Smriti Irani was monitoring the expansion of the budget

0
173

DAILY CURRENT GK

  1. भारत और चीन के बीच कोल्ड वॉर जैसारिश्ता: पूर्व अमेरिकी राजनयिक –  भारत और चीन के बीच कोल्ड वॉर जैसारिश्ता बना हुआ है। यह कहना है अमेरिका की पूर्व राजनयिक एलिसा आयरिस का। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के निर्माण के बीच कोल्ड वॉरजैसे हालात बने हुए हैं, लेकिन नई दिल्ली के बीजिंग को नियंत्रित करने के लिए अमेरिका के नेतृत्व वाले मोर्चे के रूप में तैयार होने वाली किसी चीज में शामिल होने की संभावना नहीं है। साउथ एंड सेंट्रल एशिया ब्यूरो की पूर्व सीनियर अधिकारी एलिसा आयरिस ने पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क में अपनी किताब ऑवर टाइम हैज कम: हाउ इंडिया इज मेकिंग इट्स प्लेस इन द वर्ल्डकी लॉन्चिंग के दौरान यह टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, ‘दोनों देशों के निर्माण में कोल्ड वॉरजैसे हालात बने हुए है। भारत और चीन के बीच मजबूत व्यावसायिक संबंध हैं, लेकिन यह भारत के लिए कम से कम थोड़ा संतोषजनक है। हालांकि कई कारणों से अमेरिका चीन के साथ अपने व्यापार संबंधों से असंतुष्ट है।

 

‘Cold War’ relationship between India and China: Former American diplomat – There is a ‘cold-war’ relationship between India and China. This is to say the former US diplomat Elisa Iris. He said that situation like ‘cold war’ has remained in place between the creation of both the countries, but there is unlikely to be involved in anything prepared in the form of a US-led front to control New Delhi’s Beijing. Elisa Irris, former senior and former South Asia Central Bureau bureau, commented during the launch of her book “Our Time Has Come: How India Is Making It’s Place in the World” in New York last week. He said, “The situation like ‘cold war’ has remained in the creation of both countries. There is a strong business relationship between India and China, but it is at least a little satisfying for India. However, for many reasons, the US is dissatisfied with its business relationship with China.

 

  1. पहले वनडे में हार के बाद द. अफ्रीका के लिए आई बुरी खबर, बड़ी मुश्किल में फंसे प्रोटियाज – डरबन में पहला वनडे हारने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस शुक्रवार को अंगुली में चोट की वजह से भारत के खिलाफ वर्तमान वनडे सीरीज और आगामी टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से बाहर हो गए हैं। डु प्लेसिस डरबन वनडे के दौरान चोटिल हुए थे। हालांकि, मैच के बाद उन्होंने कहा था, ‘मेरी अंगुली में सिर्फ झटका लगा है। इसलिए उम्मीद करनी चाहिए कि अगले मैच के लिए यह सही होगी।हालांकि, बाद में हुए परीक्षण से पता चला कि उनकी अंगुली में फ्रैक्चर है जिसे सही होने में तीन से छह सप्ताह का समय लगेगा। इसके चलते वह वनडे सीरीज के बाकी बचे पांच मैचों और टी-20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। भारत के खिलाफ सीमित ओवर के बाकी मैचों के लिए डु प्लेसिस की जगह दक्षिण अफ्रीका के कप्तान के नाम की घोषणा शनिवार को दूसरे वनडे मैच से ठीक 24 घंटे पहले की जाएगी। हालांकि, डु प्लेसिस की जगह के लिए फरहान बेहरदीन को बुलाया गया है।

 

After the loss in the first ODI, Bad news for Africa, protests trapped in great difficulty – South Africa, who lost the first ODI in Durban, has suffered a major setback. South Africa captain Faf du Plessis has dropped out of the current one-day series and upcoming T-20 international series against India due to injury in finger on Friday. Du Plessis was injured during the Durban ODI. However, after the match, he said, ‘My finger is just shock. Therefore, we should expect that this will be right for the next match. ” However, subsequent tests showed that his finger has a fracture that would take three to six weeks to correct. As a result, he will not be able to play in the remaining five ODI and T-20 series of ODI series. For the limited overs matches against India, the name of captain of South Africa replaces Du Plessis will be announced exactly 24 hours before the second ODI on Saturday. However, for the place of du Plessis, Farhan Behardin has been called.

 

  1. बजट प्रसार की खुद निगरानी कर रही थीं स्मृति ईरानी – आम बजट पेश करते वक्त जहां वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ध्यान रखा कि अहम बातें हिंदी में कही जाएं, वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी यह सुनिश्चित करने में जुटी थीं कि विभिन्न भाषाओं में इसका प्रसार तत्काल हो। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआइबी) ने यह कसौटी पार भी कर ली। कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी बजट का अनुवाद वहां की भाषा में कर क्षेत्रीय मीडिया को जानकारी उपलब्ध कराने पर भी स्मृति का फोकस रहा। लोकसभा में बजट पेश होने से 24 घंटे पहले पीआइबी के अधिकारियों की टीम को बजट के प्रेस नोट से लेकर इसकी झलकियां और अहम घोषणाओं के रोचक पहलू को तैयार करने में लगा दिया गया था। बजट की गोपनीयता लीक न हो यह सुनिश्चित करने के लिए इन अधिकारियों को एक विशेष कक्ष में ही काम करने के लिए रखा गया। इस दौरान बाहरी दुनिया से उनका संपर्क कटा रहा।

 

Smriti Irani was monitoring the expansion of the budget – While presenting the general budget, where Finance Minister Arun Jaitley took care that the important things should be said in Hindi, Union Minister Smriti Irani was in the process of ensuring that the spread in different languages ​​was immediate. The Press Information Bureau (PIB) has crossed this criterion. In many regional languages, the translation of the budget was made in the language of the region and there was also the focus of memory on providing information to the regional media. Twenty-four hours before the budget was presented in the Lok Sabha, the team of PIB officials was put in place from the press note of the budget to prepare its glitter and interesting aspect of important announcements. In order to ensure that the privacy privacy of the budget is not leaked, these officers were kept to work only in a particular room. During this time, he was cut off from the outside world.

 

  1. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में जुड़ने वाला इस साल का पहला हिंदी शब्द बना आधार‘ – जयपुर साहित्य समारोह में ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने 2017 के हिंदी शब्द की घोषणा की। इसके बाद आधारऑक्सफोर्ड डिक्शनरी का साल का पहला हिंदी शब्द बन गया है। इसके साथ शॉर्टलिस्ट किए गए शब्दों में नोटबंदी, स्वच्छ, विकास, योग और बाहुबली थे। ये शब्द 2017 के सोशल, कल्चरल, पॉलिटिकल और इकनोमिक ट्रेंड्स और इवेंट्स से सम्बंधित हैं। आधार पर लोगों के व्यग्तिगत नजरिये के अलावा भी साल 2017 एक ऐसा वर्ष रहा जब पूरे देश में यह शब्द फोकस में रहा। यही कारण है की इसे ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी द्वारा साल का हिंदी शब्द चुना गया।

 

The first Hindi word of the year to join the Oxford Dictionary is ‘Aadhaar’ – The Oxford Dictionary in the Jaipur Literary Festival announced the Hindi word 2017. After this ‘base’ has become the first Hindi word of the year in the Oxford Dictionary. With this shortlisted words, there were banalties, cleanliness, development, yoga and Bahubali. These words are related to 2017 social, cultural, political and economic trends and events. In addition to the person’s personal views on the basis of the year 2017, the year was a year when the word was in focus throughout the country. This is the reason that it was chosen by the Oxford Dictionary as the Hindi word of the year.

 

5- बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए इस दिन से शुरू होगा एडवांस पंजीकरण, 28 जून से यात्रा होगी शुरू – बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 28 जून से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा के लिए एडवांस पंजीकरण एक मार्च से शुरू हो जाएगा। देशभर में पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक और येस बैंक की 32 राज्यों व केंद्र शासित राज्यों में फैली 430 शाखाओं में पंजीकरण शुरू होगा। शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सदस्यों के साथ बैठक कर यात्रा प्रबंधों की समीक्षा की। बैठक में राज्यपाल ने निर्देश दिए कि बैंकों की सभी शाखाओं में हर दिन होने वाले श्रद्धालुओं के एडवांस पंजीकरण की जानकारी हासिल की जाए। राज्यपाल ने यह भी कहा कि सभी बैंक शाखाएं यह भी सुनिश्चित बनाएं कि हर दिन पहले से तय संख्या से अधिक यात्रियों का पंजीकरण न हो। यही नहीं, 13 साल से कम और 75 साल से अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति का पंजीकरण न हो। चाहे वे आवश्यक स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र ही क्यों न लाए हों। बैठक में राज्यपाल को बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर किए गए प्रबंधों के बारे में भी बताया गया। इसमें पेयजल, बिजली सप्लाई, रहने के प्रबंध, अस्थायी शौचालय और नहाने की व्यवस्था करना शामिल है।

 

Advance registration will start from this day for Baba Blissi’s Visions, starting from June 28 – Advance registration for the annual Amarnath pilgrimage starting from 28th June for Baba Blissy’s Visa will start from March 1. Registration of 430 branches spread across 32 states and Union Territories of Punjab National Bank, Jammu and Kashmir Bank and Yes Bank will start across the country. On Friday, Jammu Kashmir Governor NN Vohra reviewed travel arrangements by meeting with members of the Shri Amarnath Shrine Board. In the meeting, the Governor directed that all the branches of banks be aware of the advance registration of devotees every day. The governor also said that all the bank branches should also ensure that no more passengers are registered for the number fixed on the preceding day. Not only that, anyone under the age of 13 years and no more than 75 years of age should be registered. Regardless of why they should not have the necessary health certificates. The meeting was also informed about the arrangements made to the Governor on both the routes of Baltal and Pahalgam. This includes drinking water, electricity supply, living arrangements, provision of temporary toilets and bathing.

 

  1. हिजाब नहीं पहनने पर 29 महिलाएं गिरफ्तार, सड़क पर उमड़ा जनसैलाब – ईरान में हिजाब पहनने की अनिवार्यता के खिलाफ महिलाओं का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। महिलाएं सड़कों पर आ गई हैं और अपने हिजाब उतार कर फेंक रही हैं। तेहरान पुलिस ने 29 महिलाओं को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है जो बिना हिजाब पहने सार्वजनिक जगहों पर घूम रही थीं। अमेरिका के राज्य विभाग ने गिरफ्तारी पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस तरह तेहरान प्रदर्शनकारियों के अधिकारों और गरिमाओं का हनन कर रहा है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता हीथ नॉयर ने ट्विटर के जरिए कहा कि अमेरिका, ईरान के उन लोगों का समर्थन करता है जो हिजाब पहनने के लिए मजबूर करने के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका धर्म की स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, और शांतिपूर्ण विधानसभा के अधिकार के पक्ष में है।

 

29 women arrested for not wearing hijab, mass grave on road – Against the inevitability of wearing hijab in Iran, women’s opposition is increasing. Women have come on the streets and throwing their hijab and throwing them away. Tehran police arrested 29 women on Friday, who were roaming in public places without wearing hijab. The US State Department has expressed concern over the arrest. He said that in this way Tehran has been violating the rights and dignity of protesters. US State Department spokesman Heath Noir said via Twitter that the US supports the people of Iran who are protesting against the compulsion to wear hijab. The United States is in favor of the freedom of religion, the freedom of expression, and the right of peaceful assembly.

 

  1. अप्रैल से स्कूली शिक्षा का बदल जाएगा ताना-बाना, सरकार ला रही नया कानून – नर्सरी से 12वीं तक की स्कूली शिक्षा को एकीकृत बनाने के एलान के साथ ही सरकार ने इसके अमल की तैयारी शुरू कर दी है। सरकार मार्च तक इसके लिए कानून लाएगी, जबकि एक अप्रैल यानि नए शैक्षणिक सत्र से देश भर में एकीकृत स्कूली शिक्षा योजना लागू हो जाएगी। मौजूदा समय में देश में स्कूली शिक्षा टुकड़ों में बंटी है। प्राथमिक शिक्षा का संचालन सर्व शिक्षा अभियान और शिक्षा के अधिकार कानून जैसे कानूनों के तहत किया जा रहा है, जबकि माध्यमिक शिक्षा का संचालन राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत हो रहा है, जबकि नर्सरी को अभी तक स्कूली शिक्षा में कहीं जगह ही नहीं मिली है।

 

New law will bring change to school education from April – With the announcement of integrating school education up to 12th in the nursery, the government has started preparations for its implementation. The government will bring legislation to this by March, while an academic session of April means that the Integrated School Education Scheme will be implemented across the country. At present, school education in the country is divided into pieces. Primary education is being conducted under the laws of Sarva Shiksha Abhiyan and Right to Education Act, whereas secondary education is being conducted under the National Secondary Education campaign, whereas the nursery has not yet got anywhere in school education.