RAJASTHAN GENERAL KNOWLEDGE

0
438

विश्व के टॉप 100 होटल में राजस्थान के कितने होटल शामिल किए गए हैंà 5 होटल
ओबेरॉय वन विलास रणथंबोर, लीला पैलेस उदयपुर, ओबेराय उदयविलास उदयपुर ,रामबाग पैलेस जयपुर, ओबेरॉय राजविलास जयपुर आदि होटल को किस सूची में शामिल किया गया है àविश्व की टॉप 100 सूची में
प्रदेशभर के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक प्रतिभा को विकसित करने और प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिवर्ष राज्य और जिले स्तर पर किस नाम से विज्ञान मेलों का आयोजन किया जाएगाà पंडित दीनदयाल उपाध्याय विज्ञान मेले का
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अभियान रमसा और राज्य शैक्षिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष किस मेले का आयोजन किया जाएगाàपंडित दीनदयाल उपाध्याय विज्ञान  मेले का
राज्य और जिले में आयोजित किस मेले का प्रमुख उद्देश्य है कि विद्यार्थी और आमजन सहज और सरल रूप में विज्ञान के ज्ञान से जुड़े और भारत विज्ञान की आदिकालीन परंपरा समृद्ध खगोलशास्त्री आर्यभट्ट चिकित्सा शास्त्री आदि के बारे में नई पीढ़ी को अवगत कराया जाएàपंडित दीनदयाल उपाध्याय विज्ञान मेले का
वर्तमान समय में राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसरà आर.के.कोठारी
राजस्थान के किस विश्वविद्यालय के छात्रों को अब अपने आवश्यक दस्तावेज जैसे परीक्षाओं की अंकतालिकाएं, प्रमाणपत्र ,डिग्री, प्रोविजनल सर्टिफिकेट ,प्रवेश पत्र आदि को प्राप्त करने के लिए एक नवीनतम इलेक्ट्रॉनिक सुविधा प्रदान की जा रही हैàराजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा
राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र अब किस माध्यम से अपने आवश्यक दस्तावेजों (अंकतालिका, प्रमाण पत्र डिग्री प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्रवेश पत्र )को शीघ्र ही बिना किसी लंबी प्रक्रिया के प्राप्त कर सकते हैंàराज-ई-वॉल्ट से
राजस्थान के बाड़मेर जिले में किस प्रोजेक्ट के लिए सरकार और HPCL के बीच जल्द ही जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट किया जाएगाà पचपदरा में
रिफाइनरी के लिए पेट्रोलियम विभाग की प्रमुख सचिव है–>अपर्णा अरोरा
राजस्थान में संचालित भोजन से संबंधित किस योजना को सभी जिला अस्पतालों तक विस्तारित किया जाएगा– अन्नपूर्णा रसोई योजना
अन्नपूर्णा रसोई योजना में दिसंबर 2017 से मोबाइल वैनों की संख्या कितनी हो जाएगीà 500 वैन
अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन की टेक्निकल कमेटी ने राज्य के किन जिलों में सीवरेज परियोजना और उद्यान के लिए 142.61 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है àजयपुर धोलपुर और बीकानेर झुंझुनू मैं( उद्यान)
जयपुर में स्थित जलमहल से दूषित पानी हटाने के लिए नई सिविल लाइन डालकर सीवर के पानी को जयसिंहपुर को रास्ते तक ले जाने  का कार्य किस योजना के तहत किया जाएगा àअटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन अमृत योजना के तहत
अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन योजना के तहत झुंझुनू जिले में 10 करोड़ रुपए की स्वीकृति किस योजना के लिए दी गई है –>ड्रेनेज परियोजना के लिए
आर्ट ऑफ लिविंग के स्प्रेडीग स्माइल कैंपेन 2017 अभियान के दूसरे चरण का उद्घाटन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे  द्वारा कब किया गया à18 जुलाई 2017
शिक्षा क्षेत्र में राज्य की प्राथमिकताओं के लिए किस कोष का निर्माण किया गया हैàमुख्यमंत्री विद्यादान कोष
राज्य में संचालित किस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के राजकीय विद्यालय को वित्तीय सहायता प्रदान करने और आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण के लिए दानदाता अब सीधे ऑनलाइन सहभागी बन सकेंगे àज्ञान संकल्प पोर्टल द्वारा
राजस्थान में  ज्ञान संकल्प पोर्टल का उद्घाटन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा कब किया गया à5 अगस्त 2017 को
राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा राजस्थान में औद्योगिक घरानों को राजकीय विद्यालयों में वित्तीय सहायता प्रदान कराने के उद्देश्य से किस पोर्टल का निर्माण किया गया है àज्ञान संकल्प पोर्टल का
राज्य का कौनसा बड़ा अस्पताल पूरी तरह से इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ फ्री वाई-फाई जॉन बन जाएगा àसवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर
राजस्थान का एजुकेशन हब  कहलाने वाले कौनसा जिला  मजदूरों के संख्या बल के आधार पर नंबर 1 पोजीशन पर है –सीकर जिला
राजस्थान में रजिस्टर्ड मजदूरों की संख्या में सीकर जिले के बाद कौन सा जिला दूसरे नंबर पर आ रहा है àजयपुर जिला
पूरे राजस्थान में रजिस्टर्ड श्रमिकों की संख्या कितनी हैà 21 लाख 89 हजार 377
राजस्थान के जयपुर जिले में रजिस्टर्ड श्रमिकों की संख्या हैà 1लाख 53 हजार 732 (बाड़मेर तीन नंबर 1लाख24हजार930)
राजस्थान बटालियन एनसीसी की किस क्रिकेटर ने लद्दाख की कैंप पर तिरंगा फहराया– ज्योति कुमारी
15 डिग्री माइनस तापमान पर लद्दाखी कैंप में तिरंगा फहराने वाली ज्योति कुमारी किस जिले से संबंधित हैàब्यावर  (अजमेर जिला)
राजकीय महाविद्यालय ब्यावर की  कैडेट ज्योति कुमारी किस धर्म से संबंधित है- सनातन धर्म
राजस्थान बटालियन एनसीसी की कैडेट ज्योति कुमारी को एनसीसी निदेशालय राजस्थान द्वारा माउंटेनियरिंग एक्सपीडिशन माउंट लद्दाख  भेजा गया था यह किस विद्यालय में अध्यनरत.है->/ राजकीय महाविद्यालय ब्यावर द्वारा
राजस्थान के अजमेर जिले की निवासी ज्योति कुमारी ने 15 डिग्री माइनस तापमान में कितने फीट ऊंची लद्दाखी चोटी पर तिरंगा झंडा फहरायाà 18000 फीट ऊंची  लद्दाख की चोटी पर
मेवात की शान किस अंतरराष्ट्रीय कलाकार का निधन अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण 20 जुलाई 2017 को हो गई– उमर फारूक
उमर फारुख जिनका निधन नैनीताल में हुआ था यह किस वाद्य यंत्र के प्रसिद्ध कलाकार थेà भपंग वाद्य यंत्र
उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला और कुमाऊं विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में शुरू होने वाले किस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उमर फारूक राजस्थान की टीम के साथ नैनीताल गए थेàग्रीष्मोत्सव 2017 सांस्कृतिक कार्यक्रम में
राजस्थान के किस जिले में शहर में घुसते ही सौ फीट ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराता दिखाई देगा àअजमेर शहर
राजस्थान के अजमेर जिले में किस विश्वविद्यालय में 100 फिट की उचाई पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाएगाà महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में
दुनिया को सूखी का पैगाम देने वाले गरीब नवाज के शहर में लगाए जाने वाले तिरंगे झंडे की लंबाई और चौड़ाई कितनी होगी -हलंबाई 30 फीट और चौड़ाई 20 फीट
राजस्थान में अजमेर के अलावा और किन जिलों में तिरंगा ध्वज लगाने की शुरुआत की जा चुकी हैà बीकानेर जयपुर
राज्य समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य चुनी गई सुनीता सैनी किस जिले की निवासी है-/ बांदीकुई दोसा
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ओर से राज्य समाज कल्याण बोर्ड में किस महिला को गैर शासकीय सदस्य मनोनीत किया गया है àसुनीता सैनी
राजस्थान के किस जिले का कृषि विश्वविद्यालय सर्वश्रेष्ठ आईसीआर रैकिंग में पहले स्थान पर आया है àउदयपुर का कृषि विश्वविद्यालय
देश की किस परिषद ने देश के कुल 57 कृषि विश्वविद्यालय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय स्तर के कृषि संस्थानों की वरीयता सूची जारी की है àभारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा जारी राष्ट्रीय स्तर के कृषि संस्थानों की सूची में राजस्थान के किस विश्वविद्यालय को देश में 21वॉ स्थान मिला है àमहाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
राज्य मे पहला  भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा जारी की गई सर्वश्रेष्ठ आईसीएआर रैंकिंग में राजस्थान के अन्य कितने विश्वविद्यालय रैंकिंग में पिछड़े हैंàतीन विश्वविद्यालय कोटा कृषि विश्वविद्यालय(49) राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज(39) स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर(36)
लिस की अंतर  रेंज कबड्डी और भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन अजमेर पुलिस लाइन में कब किया गया थाà 25 जुलाई 2017 को
राजस्थान सरकार  द्वारा बनाए गए आदर्श स्कूल को अब कौन सा सेंटर बनाने की शुरुआत की गई है àसेंटर ऑफ एक्सीलेंस
राजस्थान में ग्राम पंचायत क्षेत्र और शहरी क्षेत्र में आदर्श स्कूल अपने पंचायत के स्कूलों के लिए किस रूप में कार्य करेंगेà मेंटोर विद्यालय के रूप में
राज्य में संचालित आदर्श स्कूल मे ब्रांडेड इंटरनेट सुविधा से युक्त किस शैक्षणिक पोर्टल से शिक्षण कराने की व्यवस्था होगी àराज ई ज्ञान पोर्टल से
राजस्थान के किस  राज्य के  म्यूजियम में जल्द ही म्यूजियम के पुतलो  से महाराजा गंगा सिंह का दरबार तैयार किया जा  रहा है àगंगा राजकीय म्यूजियम बीकानेर
पुरातत्व  और संग्रहालय विभाग के अधीन संचालित गंगा म्यूजियम में 11 वीं शताब्दी की विश्व की एकमात्र कौन सी मूर्ति रखी हुई हैàजैन सरस्वती की मूर्ति
गंगा राजकीय म्यूजियम में रखे हुए 2000 प्राचीन सिक्के किस साम्राज्य के अधिक हैंàचौहान साम्राज्य के
गंगा राजकीय म्यूजियम में रखे 2000 साल पुराने सिक्कों में 2013 में टिब्बी पुलिस थाने को सुपुर्द किए गए सिक्कों की संख्या हैà 639 प्राचीन सिक्के
राजस्थान के किस विश्वविद्यालय में विद्यार्थी और कर्मचारी साइकिल से एक परिसर से दूसरे परिसर में जा सकेंगेàमहाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में
राजस्थान में पहली बार बीकानेर जिले में स्थित महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में आवश्यक कार्य हेतु एक स्थान से दूसरे भवन में जाने के लिए विद्यार्थी और कर्मचारी द्वारा किस वाहन का उपयोग किया जाएगाà साइकिल का
राजस्थान का कौनसा जिला मेडिकल हब के नाम से जाना जाना जायेगा– झालावाड़ जिला
राजस्थान के झालावाड़ जिले में राज्य सरकार द्वारा कौन से कॉलेज की स्थापना करने के प्रयास किए जा रहे हैंàफार्मेसी कॉलेज
राजस्थान के झालावाड़ जिले में किस कॉलेज के खुलने के बाद यह जिला मेडिकल हब के रूप में विकसित हो सकता हैंàफार्मेसी कॉलेज
सब्जियों में मौजूद सभी हानिकारक तत्वों को समाप्त करने हेतु किस प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जा सकता हैà केमिकल कंपोजीशन का
सब्जियों में मोजूद हानिकारक तत्वों को समाप्त करने के लिए केमिकल कंपोजीशन एग्रीगेटर राजस्थान के किस जिले के व्यक्ति द्वारा बनाया गया हैà झालावाड़ जिला
केमिकल कंपोजीशन प्रोडक्ट के इस्तेमाल से फ़ूड ऑफ़ एग्रीकल्चर साइंस  सेक्टर में इनोवेशन की काफी संभावनाए हैं इसकी जानकारी किस व्यक्ति द्वारा दी गई हैàइंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स एक्सपर्ट द्वारा
इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स एक्सपर्ट द्वारा कोटा विश्वविद्यालय मैं आयोजित किस सेमिनार में सब्जियों के हानिकारक तत्वों से संबंधित केमिकल कंपोजीशन के बारे में जानकारी दी गईàज्योग्राफिकल इंडिकेशन वर्क शॉप में
राजस्थान में मुख्यमंत्री बजट घोषणा की पालना में उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले सहित  पांच जगह पर किसकी स्थापना की  जायेगी àखाद्य प्रयोगशाला की
राजस्थान में खाद्य प्रयोगशाला की स्थापना किन किन जिलो में की जाएगीàबांसवाड़ा, जालौर ,भरतपुर ,बीकानेर और चूरू
राजस्थान के 5 जिलों में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत खाद्य  प्रयोगशाला की स्थापना किस विभाग द्वारा की  कि जायेगीàचिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा
राजस्थान में स्टार्टअप संस्कृति को विकसित करने और इसे बढ़ावा देने के उद्देश्य से दूसरे  हैकथॉन का आयोजन कब किया जाएगाà17-18 अगस्त 2017 को
राजस्थान में स्टार्ट अप संस्कृति को विकसित करने के उद्देश्य से दूसरे हैकथॉन  का आयोजन किस जिले में किया गया हैà कोटा जिला
स्टार्ट अप संस्कृति से संबंधित प्रथम  हैकथॉन  का आयोजन राज्य में कब किया गया थाàमार्च 2017 में आईटी दिवस के दौरान
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के प्रमुख शासन सचिव हैàश्री अखिल अरोड़ा
जल्द ही राज्य सरकार द्वारा किस रूप में एक नया स्टेट ऑफ़ द आर्ट इनक्यूबेटर स्थापित करने वाली हैà भामाशाह टेक्नो हब के रूप में
भामाशाह टेक्नो  हब के रूप में नया स्टेट ऑफ द आर्ट इनक्यूबेटर की स्थापना किस जिले में की जाएगीàजयपुर जिला
भामाशाह टेक्नो हब के द्वारा स्टार्टअप को समस्त तकनीकी सुविधाओं के साथ वेंचर एक ही स्थान पर किस से जोड़ा जा सकेगाàकैपिटलिस्ट और एंजेल इन्वेस्टर से
भामाशाह टेक्नो हब द्वारा सीधे सरकारी कार्यादेश पुरस्कार के रुप में देने वाला राजस्थान कौन सा राज्य बन जाएगाà एकमात्र और पहला राज्य
श्रीमती मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा इकोनॉमिक टाइम्स के किस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित किया गयाàबिजनेस लीडर अवार्ड 2017
राज्य में इकोनॉमिक्स टाइम्स द्वारा बिज़नस लीडर अवार्ड 2017 के कार्यक्रम का आयोजन कब किया गयाà 26 जुलाई 2017 को
इकोनॉमिक्स टाइम्स के बिजनेस लीडर अवार्ड 2017 के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा इकोनॉमिक टाइम्स की किस बुक का विमोचन किया गयाà कॉफी टेबल बुक का
तंबाकू और अन्य धूम्रपान उत्पादों की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों में दुनिया के 100 शहरों में राजस्थान के किस शहर को शामिल किया गया है àजयपुर शहर
सरकारी स्कूलों को वित्तीय संबल प्रदान करने और आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से किस योजना की शुरुआत की गई हैà मुख्यमंत्री विद्यादान कोष की
सरकारी स्कूलों को वितीय संबल प्रदान करने और आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से  कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत विभिन्न औद्योगिक संस्थानों दानदाताओं और जनसमुदाय से सहयोग प्राप्त करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा एक दिवसीय सीएसआर कॉन्क्लेव का आयोजन कब किया गया था à26 जुलाई 2017 को
स्वच्छ भारत अभियान को गांव में सफल बनाने के लिए इसे किस योजना से जोड़ा  जायेगाàमहानरेगा योजना से
स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत महानरेगा योजना के सहयोग से गांव में प्रति एक हजार की आबादी पर लगभग कितने श्रमिकों द्वारा सफाई कार्य करवाया जाएगाà14 श्रमिकों द्वारा
महात्मा गांधी नरेगा योजना में बेहतर कार्य करने के क्रियान्वयन में राजस्थान को कितने राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका हैà4 राष्ट्रीय पुरस्कारों से
वर्ष 2017 में राज्य में कितने करोड़ मानव दिवस सर्जित किए गए हैं–25करोड
राजस्थान को पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कितने राष्ट्रीय अवार्ड मिले हैंàदो राष्ट्रीय अवार्ड
राजस्थान पर्यटन सूचना केंद्र नई दिल्ली के सहायक निदेशक है–आर के सैनी
श्रीलंका के पर्यटन मंत्री जॉन अमेरत्तनास और होटल उधमी पुनीत पूरी द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु राष्ट्रीय अवार्ड राजस्थान के किस व्यक्ति ने ग्रहण किया हैà आर. के.सैनी
राजस्थान को पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बेंगलुरु में आयोजित किस कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया àइंडिया इंटरनेशनल ट्रेवल मार्ट में
राजस्थान को पर्यटन के किन क्षेत्रों में राष्ट्रीय अवार्ड दिया गया àहेरिटेज डेस्टिनेशन ऑफ द ईयर और बेस्ट डेस्टिनेशन प्रमोशन श्रेणी में
राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक हैàअजित सिह शेखावत
अजीत सिंह शेखावत किस अधिकारी के रिटायर होने पर राजस्थान के पुलिस महानिदेशक बने हैंàमनोज भट्ट
राजस्थान के पुलिस महानिदेशक अजीत सिंह शेखावत का संबंध राजस्थान के किस एनकाउंटर से हैà आनंदपाल एनकाउंटर से
राजस्थान के पुलिस महानिदेशक अजीत सिंह शेखावत किस वर्ष के आईपीएस अधिकारी हैà1982 के
राजस्थान पुलिस महानिदेशक अजित सिह शेखावत का रिटायरमेंट कब हैàनवंबर 2017 में

पुलिस में तैनातगी के दौरान शहीद हुए जवानों की बहादुरी का प्रचार-प्रसार करने और शहादत को नमनकरने के लिए पुलिस मुख्यालय में कौन सी फिल्म बनाई गई हैàश्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद किस विभाग द्वारा शहीदो पर “श्रद्धांजलि” लघु फिल्म बनाई है à राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा
राजस्थान पुलिस के किस अधिकारी द्वारा  शहीदो पर श्रद्धांजलि नाम की फिल्म  बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्मीदों को पूराकर यह देश के पहले अधिकारी बन गये हैं à*डीजीपी मनोज भट्ट
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से परियोजनाओं और आमजन की समस्याओं के प्रभावी निराकरण की समीक्षा के लिए किस पोर्टल की शुरुआत की है àराज विकास
प्रतापगढ़ जिलेके किस युवा उद्यमी को ग्लोबल बिजनेस लीडरशिप अवार्ड प्रदान किया गया है à कल्पेश राज सोनी को
प्रतापगढ़ जिले के कल्पेश राज सोनी को किस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए ग्लोबल बिजनेस लीडरशिप अवार्डसे सम्मानित किया है à सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में
युवक युक्तियों को एंपावर्ड करने के महत्वपूर्ण योगदान के लिए  ग्लोबल बिजनेस लीडरशिप अवार्ड किसके द्वारा प्रदान किया जाता है àवर्ल्ड पीस एंड डिप्लोमेट आर्गेनाईजेशन द्वारा
राजस्थान रत्नाकर का वार्षिक समारोह नई दिल्ली में कब आयोजितकिया गया था à 17 जुलाई 2017 को
नई दिल्ली में आयोजित राजस्थान रत्नाकर के वार्षिक समारोह में किन मंत्रियों द्वारा 11 विभिन्न श्रेणियों में

उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया à केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और पीपी चौधरी द्वारा
राजस्थानी भाषा में सर्वश्रेष्ठ साहित्य सेवा मैं योगदान देने के लिए श्री दीप जैन साहित्य पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है àडॉक्टर नीरज दहिया

17 जुलाई 2017 को नई दिल्ली में आयोजित राजस्थान रत्नाकर वार्षिक समारोह में डॉक्टर अशोक जीगन को चिकित्सा के क्षेत्रमें उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान करने के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैàलोकनाथ सर्राफ स्मृति पुरस्कार
राजस्थान रत्नाकर वार्षिक समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु श्री नरसिंह दास गुप्ता स्मृति पुरस्कारसे किसे सम्मानित किया गया है à श्रीमती अदिती नागर
बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष हैà श्रीमती मनन चतुर्वेदी
श्रीमती मनन चतुर्वेदी द्वारा राजस्थान के किस जिले  के सदर पुलिस थाने को राज्य का पहला चाइल्ड फ्रेंडली थानाबनाने की घोषणा की गई है à धौलपुर के सदर पुलिस थाने को
धौलपुर जिले में, जो बच्चे शिक्षा से वंचित हैं उन्हें विद्यालय में प्रवेश दिलवाने, बच्चों को पॉक्सो एक्ट, बाल श्रम निषेध कानून,बाल विवाह आदि के नुकसान समझाने हेतु किसकी स्थापना की गई है à चाइल्ड फ्रेंडली थाने की
राज्य सरकार ने किस पशु के दूध को फूड एक्ट में शामिल कर लिया है àऊंटनी के दूध को
प्रदेश में कैमल मिल्क प्लांट की स्थापना कहां की जाएगीà जयपुर
राज्य में दिव्यांगों को अब 7 की जगह कितनी श्रेणियों के लोगों को दिव्यांग की श्रेणी में माना गया है à 21 श्रेणियों में
राज्यस्तरीय बुनकर पुरस्कारों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार किस व्यक्ति को दिया जाएगा àबाड़मेर के बुनकर गोविंद को
बाड़मेर के बुनकर गोविंद को किस प्रयोग के लिए प्रथम बुनकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा à बाड़मेर की पट्टी शैली पर तैयार साड़ी के नए प्रयोग के कारण
राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कारों में द्वितीय पुरस्कार किसे प्रदान किया जाएगा àवहीदा बानो (कोटा जिला)
कोटा जिले की वहीदा बानो को बुनकर पुरस्कारों की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार किस कार्यके लिए दिया जाएगा à कोटा डोरिया साड़ी के कार्य के लिए
राजस्थान के ओलंपियन एथलीट गोपाल सैनी और कृष्णा पूनिया के कोच वीरेंद्र पूनिया को किस समिति में शामिल किया गया है àपुलेला गोपीचंद समिति में

पुलेला गोपीचंद की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा किस पुरस्कार के लिए श्रेष्ठ प्रशिक्षकों का चयन किया जाता है àद्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार के लिए
राज्य सरकार ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के किस सदस्य को आरपीएससी का नया अध्यक्षनियुक्त किया है àश्याम सुंदर शर्मा को
श्याम सुंदर शर्मा जिन्हें राज्य सरकार ने आरपीएससी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है उन्होने  राज्य लोक सेवा आयोग के कौनसे अध्यक्ष के रूप में पदग्रहण किया है à तीसवें अध्यक्ष के रूप में
श्याम सुंदर शर्मा जिन्हें आरपीएससी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है उनका कार्यकाल कितने समय तक का है à2 माह 17 दिन (28 सितंबर 2017तक)
राज्य सरकार द्वारा श्याम सुंदर शर्मा को राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष कब नियुक्त किया गयà 11 जुलाई 2017 को
राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किए गए राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा पेशेसे क्या हैàवकील
आरपीएससी के तीसवें अध्यक्ष के रूप में पद ग्रहण करने वाले श्याम सुंदर शर्मा किस जिले के मूल निवासी हैंà झालावाड़
श्याम सुंदर शर्मा के अध्यक्ष पद सहित RPSC में वर्तमान समय में सदस्यों की कुल संख्या कितनी हैà 5(2 पद रिक्त)

राजस्थान स्किल्स विश्वविद्यालय किस जिलेमें स्थित हैàजयपुर जिला
राजस्थान आईएलडी स्किल्स विश्वविद्यालय  जयपुर के प्रथम कुलपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैàडॉक्टर ललित के पंवार (पूर्व आरपीएससी अध्यक्ष)
पूर्व आरपीएससी अध्यक्ष और वर्तमान  आईएलडी स्किल्स विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर ललित के पंवार किस बैच के आईएएस अधिकारी हैंàवर्ष 1979 बैच के
किस व्यक्ति द्वारा राज्य और भारत सरकार में पर्यटन सचिव, माध्यमिक शिक्षा में निदेशक के रूप में और पर्यटन में पीएचडी के रूप में कार्य किया जा चुका हैàडॉक्टर ललित के पंवार
डॉक्टर ललित के पंवार को राजस्थान आईएलडी स्किल्स विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति के रूप में नियुक्ति के

 

आदेश कब जारी किए गएà11 जुलाई 2017 को( 12 जुलाई 2017 को कार्यभार ग्रहण किया)
प्रेम सिंह मेहरा से पूर्व  राज्य निर्वाचन आयुक्त कौन थेàरामलुभाया
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243(के)  के तहत राजस्थान में राज्य निर्वाचन आयोग का गठन कब किया गया थाà जुलाई 1994मे
राजस्थान निर्वाचन आयोग कितने सदस्यीय  आयोग है जिसका अध्यक्ष राज्य निर्वाचन आयुक्तहोता हैàएक सदस्यीय आयोग
राजस्थान में पहली बार किस वृक्ष प्रजाति को देखा गया हैàलिटि्सया ग्लूटीनोसा
लिटि्सया ग्लूटीनोसा  नामक वृक्ष प्रजाति के एक कुंज की खोज राजस्थान में किस स्थान पर की गई हैà रणथंभौर बाघ परियोजना (सवाईमाधोपुर)
लिटि्सया ग्लूटीनोसा किस प्रकार का वृक्ष हैà वर्षा वन का वृक्ष
लिटि्सया ग्लूटीनोसा  वृक्ष की खोज रणथंबोर बाघ परियोजना में मिश्र दर्रा स्थित मोर कुंड के निकट किनके द्वारा की गईàडॉक्टर सतीश कुमार और डॉक्टर धर्मेंद्र  खांडल द्वारा
लिटी्सया ग्लूटीनोसा  के वृक्ष की राजस्थान में उपस्थिति संबंधी रिपोर्ट किस में प्रकाशित की गई हैàबायो नेचर अनुसंधान जर्नल में
लिटी्सया ग्लूटीनोसा  किस कुल का वृक्षहैàलॉरेंसी कुल का
सॉफ्ट बॉलीगन, बॉली बीच, ब्राउन बॉलीगन,ब्राउन बीच आदि नाम से किस वृक्ष को जाना जाता हैàलिटी्सया ग्लूटीनोसा
नेशनल आयुर्वेद स्टूडेंट यूथ एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के सहयोग से किस पहले राष्ट्रीय महोत्सव का आयोजन किया जाएगाàराष्ट्रीय आयुर्वेद युवा महोत्सव