RAJASTHAN GK PART 5

0
35

ऊर्जा

  • राजस्थान परमाणु परियोजना की शुरुआत -1973 ई.
  • भारत का प्रथम प्राकृतिक यूरेनियम, भारी जल एवं प्रशीतन परिचालित परमाणु केंद्र -रावतभाटा (चित्तौड़गढ़)
  • राजस्थान में दूसरा परमाणु विद्युत गृह प्रस्तावित -माही (बाँसवाड़ा)
  • भारत में पहला सोलर पॉवर प्लांट -फलौदी (जोधपुर)
  • राज्य का पहला सोलर पार्क -बड़ला फलौदी (जोधपुर)
  • भारत में पहला सौर ऊर्जा फ्रीज -बालेसर (जोधपुर)
  • राज्य में उर्जा की अधिष्ठापित क्षमता (30 नवंबर, 2022 तक)-23487.46 मेगावाट
  • राज्य में स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र की क्षमता (जुलाई, 2023 तक) -18058.77 मेगावाट
  • राज्य में स्थापित पवन ऊर्जा संयंत्र की क्षमता (जुलाई, 2023 तक) -5193.42 मेगावाट
  • राज्य में स्थापित बायोमास ऊर्जा संयंत्र की क्षमता (जुलाई, 2023 तक) 125.08 मेगावाट

तापीय विद्युत परियोजनाएँ

  • राजस्थान का पहला कोयला विद्युत गृह -कोटा तापीय विद्युत परियोजना
  • राज्य का पहला ‘सुपर थर्मल विद्युत गृह -सूरतगढ़ ताप बिजली परियोजना
  • छबड़ा तापीय विद्युत परियोजना -छबड़ा (ज़िला- बाराँ)
  • कालीसिंध तापीय परियोजना -झालावाड़
  • सतपुड़ा विद्युत गृह -राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात का सम्मिलित विद्युत गृह
  • बरसिंगसर ताप विद्युत गृह -बरसिंगसर (ज़िला- बीकानेर)
  • कपूरड़ी एवं जालिपा तापीय परियोजना (JSW बाड़मेर शक्ति गृह) -बाड़मेर
  • बिथनोक तापीय विद्युत परियोजना -बीकानेर
  • कवई तापीय विद्युत परियोजना -बाराँ
  • प्रस्तावित जल विद्युत परियोजनाएँ -जाखम लघु जल विद्युत परियोजना, राहूघाट जल विद्युत परियोजना, अनास जल विद्युत परियोजना

राज्य की वृहद् सिंचाई परियोजनाएँ

क्र.सं. परियोजना लाभान्वित ज़िले नदी
1. व्यास सिंचाई रावी-व्यास
2. भाखड़ा नहर हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर सतलज
3. बीसलपुर टोंक बनास
4. चंबल सिंचाई कोटा, सवाई माधोपुर, बूँदी, बारां चंबल
5. गंगनहर हनुमानगढ़, श्री गंगानगर सतलज
6. एकलेरा सागर बारां चंबल
7. गुड़गाँव नहर भरतपुर यमुना नदी
8. हरिश्चंद्र सागर झालावाड़, कोटा कालीसिंध
9. इंदिरा गांधी नहर बीकानेर, हनुमानगढ़, चुरू, गंगानगर इकाई–I बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर इकाई–II रावी-व्यास
10. जाखम प्रतापगढ़, उदयपुर जाखम
11. माही बजाज सागर बाँसवाड़ा, डूँगरपुर, प्रतापगढ़ माही
12. नर्मदा नहर सिंचाई बाड़मेर, जालौर नर्मदा
13. नोहर सिंचाई परियोजना हनुमानगढ़, चुरू रावी-व्यास
14. पार्वती पिक-अप बारां चंबल
15. सोम-कमला-अंबा डूँगरपुर सोम
16. जवाई पाली, सिरोही, जालौर, जोधपुर (जवाई)

परिवहन एवं संचार

सड़क परिवहन (मार्च 2019)

  • राज्य में सड़क मार्ग की कुल लंबाई -278813.23 किमी.
  • राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लंबाई -10618.09 किमी.
  • राज्य में राज्य मार्ग की कुल लंबाई -17237.59 किमी.
  • राज्य में सड़कों का घनत्व -78.6 किमी. प्रति 100 वर्ग किमी.

रेल परिवहन (मार्च 2019)

  • राज्य में प्रथम रेल की शुरुआत -आगरा फोर्ट से बांदीकुई के बीच (अप्रैल 1874)
  • राज्य में रेल मार्गों की कुल लंबाई (मार्च 2018) -6019 किमी.

वायु परिवहन (मार्च 2019)

  • राजस्थान सिविल एविएशन कॉर्पोरेशन का गठन -20 दिसंबर, 2006
  • राज्य में कुल एयरपोर्ट -32
  • राज्य में कुल नागरिक एयरपोर्ट (जुलाई 2021) -6
  • राज्य में कुल सैन्य हवाई अड्डे -6
  • एशिया का सबसे बड़ा भूमिगत हवाई अड्डा -नाल हवाई अड्डा, बीकानेर

डाक एवं दूरसंचार सेवाएँ

  • राज्य में कुल डाकघरों की संख्या -10,290
  • राज्य में टेलीकॉम उपभोक्ताओं की संख्या -6.39 करोड़

उद्योग

क्र.सं. हस्त शिल्प उद्योग ज़िला
1 डोरिया व मसूरिया साड़ियाँ कोटा
2 खेसला, टुकड़ी बालोतरा फालना
3 बंधेज साड़ियाँ जोधपुर
4 चूनरियाँ व लहरिया जयपुर
5 मिट्टी की मूर्तियाँ मोलेला गाँव राजसमंद
6 संगमरमर की मूर्तिया जयपुर
7 लकड़ी के खिलौने उदयपुर सवाई माधोपुर
8 फड़ चित्रण शाहपुरा
9 कठपुतलियाँ उदयपुर

राजस्थान के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र

ज़िला औद्योगिक क्षेत्र
अजमेर बीवार, सेवर
अलवर बेहरोर, चोपांकी, नीमराना, घिलोत, खुशखेड़ा, कहारानी, करौली, खेराथल, कुरुक्षेत्र, मत्स्य, पथरेड़ी, राजगढ़, रामपुर, शाहजहांपुर, सोतनला, तापुकारा, थानागाजी
बाड़मेर बालोतरा, मोकाल्सर
भरतपुर झरेहरा
बीकानेर बिच्छवाल, करणी, खारा, नापसर, नौखा
चुरू बींदसर, रतनगढ़, सरदारशहर
दौसा बापी, कोलाना (बांदीकुई)
डुंगरपुर सगवारा
हनुमानगढ़ संगरिया
जयपुर अप्रैलपार्क, बागरू, बस्सी, विंदयाका, हीरावाला, जैतपुरा, झुटवारा, कालाडेरा, कांत कल्वर, कुकस, मालवीय, मांडा, मानपुर, मानसरोवर, रामचंद्रपुर, सीतापुर, शाहपुर
झुंझनुं चिरावा, पिलानी
जोधपुर बोरांडा, मंडोर, मथानियाँ
कोटा रनपुर, इंद्रप्रस्थ
नागौर परबतसर
पाली भिनमल, सुमेरपुर
राजसमंद धोइंडा
सवाई माधोपुर करौली, खेरडा
सीकर अजीतगढ़, फतेहपुर, पलसाना, रामगढ़, रीनगस, श्रीमाधोपुर
सिरोही अबु रोड़, अम्बाजी, सरेनसर, श्योगंज
श्रीगंगानगर अनुपगढ़, घरसाना, राईसिंह नगर, रावल मंडी, सुरतगढ़, उद्योग विहार
टोंक नेवाई
उदयपुर भामाशाह, गुडली, कलादवास, सुखेर सपातिया