REASONING QUIZ FOR 26th AUGUST 2017

0
104

REASONING QUIZ

 

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

सात सदस्य  P, Q, W, S, X, U और V अलगअलग देशो का ओलंपिक्स में प्रतिनिधित्व करते हैअर्थातअमरीकाचीनकोरियाफ्रांसरूसऑस्ट्रेलिया और जापानइनमे से प्रत्येक अलगअलग खेलो में भाग लेता है जैसे: वॉलीबॉल,तीरंदाजीराइफल शूटिंगटेनिसमुक्केबाजीएथलेटिक्स और फुटबॉलव्यक्ति,देश और खेलो का क्रम आवश्यक नहीं समान क्रम में हो.

W, चीन का प्रतिनिधित्व तीरंदाजी के लिए करता है. S, अमेरिका का प्रतिनिधित्व करता है परन्तु वह वॉलीबॉल या राइफल शूटिंग के लिए प्रतिनिधित्व नहीं करतावह खिलाडी जो जापान का प्रतिनिधित्व करता है,मुक्केबाजी में भाग लेगा. X, वॉलीबॉल में भाग लेगा परन्तु वह कोरिया का प्रतिनिधित्व नहीं करता. P, ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व एथलेटिक्स में करेगावह खिलाडी जो रूस का प्रतिनिधित्व करता है टेनिस में भाग लेगा. U, कोरिया या जापान का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. V, राइफल शूटिंग में भाग लेगा.

 

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?

(a) U – टेनिस – फ्रांस

(b) V – टेनिस – रूस

(c) V – टेनिस – फ्रांस

(d) U – टेनिस s – रूस

(e) इनमे से कोई नहीं

Ans.d

 

Q2. जापान का प्रतिनिधित्व कौन करता है?

(a) X

(b) V

(c) U

(d) Q

(e) इनमे से कोई नहीं

Ans.d

 

Q3. X, किस देश का प्रतिनिधित्व करता है?

(a) फ्रांस

(b) रूस

(c) जापान

(d) कोरिया

(e) इनमे से कोई नहीं

Ans.a

Q4. वह खिलाडी जो राइफल शूटिंग में भाग लेता है, किस देश से सम्बंधित है?

(a) फ्रांस

(b) कोरिया

(c) जापान

(d) अमेरिका

(e) इनमे से कोई नहीं

Ans.b

 

Q5. S किस खेल में भाग लेगा?

(a) मुक्केबाजी

(b) फुटबॉल

(c) टेनिस

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता

(e) इनमे से कोई नहीं

Ans.b

 

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

 

सात मित्र A, B, C, D, E, F और G  तीन बैंकों X, Y और Z में आवेदन करते हैइनमे से कम से कम दो व्यक्ति प्रत्येक बैंक में आवेदन करते हैइनमे से केवल एक महिला केवल एक बैंक में आवेदन करती हैसात मित्रो में से तीन प्रत्येक एक बैंक के लिए एक व्यक्ति चयनित होता हैइनमे से एक महिला सदस्य है. B, Gकी बहन है, दोनों ने समान बैंक के लिए आवेदन किया है परन्तु Y बैंक के लिए नहीं किया. A ने केवल Z बैंक के लिए आवेदन केवल E के साथ किया जोकि एक महिला है. F ने बैंक X  के लिए आवेदन किया परन्तु वह चयनित नहीं हुआ. C जोकि D की पत्नी हैचयनित हो चुकी है.

 

Q6. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म महिलाओ का प्रतिनिधित्व करता है?

(a) B, C, E

(b) B, C, G

(c) C, E, G

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता

(e) इनमे से कोई नहीं

Ans.a

 

Q7. किस बैंक में तीन व्यक्तियों ने आवेदन किया था?

(a) Z

(b) X या Y

(c) Y या Z

(d) X

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Ans.d

 

Q8. निम्नलिखित में से कौन पुरुषो और बैंकों का सही युग्म है?

(a) G – Y

(b) C – Y

(c) D – Z

(d) E – Z

(e) A – Z

Ans.e

 

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा मित्रो का युग्म बैंक X का प्रतिनिधित्व करते है?

(a) केवल B और F

(b) केवल F और G

(c) केवल B, F और G

(d) केवल B, F और C

(e) इनमे से कोई नहीं

Ans.c

 

Q10. अंततः निम्न में से किसका चयन हुआ है?

(a) A, C, F

(b) A, C, G

(c) B, C, F

(d) B, C, G

(e) इनमे से कोई नहीं

Ans.b

 

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों का उत्तर दीजिये:

 (i) P, Q, R, S, T, V और W एक परिवार के सात सदस्य है.

(ii) इनमे से प्रत्येक का अलगअलग व्यवसाय है – डॉक्टरशिक्षकवकील,इंजीनियरआर्किटेक्टचार्टर्ड अकाउंटेंट और बैंकर – और इनकी आय अलगअलग है.

(iii) इस समूह में दो विवाहित दम्पति है.

(iv) R एक डॉक्टर है और वह इंजिनियर और वकील से अधिक कमाता है.

(v) T का विवाह चार्टेड अकाउंटेंट से हुआ है और वह कम कमाती है.

(vi) कोई भी महिला वकील या इंजिनियर नहीं है.

(vii) Q, एक शिक्षक है और वह P, बैंकर, से कम कमाती है. W का विवाह Q से हुआ है और वह S और P से अधिक कमाता है.

(viii) V वकील नहीं हैचार्टेड अकाउंटेंट, वकील से कम कमाता है परन्तु बैंकर से अधिक कमाता है.

 

Q11. परिवार में सबसे अधिक कौन कमाता है?

(a) V

(b) W

(c) R

(d) S

(e) इनमे से कोई नहीं

Ans.c

 

Q12. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म विवाहित दम्पति है?

(a) RT

(b) VT

(c) QT

(d) ST

(e) इनमे से कोई नहीं

Ans.e

 

Q13. आय के मामले में P की स्थिति उपर से क्या है जब उनकी आय कोअवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है?

(a) दूसरा

(b) चौथा

(c) तीसरा

(d) छठा

(e) इनमे से कोई नहीं

Ans.e

 

Q14. V का व्यवसाय से सम्बन्धित है?

(a) इंजीनियर

(b) चार्टर्ड एकाउंटेंट

(c) इंजीनियर या चार्टर्ड एकाउंटेंट

(d) डेटा अपर्याप्त

(e) इनमे से कोई नहीं

Ans.c

 

Q15. इस परिवार में कम से कम कितने पुरुष सदस्य है?

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) पांच

(e) इनमे से कोई नहीं

Ans.c

 

Q16. M, N, P, Q और ने एक विषय में अलगअलग अंक प्राप्त किये है, N ने केवल P और T से अधिक अंक प्राप्त किये है. Q, ने M से कम अंक प्राप्त किये हैइनमे से किसने सबसे कम अंक प्राप्त किये है?

(a) P

(b) T

(c) P or T

(d) डाटा आपर्याप्त

(e) इनमे से कोई नहीं

Ans.c

 

Q17. शब्द PRODUCE  में कितने ऐसे वर्णों के युग्म है जिनके बीच में अंग्रेजी वर्णक्रम के अनुसार वर्ण आते है?

(a) कोई नहीं

(b) एक

(c) दो

(d) तीन

(e) तीन से अधिक

Ans.b

 

Q18. संख्या 4251698 में ऐसे कितने अंक है जिनमें से प्रत्येक आरम्भिक संख्या से उतने ही दूर होंगे जितना वह संख्या के अंकों को आरोही क्रम में व्यवस्थित करने पर होंगे?

(a) कोई नहीं

(b) एक

(c) दो

(d) तीन

(e) तीन से अधिक

Ans.c

Q19. यदि शब्द SHAREHOLDING के पहले, तीसरे, और पांचवे और आठवें अक्षर से अर्थपूर्ण शब्द बनाया जाना संभव है, तो निम्न में से कौन उस शब्द का दूसरा अक्षर होगा? यदि कोई शब्द नहीं बनता है तो ‘X’ उत्तर दीजिये और यदि एक से अधिक शब्द बनते है तो ‘Y’ उत्तर दीजिये

(a) L

(b) E

(c) S

(d) X

(e) Y

Ans.e

 

Q20. EARN का सम्बन्ध RANE से है और BOND का सम्बन्ध NODB से है तो उसी तरह TEAR का सम्बन्ध __________ से होगा.

(a) AERT

(b) ATRE

(c) ARET

(d) REAT

(e) इनमे से कोई नहीं

Ans.a