1.प्रधानमंत्री नरेन्द्रh मोदी ने देश में स्वच्छtता सुविधाओं में सुधार लाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई :-
प्रधानमंत्री नरेन्द्रा मोदी ने देश में स्व च्छता की दिशा में सुधार लाने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई है। रविवार को विश्वे शौचालय दिवस पर ट्वीटर पर पोस्ट वीडियो में श्री मोदी ने खुले में शौच से मुक्ति पर बल देते हुए कहा कि यह महिलाओं के सम्मावन के प्रति सर्वोत्तडम उपहार होगा।प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्नत भागों में अधिक से अधिक शौचालयों के निर्माण में लगे लोगों और संगठनों की सराहना की। उन्होंाने कहा कि इस महत्वधपूर्ण योगदान से स्व्च्छ भारत मिशन को गति मिलेगी। श्री मोदी ने इससे पहले भी कई अवसरों पर लोगों को स्व च्छ भारत के महात्मा गांधी के स्वगप्न को साकार करने के लिए प्रोत्सााहित किया था। हमारे संवाददाता ने बताया है कि विश्व् शौचालय दिवस स्व च्छाता के बारे में लोगों को जागरूक करने और शौचालय के उपयोग के लिए प्रोत्सा हित करने के उद्देश्यभ से प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
Prime Minister Narendra Modi reiterated government’s commitment to improve sanitation facilities in the country :-
Prime Minister Narendra Modi has reiterated the government’s commitment to improve the direction of cleanliness in the country. In a video posting on Twitter on World Toilet Day on Sunday, Shri Modi emphasized on the freedom from open defecation and said that it would be the best gift for the honor of women.The Prime Minister is engaged in building more toilets in different parts of the country People and organizations appreciated. He said that with this important contribution the Swachh Bharat Mission will get momentum. Shri Modi had earlier encouraged the people to realize the dream of Mahatma Gandhi of clean India on many occasions. Our correspondent has told that World Toilet Day is celebrated annually for the purpose of making people aware about sanitation and encouraging the use of toilets.
2.गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू -कश्मीnर सरकार से पत्थtरबाजी में गिरफ्तार सभी बाल अपराधियों को जेल के बजाए बाल सुधार गृहों में रखने को कहा :-
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मूक-कश्मीोर सरकार से पत्थरबाजी और अन्यर गैर-कानूनी गतिविधियों में गिरफ्तार बाल अपराधियों को जेल की बजाए बाल सुधार गृहों में रखकर उनके मामलों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने को कहा है।श्री दिनेश्वबर शर्मा के केन्द्रउ के विशेष प्रतिनिधि के रूप में नियुक्तै होने और वहां सभी पक्षों के साथ बातचीत के बाद सरकार का यह फैसला जम्मूा-कश्मीेर के लोगों के बीच अपनी पहुंच बनाने का प्रयास है।कश्मीार पर गृह मंत्री की अध्य क्षता में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन और राष्ट्री य सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के कोर ग्रुप की बुधवार को हुई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई थी।
Home Minister Rajnath Singh asked the Jammu and Kashmir government to keep all the juveniles arrested in stone pelting instead of being in jail instead of jail :-
Home Minister Rajnath Singh has asked the Jammu and Kashmir Government to sympathetically consider the cases of child marriages arrested in stone-making and other unlawful activities by keeping them in jail instead of the jail. In the form of special representative of Shree Dineshwar Sharma After the appointment and interaction with all the parties there, the decision of the government will be taken between the people of Jammu and Kashmir. The issue was discussed in the meeting of the core group of Defense Minister Nirmala Sitaraman and National Security Adviser Ajit Doval on Wednesday under the chairmanship of the Home Minister on Kashmir.
3.भारत की मानुषी छिल्लeर 2017 की विश्व सुंदरी बनी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी बधाई :-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानुषी छिल्लर को वर्ष 2017 की विश्व सुंदरी चुने जाने पर बधाई दी है। श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत को उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है।चीन में शनिवार को हुए फाइनल मुक़ाबले में भारत की मानुषी छिल्लार ने एक सौ आठ देशों की सुंदरियों को हराकर ख़िताब जीता।मानुषी विश्व सुंदरी का ख़िताब जीतने वाली छठी भारतीय हैं। मानुषी ने नई दिल्लीु के एक स्कूाल से पढ़ाई की है और अभी वह हरियाणा के सोनीपत में डॉक्टयरी की पढ़ाई कर रही हैं।
Manushi Chillar of India became the world beauty of 2017, Prime Minister Narendra Modi congratulated :-
Prime Minister Narendra Modi has congratulated Manushi Chillar for the year 2017 World beauty page selection. Shri Modi tweeted that India is proud of this achievement.In the final match of China, Manushi Chillar of India won the title by defeating the beauties of one hundred eight countries.Munushi is the sixth Indian to win the world beauty pageant. . Manushi has studied from a school in New Delhi and is currently studying in Haryana’s Sonipat.
4.केन्द्र ने किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए खाद्य तेलों पर आयात शुल्क बढ़ाया :-
केन्द्र ने कच्चे पाम ऑयल पर आयात शुल्क 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत और रिफाइंड ऑयल पर आयात शुल्कल 20 से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार इन वस्तुतओं के सस्तेल आयात पर रोक लगाने और किसानों की मदद के लिए घरेलू कीमतें बढ़ाने के लिए ऐसा किया गया है।सोयाबीन तेल, सूरजमुखी तेल, कच्चेी और रिफाइंड राई और सरसों तेल के आयात शुल्का में वृद्धि की गयी है।
Center hikes import duty on edible oils to benefit farmers :-
The Center has increased import duty on crude palm from 15% to 30% and import duty on refined oil from 40 to 40%. According to the notification, it has been done to curb the cheap imports of these items and to increase domestic prices to help the farmers. Import of oilseed oil, sunflower oil, raw and refined mustard and mustard oil has been increased.
5.जिम्बाब्वे की सत्ताधारी पार्टी ज़ानू-पीएफ ने राष्ट्र पति मुगाबे से पद छोड़ने का आग्रह किया :-
जिम्बा ब्वेे में सत्ता धारी पार्टी ज़ानू-पीएफ की क्षेत्रीय शाखाओं ने राष्ट्र पति मुगाबे से पद छोड़ने का आग्रह किया है।
जिम्बाब्वे के आधिकारिक अखबार के अनुसार कल रात पार्टी की 10 क्षेत्रीय शाखाओं में से 8 ने श्री मुगाबे को राष्ट्रपपति पद और पार्टी के सचिव पद से इस्तीेफा देने के पक्ष में प्रस्ता व पारित किए। एक अभूतपूर्व प्रसारण में कई क्षेत्रीय नेता सरकारी टेलीविजन पर प्रकट हुए और यह कहते हुए सुने गए कि राष्ट्रापति को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्हों ने बर्खास्त उप-राष्ट्रहपति एमरसन से भी कहा कि वे पार्टी की केन्द्रीसय समिति का नेतृत्व फिर से संभालें। पार्टी ने कल एक विशेष अधिवेशन बुलाया है ताकि रिवोल्यूिशनरी पार्टी को फिर से राजनीतिक गतिविधियों के साथ जोड़ा जा सके।
Zimbabwe’s ruling party Zanu-PF urged President Mugabe to step down from office :-
In Zimbabwe, regional branches of the ruling party Zanu-PF have urged President Mugabe to step down.
According to Zimbabwe’s official newspaper, 8 of the 10 regional branches of the party last night passed the resolution in favor of resigning from Mr. Mugabe as president and party secretary. In a unprecedented broadcast several regional leaders appeared on government televisions and were heard saying that the president should resign. He also told the sacked Vice-President Emerson that he would take over the leadership of the party’s Central Committee again. The party has called a special session yesterday to revive the Revolutionary Party again with political activities.
6.मूडीज निवेशक सेवा ने भारत के नौ सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों की मुद्रा रेटिंग बीएए-3 से बढ़ाकर बीएए-2 करते हुए उसे अनुकूल से स्थिर घोषित किया है :-
मूडी निवेशक सेवा ने 9 सरकारी स्वािमित्वी की कंपनियों की रेटिंग बढ़ा दी है। ये हैं – भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड – बी.पी.सी.एल., हिन्दुिस्ताहन पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड – एच.पी.सी.एल., इंडियन ऑयल कार्पोरेशन – आई.ओ.सी., पेट्रोनेट एल.एन.जी. लिमिटेड- पी.एल.एल., तेल और प्राकृतिक गैस निगम – ओ.एन.जी.एसी., राष्ट्री य ताप बिजली निगम – एन.टी.पी.सी., भारतीय पनबिजली निगम – एन.एच.पी.सी., भारतीय राष्ट्रीाय राजमार्ग प्राधिकरण – एन.एच.ए.आई. और गेल इंडिया।
बी.पी.सी.एल., एच.पी.सी.एल., आई.ओ.सी. और पी.एल.एल. की विदेशी मुद्रा रेटिंग बीएए-3 से बढ़ाकर बीएए-2 कर दी गई है। इनकी रेटिंग को अनुकूल से स्थिर घोषित किया गया है।
ओ.एन.जी.सी. की रेटिंग बीएए-2 से बढ़ाकर बीएए-1 कर दी गई है, जबकि एन.टी.पी.सी., एन.एच.पी.सी., एन.एच.ए.आई. और गेल इंडिया की रेटिंग को भी बढ़ाकर बीएए-2 स्थिर किया गया है।
Moody’s Investor Services has declared the currency rating of nine public sector undertakings of India increased from BAA-3 to BAA-2 and it has been declared stable by its favor :-
Moody Investor Service has increased ratings of 9 government-owned companies. These are – Bharat Petroleum Corporation Limited – BPCL, Hindustan Petroleum Corporation Limited – HPCL, Indian Oil Corporation – IOC, Petronet L. N.G. Ltd.- PLL, Oil and Natural Gas Corporation – ONGC, National Thermal Power Corporation – NTPC, Indian Hydroelectric Corporation – NHPC National Highway Authority of India – NHAI And Gail India
BPCL, H.P.C.L., I.O.C. And P.L.L. Foreign Currency Rating from BAA-3 has been increased to BAA-2. Their ratings have been declared stable by favorable.
ONGC Rating has been increased from Baa-2 to BAA-1, while NTPC, NHPC, NHAI And the rating of Gayle India has also been increased by raising BAA-2.
Visit Us for Daily Updates :-
www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com