REASONING QUIZ FOR 10th NOVEMBER 2017

0
218

तर्कशक्ति प्रश्नोत्तरी

Q1. A, B, C, D और E पाँच नदियाँ हैं, A, B से छोटी है मगर E से लम्बी है । C सबसे लम्बी है। D, B से बहुत छोटी है और A से कुछ लम्बी है, तो सबसे छोटी नदी कौन-सी है ?

(A) A

(B) B

(C) D

(D) E

 

Q2. यदि किसी अधिवर्ष में शुक्रवार के तीन दिन के बाद 1 मार्च आता है, तो 22 नवम्बर को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा ?

(A) शनिवार

(B) बृहस्पतिवार

(C) मंगलवार

(D) रविवार

 

Q3. यदि किसी वर्ष 5 फरवरी को शुक्रवार है, तो उसी वर्ष 10 अगस्त को कौन-सा दिन होगा ?

(A) शुक्रवार

(B) बुधवार या मंगलवार

(C) सोमवार

(D) शनिवार या रविवार

 

Q4. यदि 5 जुलाई, 1996 को बुधवार है, तो इसी तिथि को वर्ष 1980 में कौन-सा दिन था ?

(A) बृहस्पतिवार

(B) मंगलवार

(C) रविवार

(D) शुक्रवार

 

Q5. यदि 15 जनवरी, 1993 को सोमवार था, तो बताइए कि 17 अगस्त 2004 को कौन-सा दिन होगा ?

(A) शनिवार

(B) मंगलवार

(C) शुक्रवार

(D) बृहस्पतिवार

 

Q6. गत कल से अगले दिन से पहले पहला दिन शनिवार से तीन दिन बाद है, आज कौन-सा दिन है ?

(A) रविवार

(B) मंगलवार

(C) शुक्रवार

(D) बुधवार

 

Q7. एक बच्चा 8 अगस्त 1978 को पैदा हुआ उस दिन मंगलवार था वर्ष 1986 में उसका जन्मदिन किस दिन होगा ?

(A) शनिवार

(B) रविवार

(C) मंगलवार

(D) बृहस्पतिवार

 

Q8. वर्ष के 5 मार्च पर जो दिन होगा वही दिन उसी वर्ष की निम्न में से किस तिथि पर पड़ेगा ?

(A) 5 अगस्त

(B) 5 दिसम्बर

(C) 5 नवम्बर

(D) 5 अक्टूबर

 

Q9. यदि किसी वर्ष में, जोकि लीप वर्ष नहीं है, 28 फरवरी को सोमवार है, तो आगामी 2 जनवरी को कौन-सा दिन होगा ?

(A) शुक्रवार

(B) सोमवार

(C) मंगलवार

(D) बुधवार

 

Q10. यदि हरा का अर्थ लाल, लाल का अर्थ पीला, पीले का अर्थ नीला, नीला का अर्थ नारंगी हो, तो बताइए स्वच्छ आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है ?

(A) नारंगी

(B) हरा

(C) पीला

(D) लाल

 

Q11. यदि पुस्तक को घड़ी कहें, घड़ी को बैग, बैग को शब्दकोश और शब्दकोश को खिड़की कहें तो पुस्तकें ले जाने के लिए किसे प्रयुक्त करेंगे ?

(A) बैग

(B) पुस्तक

(C) घड़ी

(D) शब्दकोश

 

Q12. यदि पुलिस को शिक्षक कहा जाए, शिक्षक को राजनीतिज्ञ, राजनीतिज्ञ को डॉक्टर, डॉक्टर को वकील तथा वकील को सर्जन, तो अपराधियों को कौन पकड़ेगा ?

(A) पुलिस

(B) डॉक्टर

(C) शिक्षक

(D) वकील

 

Q13. यदि STREAMLINE के दूसरे, पाँचवे, छठे और दसवें अक्षरों को मिलाकर कोई सार्थक अंग्रेजी शब्द बनाना सम्भव हो, तो उस शब्द का तीसरा अक्षर क्या होगा ?

(A) T

(B) E

(C) M

(D) A

 

Q14. एक जन्मदिन पार्टी में, 5 मित्र एक पंक्ति में बैठे हैं। M बाई और है O के और दाई और है P के S बैठा है दाई और T के किन्तु बाई और P के बीच में कौन बैठा है ?

(A) M

(B) P

(C) O

(D) S

 

Q15. गीता, सीता से अधिक सुन्दर है लेकिन रीता जितनी सुन्दर नहीं है, तो ?

(A) सीता, रीता से ज्यादा सुंदर है

(B) सीता, गीता जितनी सुंदर नहीं है

(C) गीता, रीता से ज्यादा सुंदर है

(D) रीता, गीता जितनी सुंदर नहीं है

 

Q16. 45 विद्यार्थियों की एक कक्षा में एक बालक का बीसवाँ स्थान है। जब दो और बालक प्रवेश लेते हैं, तो वह एक स्थान नीचे हो जाता है। उसका अंत से नया स्थान क्या है ?

(A) 25वाँ

(B) 26वाँ

(C) 27वाँ

(D) 29वाँ

 

Q17. 35 बच्चों की कक्षा में गोविन्द का ऊपर से छठा स्थान है, कृष्ण गोविन्द से 7 स्थान नीचे है। कृष्ण का नीचे से कौन-सा स्थान है ?

(A) 19

(B) 20

(C) 22

(D) 23

 

Q18. लड़कियों की एक पंक्ति में वीणा आरम्भ से 12वीं है और अंत से 19वीं। लड़कियों की एक अन्य पंक्ति में सुनीता आरम्भ से 14वीं है और अंत से 20वीं। दोनों पक्तियों में कुल मिलाकर कितनी लड़कियाँ हैं ?

(A) 72

(B) 65

(C) 63

(D) 61

 

Q19. यदि राम, श्याम से अधिक धनवान है परन्तु उतना नहीं जितना मोहन है, तो श्याम है ?

(A) रमेश से निर्धन

(B) राम से धनवान

(C) मोहन से निर्धन

(D) मोहन से धनवान

 

Q20. पाँच लड़कों ने एक दौड़ में हिस्सा लिया। राज ने मोहित से पहले लेकिन गौरव के बाद दौड़ को पूरा किया। आशीष ने संचित से पहले लेकिन मोहित के बाद दौड़ को पूरा किया। दौड़ किसने जीती ?

(A) गौरव

(B) आशीष

(C) मोहित

(D) राज

 

-:ANSWERS:-

1ANSWER:D

2ANSWER:C

3ANSWER:B

4ANSWER:A

5ANSWER:C

6ANSWER:D

7ANSWER:C

8ANSWER:C

9ANSWER:B

10ANSWER:A

11ANSWER:D

12ANSWER:C

13ANSWER:C

14ANSWER:B

15ANSWER:B

16ANSWER:C

17ANSWER:D

18ANSWER:C

19ANSWER:C

20ANSWER:A