भारत में एससीओ महासचिव ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ वार्ता आयोजित की

0
128

CURRENT GK

 

1.भारत और ग्वाटेमाला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा की अस्थायी सदस्यता के लिए एक दूसरे को सहयोग के लिए सहमत :-

भारत और ग्वाटेमाला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा की अस्थायी सदस्यता के लिए एक दूसरे को सहयोग के लिए सहमत हो गए हैं।

दो देशो ने ‘सम्मानार्थ’और गैर प्रतिस्पर्धात्मक द्वीपक्षीय संबंधों से मिलने वाले सुअवसरों के लाभ पर सहमति व्यक्त की है।

ग्वाटेमाला वर्ष 2021-22 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की भारत की सदस्यता के लिए और भारत वर्ष 2031-32 के लिए ग्वाटेमाला की सदस्यता के लिए सहयोग करेगा।

उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू  की ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और संसद अध्यक्ष के साथ व्यापक बातचीत के बाद 7 मई,2018 को ग्वाटेमाला में यह निर्णय लिया गया। श्री नायडू ने ग्वाटेमाला के शीर्ष नेताओं  के साथ विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत विचारविमर्श किया।

वर्ष 1972 में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबध की स्थापना के बाद से श्री नायडू का यह दौरा दोनो देशो के बीच पहला उच्चस्तरीय दौरा है।

 

2.15वे एशिया मीडिया शिखर सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में 10 से 12 मई 2018 तक  :-

Image result for 15वे एशिया मीडिया शिखर सम्मेलनसूचना एवं प्रसारण मंत्रालय 15वे एशिया मीडिया शिखर सम्मेलन(एएमएस) का आयोजन नई दिल्ली में 10 से 12 मई 2018 तक भारतीय जनसंचार संस्थान(आईआईएमसी) और ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कन्सलटेंट इंडिया लिमिटेड(बेसिल) के साथ संयुक्त रूप से करेगा।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और वस्त्र मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी 10 मई, 2018 को उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगी और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहेंगी।

एएमएम 2018, क्वालालंपुर स्थित एशिया-पैसेफिक इंस्टीटयूट आफ ब्राडकास्टिंग डेवलेपमेंट (एआईबीडी)का एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए प्रतिष्ठित शिखर सम्मेलन है और भारत में पहली बार इसका आयोजन किया जा रहा है।

इस शिखर सम्मेलन का केंद्रबिंदु “हमारी गाथा-एशिया ओर मोर” रहेगा और इसका आयोजन दो भागो में किया जाएगा। इसमें शिखर सम्मेलन से पहले 8 और 9 मई को कार्यशाला और 10 से 12 मई 2018 तक शिखर सम्मेलन का आयोजन सम्मिलित है। इस शिखर सम्मेलन में एशिया क्षेत्र में सूचना एवं प्रसारण संबंधी मंत्रालय, अंतर्राष्ट्रीय संगठन जैसे यूनेस्को,एफएओ और संयुक्त राष्ट्र संघ, नियामक,सरकारी और निजी टीवी और रेडियो प्रसारण कंपनी,टेलीविजन चैनल और नेटवर्क,संचार के क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थान,मीडिया अनुसंधान,सामुदायिक रेडियो संगठन,पत्रकार और मीडिया और प्रसारण उपकरण निर्माता भाग लेंगे।

 

3.आखिरकार 2015 परमाणु डील से अलग हुआ अमेरिका, भड़का ईरान; फ्रांस-रूस निराश :-

Image result for US broke the nuclear deal with Iranआखिरकार अमेरिका ने ईरान के साथ परमाणु समझौता तोड़ ही दिया। ईरान की चेतावनी के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2015 में हुए परमाणु समझौते को खत्म करने का फैसला लिया।

मंगलवार को व्हाइट हाउस से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर ईरान के साथ हुए ऐतिहासिक परमाणु समझौते से अमेरिका को अलग होने की घोषणा की।

हालांकि ट्रंप के इस ऐलान के बाद तुरंत बाद ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि उनका देश अमेरिका के बिना भी इस परमाणु समझौते का हिस्सा बना रहेगा।

 

4.घरेलू मैदान पर गरजे अजिंक्य रहाणे, किंग्स इलेवन पंजाब को 15 रन से हराया :-

Image result for Ajinkya Rahane, Kings XI Punjab beat by 15 runs on home groundजयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आइपीएल 2018 का 40वां मैच खेला गया। इस मैच में अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए अजिंक्य रहाणे की टीम ने अपनी हार का सिलसिला तोड़ते हुए पंजाब को 15 रन से हरा दिया।

इस जीत के बाद राजस्थान के 8 अंक हो गए और वो छठे नंबर पर पहुंच गया वहीं पंजाब 12 अंक के साथ तीसरे नंबर पर बना हुआ है।

 

5.2016 और 2017 में भारतीयों को मिला तीन चौथाई एच-1बी वीजा :-

अमेरिका की यूएस सिटीजन एंड इमिग्रेशन सर्विस (यूएससीआइएस) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 2016 और 2017 में अमेरिका द्वारा जारी किए गए कुल एच-1बी वीजा में से तकरीबन तीन चौथाई वीजा भारतीय तकनीकी विशेषज्ञों को मिले।

दूसरे स्थान पर चीन रहा जिसकी दोनों वर्ष जारी हुए वीजा में तकरीबन 10 फीसद हिस्सेदारी रही।

 

6.दिव्यांगों की मदद के लिए रेलवे स्टेशनों पर तैनात होंगे डिस्एबिलिटी इंस्पेक्टर :-

Image result for दिव्यांगों की मददरेल मंत्रालय ने दिव्यांगों की मदद के लिए प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर डिस्एसबिलिटी इंस्पेक्टर तैनात करने का निर्णय लिया है।

रेलवे बोर्ड की ओर से पिछले महीने जारी किए गए दिशानिर्देशों के तहत डिस्एबिलिटी इंस्पेक्टर के रूप में ऐसे सौम्य व सक्षम अधिकारियों की तैनाती की जाएगी जो दिव्यांग यात्रियों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहें।

स्टेशन पर प्रमुख स्थानों में इन अधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर प्रदर्शित किए जाएंगे।

दिव्यांग यात्रियों की सहायता के लिए दिव्यांग जन (समान अवसर, अधिकारों का संरक्षण तथा पूर्ण भागीदारी), अधिनियम, 1995 के तहत रेलवे पहले भी प्रमुख स्टेशनों पर कई उपाय लागू कर चुका है।

उदाहरण के लिए सभी प्रमुख स्टेशनों पर ह्वील चेयर की व्यवस्था है। इसके अलावा नेशनल बिल्डिंग कोड के अनुसार पृथक पार्किंग, प्रवेश द्वार, टिकट विंडो, लिफ्ट, कैंटीन काउंटर, पब्लिक टेलीफोन टायलेट के अलावा चढ़ने उतरने वाली जगहों पर रैंप तथा प्लेटफार्मो पर उभारदार गाइडिंग फ्लोर बनवाने तथा ब्रेल लिपि में सूचना पट लगवाने के प्रावधान भी हैं।

 

7.भारत और ग्वाटेमाला ने शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के समझौते पर किए  हस्ताक्षर :-

भारत और ग्वा टेमाला ने शिक्षा के क्षेत्र में विदेश सेवा संस्थाौनों के माध्याम से राजनयिक सहयोग मजबूत करने का समझौता किया है। ग्वा टेमाला में उपराष्ट्रoपति एम. वेंकैया नायडू और ग्वाटेमाला के उपराष्ट्रसपति जाफेथ केबरेरा की बैठक के बाद इस समझौते पर हस्ता क्षर किये गए।

ग्वाटेमाला में मीडिया से बात करते हुए पूर्वी मामलों की सचिव सुश्री प्रीति सरन ने कहा कि बैठक में व्यानपार, संस्कृ ति और आर्थिक विकास जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंकने कहा कि बैठक में शिक्षा में सहयोग, प्रौद्योगिकी, जंगली जीव का संरक्षण, योगा, पर्यटन  और ऑटो मोबाइल जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर जोर दिया गया। सुश्री सरन ने कहा कि उपराष्ट्रिपति ने ग्वाेटेमाला को अंतर्राष्ट्री य सौर गठबंधन का हिस्सां बनने का आग्रह किया और सौर ऊर्जा एवं पुनः प्राप्ति ऊर्जा के लिए सभी प्रकार के समर्थन का आश्वासन दिया। उपराष्ट्रपति एनटीगोआ ग्वाटेमाला शहर की मेयर सुशाना एसेंसियो लुयेक से मिलेंगे और उसके बाद पनामा के लिए रवाना होंगे।

 

8.केन्द्रम ने हिंसा प्रभावित महिलाओं की सहायता के लिए नौ राज्योंह में सौ अतिरिक्त  वन स्टॉप सेंटर स्थाापित करने को दी मंजूरी :-

Image result for women suffering from violence.केंद्र ने हिंसा पीड़ित महिलाओं की तत्काल मदद के लिए नौ राज्यों में सौ अतिरिक्त वन स्टॉप सेंटर्स स्थापित करने की मंजूरी दे दी है।

ये राज्य हैं-हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मिजोरम, नगालैंड, ओडिशा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश। इन केंद्रों की स्थापना का उद्देश्य हिंसा पीड़ित महिलाओं को पुलिस की मदद, चिकित्सा सहायता, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक परामर्श तथा कानूनी सहायता जैसी सेवाओं को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है।

महिला और बाल विकास मंत्रालय ने अप्रैल, 2015 के बाद इस योजना के तहत अब तक एक सौ 82 केंद्र स्थापित किये हैं।

9.भारत में एससीओ महासचिव ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ वार्ता आयोजित की  :-

शंघाई सहयोग संगठन के महासचिव रशीद कुट्टीबिद्दीनोविच अलीमोव विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ बातचीत करने के लिए नई दिल्ली पहुंचे. अलीमोव ने मामलों की एक विस्तृत श्रृंखला पर वार्ता आयोजित की है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दिल्ली में अलीमोव के साथ द्विपक्षीय बैठक आयोजित करेंगी.

 

10.RBI  ने 10,000 करोड़ रुपये की बॉन्ड खरीद की घोषणा की  :-

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने खुले बाजार संचालन (OMO) के माध्यम से 10,000 करोड़ रुपये ($ 1.50 बिलियन) सरकारी बॉन्ड खरीदने की घोषणा की. यह घोषणा बोलीदाताओं को दिए गए सभी ऋणों को बेचने में नाकाम रहने के बाद की गयी.

नीलामी के परिणाम की घोषणा होने से पहले 10 साल के सरकारी बॉन्ड में 7.74% से 7.75% वृद्धि हो गई है. पात्र प्रतिभागियों को भारतीय रिजर्व बैंक कोर बैंकिंग समाधान (ई-कुबेर) प्रणाली पर इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में अपने प्रस्ताव जमा करने होंगे.

 

11.तीसरा दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: भारत 50 पदक के साथ शीर्ष पर :-

Image result for South Asian Junior Athleticsभारत अंतिम दिन पर कोलंबो, श्रीलंका में 7 देशों के तीसरे दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शीर्ष पर रहा. भारत ने 20 स्वर्ण, 22 रजत और 8 कांस्य पदक (कुल 50 पदक) के साथ समाप्त किया.

मेजबान श्रीलंका ने 10 रजत और 19 कांस्य पदक के साथ प्रतियोगिता में 12 स्वर्ण पदक जीते. पाकिस्तान एक रजत और कांस्य पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा.