yesterday named nine out of nine gold medals in their name. Runner VA Shashikant also won the gold medal in the 200 meters race. Karnataka is at the top with 7 gold and 3 silver medals while Tamilnadu and Haryana have three gold medals.

 

6.गुवाहाटी में ट्विन टॉवर ट्रेड सेंटर के लिए एमओयू पर हस्‍ताक्षर :-

आवास एवं शहरी मामले राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि सरकार ने पूर्वोत्तर भारत की सुदृढ़ता बढ़ाने एवं इससे लाभ उठाने और समग्र कनेक्टिविटी एवं बुनियादी ढांचा बेहतर कर इस क्षेत्र को ज्‍यादा अलग-थलग होने से बचाने के लिए एक अत्‍यंत सक्रिय नीति एक्‍ट ईस्‍टनीति बनाई है। भारत सरकार ने चीन, भूटान, बांग्‍लादेश और म्‍यांमार की सीमा से सटे भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 45,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। श्री पुरी आज गुवाहाटी में असम सरकार और राष्‍ट्रीय भवन निर्माण निगम के बीच ट्विन (जुड़वां) टॉवर ट्रेड सेंटर के लिए सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किए जाने के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

 

Signing of MoU for Twin Tower Trade Center in Guwahati :-

Mr. Hardeep Singh Puri, the Minister of State for Housing and Urban Affairs (Independent Charge) has said that the Government has taken an initiative to increase the strength and advantage of North-Eastern India and to improve the overall connectivity and infrastructure, to prevent this area from being isolated. The highly active policy has been formulated ‘Act East’ policy. The Indian government has planned to invest about 45,000 crore rupees for the development of North Eastern Region of India, adjacent to the borders of China, Bhutan, Bangladesh and Myanmar. Mr. Puri was addressing the function organized on the occasion of signing a Memorandum of Understanding (MoU) for Twin (Twin) Tower Trade Center between Assam Government and National Building Construction Corporation in Guwahati.

 

7.प्रधानमंत्री एडवांटेज असम-विश्व निवेशक शिखर सम्मेलन 2018 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे :-

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी गुवाहाटी में एडवांटेज असम-विश्व निवेशक शिखर सम्मेलन 2018 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।

यह दो दिवसीय सम्मेलन असम सरकार का अब तक का सबसे बड़ा निवेश संवर्धन और निवेश सुविधा का आयोजन है। शिखर सम्मेलन के दौरान असम द्वारा निवेशकों को प्रदान किये जाने वाले भू-रणनीतिक लाभों को रेखांकित किया जाएगा। आयोजन के तहत निर्यात-आधारित निर्माण और दक्षिण एवं दक्षिण-पूर्व एशिया की उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं को सेवाओं के संबंध में राज्य द्वारा प्रदान किए जाने वाले अवसरों का ब्यौरा उपलब्ध किया जाएगा।

 

Prime Minister Advantage will address the inaugural session of Assam-World Investor Summit 2018 :-

Prime Minister Shri Narendra Modi will address the inauguration session of Advantage Assam-World Investor Summit 2018 in Guwahati tomorrow.

This two-day conference is the largest investment promotion and investment facility of the Assam Government till date. During the Summit, the geo-strategic gains given to the investors by Assam will be highlighted. Under the organizational arrangement, the details of the opportunities provided by the state in relation to the services of export-based manufacturing and emerging economies of South and South-East Asia will be made available.

 

8.जीना, शाहू माने को 10 मीटर एयर राइफल स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक :-

डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित प्रथम खेलों इंडिया गेम्‍स में लड़कियों की दस मीटर एयर राइफल स्‍पर्धा में जीना खित्‍ता (डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंडीगढ़), नंदिता सूल ((बीआर घोलप कॉलेज, पुणे) तथा याना राठौर (एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर)) को क्रमश: पदक प्राप्‍त करने में सफलता मिली।

लड़कों के वर्ग में साहू माने (सेंट जेवियर हाई स्‍कल कोल्‍हापुर), ऋतिक रमेश (केन्‍द्रीय विद्यालय अशोक नगर चेन्‍नई) तथा पार्थ मखीजा (मानवस्‍थली स्‍कूल नई दिल्‍ली) को अंतिम राउंड के बाद पदक सम्‍मान प्राप्‍त हुआ।

 

Gina, Shahu Mane gold medal in 10 meter air rifle event :-

In the first Games India Games held in Dr. Karni Singh Shooting Range, the girls will be honored in the 10-meter air rifle competition by Jina Khitta (DAV Senior Secondary School, Chandigarh), Nandita Sool (BR Gholap College, Pune) and Yana Rathore (Emerald Heights International School , Indore)) were successful in achieving medals respectively.

In the boys category Sahu Mane (St. Xavier High Skal Kolhapur), Hrithik Ramesh (Kendriya Vidyalaya Ashok Nagar Chennai) and Parth Makhija (Manavasthali School New Delhi) received medal honors after the last round.

 

9.महाराष्ट्र की आदिवासी बालिका ताई बम्हाने खेलो इंडिया स्‍कूल गेम्‍स में बालिकाओं की 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण जीता :-

जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम की गैलरी में मौजूद कोच विजेंदर सिंह के चेहरे पर उस समय आत्मविश्वास और हल्की घबराहट दोनों के मिले-जुले भाव थे जिस समय खेलो इंडिया स्‍कूल खेलों की एथलेटिक प्रतियोगिताओं की शुरुआत में बालिकाओं की 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता को देखने के लिये वे खड़े थे। जब तक दौड़ पूरी नहीं हो गयी तब तक उन्होंने किसी से कोई बात नहीं की।

 

Maharashtra’s tribal girl Tai Bamhane Plays India’s School Games won gold in competition of 800 meters of girls :-

in the gallery of Jawaharlal Nehru Stadium, there was a mix of confidence and light nervousness on the face of coach Vijender Singh, at the time, at the beginning of athletic competitions at the India School Games, to see the 800 meter race competition of girls. They were standing. By the time the race was over, they did not talk to anyone.