Reserve Bank of India warns about a fake website

0
149

DAILY CURRENT GK

 

1.भारतीय रिजर्व बैंक ने एक फर्जी वेबसाइट के बारे में दी चेतावनी :-

भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों को एक फर्जी वेबसाइट के बारे में चेतावनी दी है जो उसके नाम पर लोगों से निजी और बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी मांग रही है। एक बयान में कहा गया है कि फर्जी वेबसाइट www.indiareserveban.org रिजर्व बैंक की वेबसाइट जैसी दिखती है। इस वेबसाइट पर खाताधारकों के ऑन लाइन बैंक सत्‍यापन का लिंक दिया गया है। रिजर्व बैंक ने स्‍पष्‍ट किया है कि वह व्‍यक्तिगत बैंक खातों का कोई ब्‍यौरा नहीं रखता और बैंक खातों के विवरण तथा पासवर्ड जैसी निजी जानकारी कभी नहीं मांगता।

 

Reserve Bank of India warns about a fake website :-

The Reserve Bank of India has warned people about a bogus website that is seeking private and bank related information from people in its name. It has been said in a statement that the fake website www.indiareserveban.org looks like Reserve Bank’s website. A link to online bank verification of account holders on this website has been given. The Reserve Bank has clarified that it does not have any details of the individual bank accounts and never seeks personal information like bank accounts details and passwords.

 

2.श्री आर के सिंह ने ताप विद्युत बिजली संयंत्रों द्वारा उत्पादित फ्लाई ऐश के बेहतर प्रबंधन के लिए ऐश ट्रैक मोबाइल ऐप लांच किया :-

केंद्रीय विद्युत नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री आर के सिंह ने यहां एक वेब आधारित निगरानी प्रणाली तथा फ्लाई ऐश मोबाइल ऐप ऐश ट्रैक लांच किया। यह प्लेटफार्म ताप बिजली संयंत्रों द्वारा उत्पादित ऐश के बेहतर प्रबंधन में सहायक होगा क्योंकि यह फ्लाई ऐश उत्पादकों (ताप बिजली संयंत्र) तथा सड़क ठेकेदारों, सीमेंट संयंत्रों जैसे संभावित उपयोगकर्ता के बीच सेतु का काम करेगा।

 

Shri RK Singh launches Ash track mobile app for better management of fly ash produced by thermal power plants :-

Mr. RK Singh, Minister of State for Power, New and Renewable Energy (Independent Charge) launched a web based surveillance system and fly ash mobile app ash track. This platform will be helpful in better management of ash produced by thermal power plants as it will work as a bridge between fly ash producers (thermal power plants) and potential users like road contractors, cement plants.

 

3.लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे रेलवे के 13 हजार कर्मचारियों की होगी छुट्टी‘ :-

रेलवे ने अपने 13 हजार से ज्यादा ऐसे कर्मचारियों की पहचान की है जो लंबे समय से अनधिकृत रूप से छुट्टी पर हैं। रेलवे ने उनकी सेवाएं खत्म करने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरअसल, रेलवे ने प्रदर्शन सुधारने और ईमानदार व मेहनती कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए एक अभियान शुरू किया है। यह कार्रवाई उसी अभियान का हिस्सा है। रेलवे की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, रेलवे ने अपने सभी अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया है कि वे आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए इन कर्मियों को कर्मचारी सूची से बाहर करें।

वर्तमान वित्तीय वर्ष के शुरुआती नौ महीनों में रेलवे ने यात्रियों से टिकट से जुड़े जुर्माने के रूप में 850 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि वसूली है। रेल राज्यमंत्री राजन गोहाई ने शुक्रवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2017-18 में दिसंबर तक 18.18 लाख चैकिंग की गईं और इस दौरान 1.83 करोड़ यात्रियों से जुर्माने की उक्त राशि वसूली गई।

 

13 thousand employees of the absentee railways will be ‘vacation’ :-

Railways have identified more than 13,000 employees who have been unauthorized for a long time. Railways have started disciplinary action to end their services.

Actually, the Railways have started a campaign to improve the performance and increase the morale of honest and hard working employees. This action is part of the same campaign. According to a statement issued by the Railways, the railway has instructed all its officers and supervisors to follow these procedures and remove these personnel from the employee list.

In the first nine months of the current financial year, the Railways have collected more than Rs. 850 crores in the form of fines imposed by the travelers. Minister of State for Railways Rajan Gohai told this in the Rajya Sabha on Friday. He informed that during the financial year 2017-18, 18.18 lakh checks were done till December and during this time, the amount of penalty was imposed on 1.83 crore passengers.

 

4.नासा के अंतरिक्ष यान ने 6 अरब किलोमीटर दूर से ली पृथ्वी की तस्वीर :-

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अंतरिक्ष शोध यान न्यू होराइजंस ने 6.12 अरब किलोमीटर की दूरी से पृथ्वी की तस्वीर लेकर नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वॉयजर-1 के नाम था। इसने पृथ्वी की तस्वीर 6.06 अरब किलोमीटर दूर से ली थी।

गुरुवार को नासा ने न्यू होराइजंस से लिए गए चित्रों को जारी किया। न्यू होराइजंस को अंतरिक्ष में नासा ने मिशन फ‌र्स्टके तहत रवाना किया था। यह प्लूटो और काइपर बेल्ट के बारे में जानकारी जुटाने के मिशन पर जाने वाला पहला अंतरिक्षयान था। काइपर बेल्ट हमारे सौर मंडल का बाहरी क्षेत्र है। न्यू होराइजंस अब तक का सबसे तेज गति से चलने वाला अंतरिक्षयान है।

 

NASA’s Spacecraft took 6 billion kilometers from the photograph of Lee Earth :-

American Space Agency NASA’s Space Research Vehicle New Horizons has made a new record by taking pictures of Earth from a distance of 6.12 billion kilometers. Earlier this record was the name of the Voyager-1. It took the picture of the earth from 6.06 billion kilometers away.

On Thursday, NASA released pictures taken from New Horizons. NASA has left New Horizons under the space of ‘Mission First’ in space. This was the first spacecraft to go on the mission to gather information about Pluto and the Kipper Belt. The Kiper Belt is the outermost region of our solar system. New Horizons is the fastest moving spacecraft ever.

 

5.Q3 तिमाही नतीजे: SBI को में 2416 करोड़ का घाटा, टाटा स्टील का मुनाफा पांच गुना बढ़ा :-

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही के नीतीजे जारी कर दिये हैं। बैंक को इस दौरान 2416 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। जबकि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक को 2610 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

इस दौरान अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में एसबीआई की ब्याज आय 26.7 फीसद से बढ़कर 18,687.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। जबकि वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 14,75 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही दर तिमाही आधार पर एसबीआई का ग्रॉस एनपीए 9.83 फीसद से बढ़कर 10.35 फीसद रहा है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में एसबीआई का नेट एनपीए 5.43 फीसद से बढ़कर 5.61 फीसद रहा है।

 

Q3 quarter results: loss of Rs 2,416 crore in SBI, Tata Steel’s profit up five fold :-

Public sector bank State Bank of India has released the third quarter of fiscal year 2018. The bank suffered a loss of Rs 2416 crore during this period. In the same period of last financial year, the bank had a profit of Rs. 2610 crore.

During the October-December quarter, interest income of SBI has increased from 26.7% to Rs 18,687.5 crore. In the third quarter of the financial year 2017, this figure was Rs. 14,75 crores. SBI’s gross NPA has increased from 9.83 percent to 10.35 percent on quarter-on-quarter basis. In the third quarter on the quarterly basis, SBI’s net NPAs have increased from 5.43 percent to 5.61 percent.

 

6.फोर्ब्स ने जारी की क्रिप्टोकरेंसी रईसों की सूची, क्रिस लार्सन पहले नंबर पर :-

बगैर नियमन वाली क्रिप्टोकरेंसी ने दुनिया की कई हस्तियों को अरबपति बनाया है। फोर्ब्स ने पहली बार क्रिप्टोकरेंसी रखने वाले रईसों की सूची जारी की है। इसमें उन लोगों के नाम हैं, जिनके पास मूल्य के हिसाब से करोड़ों-अरबों डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी है।

रिपल के सह-संस्थापक क्रिस लार्सन फोर्ब्स की इस लिस्ट में  पहले पायदान पर हैं। लार्सन के पास जितनी क्रिप्टोकरेंसी है, उन सबकी वैल्यू 7.5-8 अरब डॉलर (514 अरब रुपए तक) है। क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू में कुछ माह पहले जोरदार तेजी आई थी, हालांकि इन दिनों इसकी वह लगातार घट रही है।

 

Forbes released the list of Cryptologian nobles, Chris Larson at number one :-

Regardless of the cryptocycenes, many of the world’s celebrities have been made billionaires. Forbes has released the list of rich people for the first time with cryptocycrines. It contains the names of people who have millions of billions of dollars of cryptosystemic value.

Ripple co-founder Chris Larson is on the Forbes list for the first time. Larson has as much as $ 7.5-8 billion (up to 514 billion) worth of cryptocycraries. The value of the cryptocycrity came quite steadily a few months ago, although it has been steadily declining in these days.