SBI ग्राहकों को तोहफा: अब बिना किसी कार्ड ATM से निकाल सकते हैं पैसा, जानें पूरी प्रक्रिया

0
170

राष्ट्रीय न्यूज़:-

1.अपने दम आसमान छूने की हसरत रखने वाली लड़कियों की रोल मॉडल बनीं रेशमा निलोफर:-

इतना बड़ा मुल्क है। उन महिलाओं की कमी नहीं जो सशक्त और बुलंद हैं। उन सब के रहते मुझे नारी शक्ति पुरस्कार मिलना एक अविश्वसनीय खबर थी। आंखें नम थीं और मन अपने माता-पिता के प्रति कृतज्ञता से भरा हुआ।ये कहना है 30 वर्षीय भारत की पहली और एकमात्र मरीन पायलट रेशमा नीलोफर नाहा का।

वह उन सभी लड़कियों की प्रेरणा बन गई हैं जो अपने इरादों के बल पर आसमान छू लेना चाहती हैं। वह उन युवा लड़कियों की रोल मॉडल बन सकती हैं जो अपने दम पर ख्वाब पूरे करना चाहती हैं। रेशमा ने वर्ष 2006 में ही इस क्षेत्र में कदम रखा जहां दूर-दूर तक महिलाकर्मी नहीं नजर आती थीं और 2011 में जब उन्होंने कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट में बतौर मरीन पायलट काम करना शुरू किया। आज भी इनके अलावा कोई दूसरी महिला मरीन पायलट भारत में नहीं है।

बाज़ार न्यूज़:-

2.SBI ग्राहकों को तोहफा: अब बिना किसी कार्ड ATM से निकाल सकते हैं पैसा, जानें पूरी प्रक्रिया:-

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए 16500 एसबीआई एटीएम में बिना कार्ड के कैश निकालने की सुविधा को पेश किया है। YONO Cash सुविधा में YONO एप के जरिए कार्डलेस कैश निकासी की सुविधा दी गई है। जिन एटीएम में ये फीचर काम करेगा उन्हें योनो कैश प्वाइंट्स कहा जाएगा।

योनो कैश को YONO SBI के साथ लॉन्च किया गया है जो कि भारत का पहला एकीकृत बैंकिंग और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म है जो कि एसबीआई को ऐसी सुविधा देने वाला पहला बैंक बनाता है।

कार्डलेस निकासी में कार्ड के भूलने या खोने का डर नहीं रहता है, एसबीआई मान रहा है कि वह योनो कैश फीचर के जरिए ग्राहकों को ज्यादा सुरक्षा और सुविधा प्रदान करके खुश करेगा। योनो कैश के माध्यम से कैश निकासी प्रक्रिया दो तरीकों से सुरक्षित है। पहला ये कि ग्राहकों को योनो एप अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा और दूसरा लेनदेन के लिए 6 अंकों का योनो कैश पिन सेट करना होगा। YONO को एंड्रॉइड और आईओएस फोन में चला सकते हैं और वेब पर एक ब्राउजर के जरिए भी इसे चलाया जा सकता है।

कैश निकलाने की प्रक्रिया में ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का कोड मैसेज से आएगा, जिसे 30 मिनट के भीतर नजदीकी योनो कैश प्वाइंट पर इस्तेमाल कर कैश निकाल सकते हैं।

एसबीआई चेयरमेन रजनीश कुमार ने लॉन्च पर बात करते हुए, ‘योनो कैश हमारे ग्राहकों के लिए सुविधा बढ़ाने और बैंकिंग अनुभव को बेहतर करने के हमारे लक्ष्य की ओर एक कदम है। इस कदम से एटीएम से डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर कैश निकालने में आने वाली चिंताओं को दूर करेगा। YONO के इस फीचर को बिना डेबिट कार्ड कैश निकालने के लिए तैयार किया गया है।

इसी के साथ उन्होंने कहा कि योनो के जरिए हम अगले 2 वर्षों में लेनदेन प्रक्रिया को एकीकृत करके डिजिटल बना रहे हैं।

3.FD पर लोन लेने की सुविधा देता है SBI: जानिए कैसे उठाएं फायदा और कितना देना होगा ब्याज:-

सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंजिया (एसबीआई) फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) अकाउंट के एवज में लोन लेने की सुविधा देता है। इस पर लगने वाली ब्याज दर नार्मल लोन की तुलना में कम होती है। यह जानकारी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज है। इस सुविधा के अंतर्गत एसबीआई अपने ग्राहकों को बिना एफडी तुड़वाए लोन लेने की सुविधा उपलब्ध करवाता है।

ऐसे ग्राहक जिनका एसबीआई बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट या स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खुला है वो इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं, इसके लिए उन्हें नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा। हालांकि, ऑनलाइन सुविधा केवल ओवरड्राफ्ट सुविधा तक ही सीमित है। डिमांड लोन के लिए ग्राहकों को एसबीआई की शाखा में जाना ही होगा।

कैसे उठाएं सुविधा का फायदा?

ग्राहक एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट- ऑनलाइनएसबीआई डॉट कॉम पर जाकर अपनी आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन कर सकते हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट पर ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा ई-फिक्स्ड डिपॉजिट टैब के अंतर्गत उपलब्ध है। वैकल्पिक रुप से ग्राहक इस सुविधा का लाभ लेने के लिए ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं।

लोन में ले सकते हैं कितनी राशि?

फिक्स्ड डिपॉजिट पर ऑनलाइन माध्यम से ओवरड्रॉफ्ट के तहत आप न्यूनतम 25,000 रुपये की राशि ले सकते हैं। वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट पर ऑनलाइन माध्यम से आप ओवरड्रॉफ्ट के जरिए अधिकतम 5 करोड़ की राशि ले सकते हैं। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक शाखाओं पर अग्रिम लोन पर कोई भी सीमा निर्धारित नहीं है।

मार्जिन: फिक्स्ड डिपॉजिट पर एसबीआई की लोन सुविधा के अंतर्गत ग्राहक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट खाते में जमा राशि की 90 फीसद हिस्से के बराबर लोन ले सकते हैं। वहीं आप ओवरड्रॉफ्ट लोन फैसिलिटी के अंतर्गत 75 फीसद राशि के बराबर लोन ले सकते हैं। ब्रांच स्तर पर ग्राहक सिक्योरिटी वैल्यू का 90 फीसद हिस्सा डिमांड लोन या ओवरड्रॉफ्ट फैसिलिटी के तौर पर ले सकते हैं।

ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस: इस सुविधा के अंतर्गत सावधि जमा पर के ऊपर 1 फीसद की ब्याज दर लागू होती है। एसबीआई फिक्स्ड डिपॉजिट पर लोन जीरो प्रोसेसिंग फीस पर देता है।

रीपेमेंट पीरियड: शाखाओं के माध्यम से लिए गए कर्ज को चुकाने की अवधि कर्जदार की चुकाने की क्षमता के आधार पर तय की जाती है। स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट पर कर्ज को चुकाने की अधिकतम अवधि 5 साल और फिक्स्ड डिपॉजिट पर तीन साल होती है। यह अवधि ऑनलाइन ओवरड्रॉफ्ट पाने पर लागू होती है।

4.30 हजार करोड़ की लागत से सरकार करेगी ये काम, इस नई नीति का हुआ ऐलान:-

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। सरकार ने एक नई नीति का ऐलान किया है जिससे अटके पड़े हाइवे प्रॉजेक्ट्स को पूरा किया जाएगा। इसकी लागत करीब 30 हजार करोड़ रुपए होगी। बता दें कि इनमें वैसे प्रॉजेक्ट्स भी शामिल हैं जिनकी ठेकेदार कंपनियां दीवालियेपन का मुकदमा झेल रही हैं।

L&FS के 30 प्रोजेक्ट्स अटके

फंडिंग की कमी के कारण इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी आईएलऐंडएफएस (IL&FS) के 28 से 30 प्रॉजेक्ट्स अटके पड़े हैं। केंद्र सरकार ने ये कदम बैंकों और प्राइवेट कंपनियों की फंडिंग खोलने के लिए उठाया। सड़क परिवहन मंत्रालय के सर्कुलर के मुताबिक, नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) जैसी एजेंसियां अब एक सप्लीमेंट्री अग्रीमेंट के जरिए किसी कंपनी के साथ किए कॉन्ट्रैक्ट को वक्त से पहले खत्म कर सकती हैं।

कॉन्ट्रैक्ट अग्रीमेंट के मुताबिक होगा कर्ज का निर्धारण

इस संदर्भ में एक अधिकारी ने बताया कि, ‘पूरा हो चुके काम की कीमत का निर्धारण प्रगति का विस्तृत आकलन कर किया जाएगा। वहीं, कॉन्ट्रैक्ट अग्रीमेंट के मुताबिक बकाए कर्ज का निर्धारण होगा, जिसमें प्रॉजेक्ट की वास्तविक कीमत का उल्लेख होता है।सर्कुलर में ये भी कहा गया है कि अथॉरिटी प्राइवेट कंपनियों को उनके किए काम की कीमत या बकाया कर्ज का 90 फीसदी में जो भी कम होगा, देकर फाइनल सेटलमेंट कर लेगी।

खेल न्यूज़:-

5.स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे नौ भारतीय खिलाड़ी:-

शुभंकर डे, बी साई प्रणीत और रिया मुखर्जी सहित नौ भारतीय खिलाड़ी स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी, पुरुष डबल्स में प्रणव जेरी चोपड़ा और चिराग शेट्टी तथा मिक्स्ड डबल्स में एमआर अर्जुन और के मनीषा की जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। सभी क्वार्टर फाइनल मैच आज होंगे।

6.इंडियन वेल्‍स ओपन में प्रजनेश ने दर्ज की करियर की सबसे बड़ी जीत, 69वीं रैंकिंग के पियरे को हराया:-

भारत के उभरते टेनिस प्‍लेयर प्रजनेश गुणेश्वरन ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। उन्‍होंने इंडियन वेल्स के पहले दौर में दुनिया के 69वें नंबर के खिलाड़ी बेइनोट पियरे को हरा कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। यह भी पहली बार ही है कि इस स्तर के एटीपी टूर्नामेंट के एकल वर्ग के मुख्य ड्रॉ में वह खेल रहे हैं। उन्‍होंने फ्रांस के पियरे को 7-6 (5), 6-4 से मात दी।