Prime Minister Narendra Modi inaugurated Uttar Pradesh Investor Conference in Lucknow

0
192

DAILY CURRENT GK

 

1.प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लखनऊ में उत्‍तर प्रदेश निवेशक सम्‍मेलन का उद्घाटन किया :-

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि क्षमता, नीति, योजना और प्रदर्शन से प्रगति होती है। आज उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ में निेवेशकों के सम्‍मेलन का उदघाटन करते हुए श्री मोदी ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में देश का विकास इंजन बनने की क्षमता है। श्री मोदी ने कहा कि कारोबारियों को इस राज्‍य में लाल फीताशाही का सामना नहीं करना पड़ता, बल्कि उनका स्‍वागत किया जाता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्‍द्र की कौशल भारत, स्‍टार्टअप इंडिया जैसी पहलों से उत्‍तर प्रदेश सरकार की एक जिला एक उत्‍पाद योजना को मजबूती मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि  कृषि के बाद सूक्ष्‍म, लघु और मझौले उद्यम क्षेत्र में रोजगार के श्रेष्‍ठ अवसर हैं। श्री मोदी ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में कृषि स‍ह-उत्‍पादों और कृषि अपशिष्‍टों से राजस्‍व पैदा करने की क्षमता है।

श्री मोदी ने बताया कि राज्‍य में बुनियादी ढांचे और पर्यटन क्षेत्र को मजबूत बनाया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि रक्षा औद्योगिक गलियारे का विस्‍तार आगरा-लखनऊ, कानपुर, झांसी, अलीगढ़ और चित्रकूट तक किया जाएगा, ताकि बुन्‍देलखंड का विकास सुनिश्चित हो सके।

 

Prime Minister Narendra Modi inaugurated Uttar Pradesh Investor Conference in Lucknow :-

Prime Minister Narendra Modi has said that there is progress from capacity, policy, planning and performance. Inaugurating the Conference of Investigators in Lucknow, Uttar Pradesh today, Shri Modi said that the country has the potential to develop a development engine in Uttar Pradesh. Shri Modi said that businessmen do not have to face red rhetoric in this state but they are welcomed.

The Prime Minister said that with the initiative of Center’s Skill India, Startup India, one district of Uttar Pradesh will get a product plan strengthened. He said that after agriculture, there are excellent employment opportunities in the micro, small and medium enterprises sector. Shri Modi said that Uttar Pradesh has the potential to generate revenue from agricultural co-products and agricultural waste.

Shri Modi said that the infrastructure and tourism sector in the state are being strengthened. He said that the defense industrial corridor will be extended to Agra-Lucknow, Kanpur, Jhansi, Aligarh and Chitrakoot so that the development of Bundelkhand can be ensured.

 

2.नेपाल में प्रधानमंत्री ओली के नेतृत्व वाली सीपीएन-यूएमएल और सीपीएम-माओवादी सेंटर का विलय हुआ :-

नेपाल में प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सीपीएन-यूएमएल और पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड के नेतृत्व वाली सीपीएन-माओवादी सेंटर का विलय हो गया है। इन दोनों दलों ने संघीय और प्रांतीय चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद  विलय कर एक शक्तिशाली गठबंधन बनाया है

 

Nepal’s CPN-UML and CPM-Maoist Center merged with Prime Minister Oli :-

Prime Minister of Nepal The CPN-UML led by P. Sharma Oli and former Prime Minister Prachanda-led CPN-Maoist Center has merged. These two parties have merged after getting a majority in the federal and provincial elections and created a powerful coalition

 

3.मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर :-

मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने जोवाई में एक रैली की। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी फुलबारी में कल जनसभा को संबोधित करेंगे। राज्‍य में 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।

 

Promotional campaign for assembly elections in Meghalaya :-

The campaign for the assembly elections in Meghalaya is on full swing. Congress President Rahul Gandhi made a rally at Jovai. Prime Minister Narendra Modi will address the public tomorrow in Fulbarani. The votes will be cast in the state on February 27.

 

4.उच्‍चतम न्‍यायालय ने केन्‍द्र सरकार को पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग से केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल की शेष चार कम्‍पनियां वापस बुलाने की अनुमति दी :-

उच्‍चतम न्‍यायालय ने केन्‍द्र सरकार को पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित दार्जिलिंग से आठ मार्च के बाद केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल की शेष चार कंपनियां वापस बुलाने की अनुमति दे दी है। प्रधान न्‍यायाधीय दीपक मिश्र की अध्‍यक्षता वाली पीठ ने अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल के इस तर्क को स्‍वीकार किया  कि केन्‍द्रीय सशस्‍त्र बल की तैनाती केन्‍द्र सरकार के प्रशासनिक अधिकार के दायरे में हैं। उच्‍चतम न्‍यायालय ने कलकत्‍ता उच्‍च न्‍यायालय का वह आदेश खारिज कर दिया, जिसमें दार्जिलिंग में स्थिति सामान्‍य होने तक केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल वापस बुलाने से रोक दिया गया था।

 

Supreme Court allowed central government to recall the remaining four companies of Central Armed Police Force from Darjeeling in West Bengal :-

The Supreme Court has allowed the Central Government to recall the remaining four companies of the Central Armed Police Force after March 8 from the violence affected West Bengal. A bench headed by head judge Deepak Mishra gave the attorney general K.K. Venugopal accepted the argument that the deployment of Central Armed Forces is within the ambit of the administrative authority of the Central Government. The Supreme Court rejected the order of the Calcutta High Court, in which the Central Armed Police force was barred from recalling the situation in Darjeeling until normal.

 

5.सीबीआई ने 11 हजार चार सौ करोड़ रूपये के नीरव मोदी धोखाधड़ी मामले में पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक को गिरफ्तार किया :-

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक के नई दिल्ली मुख्यालय में महाप्रबंधक रैंक के अधिकारी राजेश जिंदल को गिरफ्तार किया है। जिंदल को अरबपति जौहरी नीरव मोदी और उनके रिश्तेदार मेहुल चौकसी के 11 हजार चार सौ करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी के सिलसिले में कल रात हिरासत में लिया गया। राजेश जिंदल मुंबई में बैंक की ब्रेडी हाऊस शाखा में 2009 से 2011 के दौरान प्रमुख थे। आरोप है कि इनके कार्यकाल के दौरान ही नीरव मोदी समूह की कंपनियों को बिना किसी स्‍वीकृत सीमा के गारंटी पत्र यानी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग जारी होने शुरू हुए।

इस बीच, केन्‍द्र सरकार ने उच्‍चतम न्‍यायालय में पंजाब नेशनल बैंक से कथित धोखाधड़ी के सिलसिले में आभूषण व्‍यापारी नीरव मोदी के देश से भागने की स्‍वतंत्र जांच कराने की मांग संबंधी जनहित याचिका का विरोध किया है।

अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल ने न्‍यायालय में कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जांच शुरू हो चुकी है। न्‍यायालय ने इस मामले में फिलहाल कुछ कहने से इंकार करते हुए अगली सुनवाई 16 मार्च के लिए तय कर दी है।

 

CBI arrests General Manager of Punjab National Bank for Rs 11 thousand four hundred crore Nirv Modi fraud case :-

Central Bureau of Investigation (CBI) has arrested Rajesh Jindal, Officer-in-Charge, General Manager, Punjab National Bank at New Delhi headquarters. Jindal was arrested last night in connection with the alleged bank fraud of 11 billion rupees four hundred crores of billionaire jeweler Nirav Modi and his relative Mehul Chowkari. Rajesh Jindal was chief of the Bank’s Brady House branch in Mumbai from 2009 to 2011. It is alleged that during the tenure of their tenure, the letter of undertaking of the Nirav Modi group, without issuance of the sanctioned limit, started issuing Letter of Undertaking.

Meanwhile, the Central Government has opposed the Public Interest petition against the demand for an independent probe to flee from the country’s jewelery trader, Nirav Modi, in connection with alleged alleged fraud by Punjab National Bank in the Supreme Court.

Attorney General K.K. Venugopal said in the court that after the FIR was registered in this case the investigation has started. The court, in this case, has refused to say anything yet and has fixed the next hearing for March 16.

 

6.अमेरिका में 11,000 से अधिक लोगों ने वार्षिक योगाभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया :-

स्वस्थ तन, मन और सकारात्मक विचार पाने में योग और इसके लाभों पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से अमेरिका में ‘हिंदू संघ’ द्वारा आयोजित वार्षिक ‘सूर्य नमस्कार योगाथन’ में 11,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।

हिंदू स्वयंसेवक संघ (एचएसएस) ने अमेरिका के 27 राज्यों में 350 विभिन्न स्थानों पर इस वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया था।

कार्यक्रमों में महापौर, अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों, सीनेटरों एवं राज्यों के गवर्नर सहित 58 निर्वाचित अधिकारियों ने हिस्सा लिया।  आयोजन के लिए जारी एक मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार इनमें से कई ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए अपने अपने क्षेत्र में हेल्थ फॉर ह्यूमैनिटी योगाथन के लिये इजाजत दी थी। एचएसएस ने वर्ष 2007 में वार्षिक कार्यक्रम के तौर पर हेल्थ फॉर ह्यूमैनिटी का आयोजन शुरू किया था।

 

Over 11,000 people participated in the annual Yogashaksha program in the US :-

More than 11,000 people participated in the annual ‘Surya Namaskar Yoganan’ organized by ‘Hindu Union’ in the United States in order to spread awareness on yoga and its benefits in getting healthy tan, mind and positive thoughts.

Hindu Swayamsevak Sangh (HSS) organized this annual program at 350 different places in 27 States of America.

The program included 58 elected officials, including the mayor, US Congress members, senators and governors of the states. According to a media release released for the event, many of them, while praising this initiative, had allowed Yoga for the Health for Humanity in their respective fields. HSS started organizing Health for Humanity as annual program in 2007.

 

7.कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अमृतसर पहुंचे :-

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आज अमृतसर की यात्रा पर हैं। केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी और पंजाब सरकार में स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धु ने अमृतसर हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की। श्री ट्रूडो अपने परिवार के साथ स्वर्ण मंदिर गए। उनके साथ कनाडा के कई पंजाबी मंत्री भी थे।

श्री ट्रूडो मुख्‍यमंत्री अमरिन्‍द्र सिंह से भी मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि मुलाकात के दौरान व्यापार और कारोबार संबंधी मुद्दों पर प्रमुखता से विचार होगा।

 

Canadian Prime Minister Justin Trudeau arrives in Amritsar :-

Canadian Prime Minister Justin Trudeau is on a visit to Amritsar today Union Minister Hardeep Puri and Local Government Minister Navjot Singh Sidhu in Punjab Government received him at Amritsar Airport. Mr. Trudeau went to the Golden Temple with his family. He was accompanied by several Punjabi ministers of Canada.

Mr. Trudeo will also meet Chief Minister Amarinder Singh. The Chief Minister’s Office said that during the meeting, business and business issues will be considered prominently.

 

8.केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने साठ हजार करोड़ रुपये के राष्‍ट्रीय शहरी आवास कोष के गठन को स्‍वीकृति दी :-

केन्‍द्रीय मंत्रिमण्‍डल ने साठ हज़ार करोड़ रुपये के राष्‍ट्रीय शहरी आवास कोष के गठन को मंज़ूरी दे दी है। यह कोष आवास और शहरी विकास मंत्रालय के अंतर्गत निर्माण सामग्री और प्रौद्योगिकी संवर्धन परिषद के तहत रहेगा। इससे अगले चार वर्ष में विभिन्‍न मदों के तहत केन्‍द्रीय सहायता और शहरी क्षेत्रों में भवनों के समुचित निर्माण के लिए आवश्‍यक राशि जुटाने में मदद मिलेगी। मंत्रालय ने अब तक प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत उनतालीस लाख चालीस हज़ार मकानों की मंज़ूरी दी है।

 

Union Cabinet approved the formation of National Urban Housing Fund of 60 thousand crore rupees :-

The Union Cabinet has approved the formation of National Urban Housing Fund of 60 thousand crores. This fund will be under the Construction Materials and Technology Promotion Council under the Ministry of Housing and Urban Development. This will help in mobilizing necessary funds for the proper construction of buildings in the Central Government and the urban areas under various items in the next four years. Ministry has so far sanctioned forty-five lakh forty thousand houses under the Prime Minister’s Urban Housing Scheme.

 

9.सरकार द्वारा ‘पूर्वोत्तर के लिए नीति फोरम’ की स्थापना  :-

केन्द्र सरकार ने ‘पूर्वोत्तर के लिए नीति फोरम’ की स्थापना करने का आदेश जारी किया है। फोरम की सह-अध्यक्षता नीति आयोग के उपाध्यक्ष और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) करेंगे। फोरम का सचिवालय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय में होगा।

फोरम विकास कार्यों में आने वाली अड़चनों की पहचान करेगा और पूर्वोत्तर क्षेत्र में तेज एवं सतत विकास के लिए आवश्यक कदमों की सिफारिश करेगा। वह पूर्वोत्तर क्षेत्र में विकास स्थिति का भी जायजा लेगा।

फोरम के सदस्यों में सड़क यातायात एवं राजमार्ग मंत्रालय, रेल मंत्रालय, बिजली मंत्रालय, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सचिव शामिल होंगे। इनके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों असम, सिक्किम, नगालैंड, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, अरूणाचल प्रदेश और मिजोरम के मुख्य सचिव भी फोरम के सदस्य होंगे। पूर्वोत्तर परिषद, शिलांग के सचिव फोरम में सदस्य सचिव होंगे। फोरम में गृहमंत्रालय में संयुक्त सचिव (पूर्वोत्तर) सहित विभिन्न क्षेत्रों के कई विशेषज्ञों को भी सदस्य बनाया जाएगा।   

 

The establishment of the ‘Policy Forum for the Northeast’ :-

The Central Government has issued an order to establish ‘Policy Forum for the North-East’. Forum co-chaired by the Deputy Chairman of the Policy Commission and Minister of State for Development of North Eastern Region (Independent Charge). The forum’s secretariat will be in the Ministry of Development of North Eastern Region.

Forum will identify bottlenecks in development work and recommend necessary steps for faster and sustainable development in the North-East. He will also take stock of the development situation in the North-Eastern region.

Forum members include Ministry of Road Transport and Highways, Ministry of Railways, Ministry of Power, Ministry of Water Resources, River Development and Ganga Protection, Ministry of New and Renewable Energy, Ministry of Health and Family Welfare, Human Resource Development and Environment, Forest and Climate Change. The Secretary will be included. Apart from these, Chief Secretaries of Assam, Sikkim, Nagaland, Meghalaya, Manipur, Tripura, Arunachal Pradesh and Mizoram will also be members of the Forum. The North Eastern Council will be the Member Secretary in the Secretary Forum of Shillong. In the Forum, many experts from various fields including Joint Secretary (North-East) will also be made members in the Home Ministry.