State Bank loses more than Rs 20,000 crores in debt

0
165

DAILY CURRENT GK

 

1.दक्षिण कोरिया ने उत्‍तर कोरिया के साथ शिखर वार्ता से पहले सैन्‍य तनाव कम करने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की :-

दक्षिण कोरिया ने कहा है कि वह कोरिया युद्ध के कारण  बंट गए परिवारों को आपस में मिलाने की व्‍यवस्‍था के लिए कोशिश करेगा। उसने यह भी कहा है कि दोनों कोरिया के बीच शिखर वार्ता का आधार कायम करने की दिशा में पहले कदम के रूप में वह सैन्‍य तनाव को कम करना चाहता है। एकीकरण मंत्रालय ने एक वकतव्‍य में कहा है कि उत्‍तर कोरिया के सरकारी प्रतिनिधिमंडल की यात्रा से लगता है कि वह दोनों देशों के संबंध सुधारने की इच्‍छा रखता है और जरूरत हुई तो वह इसके लिए अभूतपूर्व कदम उठायेगा

 

South Korea expressed the desire to reduce military tension before the summit with North Korea :-

South Korea has said that Korea will try to arrange the arrangements for the interconnected families due to the war. He has also said that he wants to reduce the military tension as the first step towards establishing the basis of the summit between the two Koreas. The Ministry of Integration has said in a statement that the visit of the North Korean government delegation seems to have a desire to improve relations between the two countries and if necessary, then it will take unprecedented steps for it.

 

2.पाकिस्‍तान की जानी-मानी मानवाधिकार कार्यकर्ता अस्‍मां जहांगीर का, दिल का दौरा पड़ने से लाहौर में निधन :-

पाकिस्‍तान की जानी-मानी मानवाधिकार कार्यकर्ता आस्‍मां जहांगीर का आज लाहौर के एक अस्‍पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 66 वर्ष की थीं।

पेशे से अधिवक्‍ता सुश्री आस्‍मां जहांगीर पाकिस्‍तान की सैन्‍य व्‍यवस्‍था और देश में मान‍वाधिकारों के उल्‍लंघन की मुखर आलोचक थीं। जनवरी 1952 में जन्‍मी सुश्री आस्‍मां पाकिस्‍तान के मानवाधिकार आयोग की सह-संस्‍थापक और अध्‍यक्ष रहीं।

पाकिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति जिया-उल-हक के सैन्‍य शासन के दौरान 1983 में देश में लोकतंत्र बहाली के लिए शुरू हुए आंदोलन में उन्‍होंने जेल की सजा भी काटी थी। समचे दक्षिण एशिया क्षेत्र में उन्‍हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।

 

Aishwarya Jahangir, a well-known human rights activist of Pakistan, died in Lahore due to heart attack :-

Famous human rights activist Asma Jahangir passed away today due to a heart attack in a Lahore hospital. He was 66 years old.

Professor Ms. Asma Jahangir was a vocal critic of Pakistan’s military system and human rights violations in the country. Born in January 1952, Ms. Asmaan was co-founder and president of the Human Rights Commission of Pakistan.

During the military rule of former President of Pakistan, Jia-ul-Haq, in 1983, he also imposed a prison sentence in the movement for the restoration of democracy in the country. He is being paid homage in the entire South Asia region.

 

3.संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने सीरिया में तत्काल युद्धविराम की आवश्यकता पर बल दिया :-

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरेस ने इस्राइल द्वारा युद्धग्रस्त देश में हवाई हमलों के बाद सीरिया में तत्काल युद्धविराम की आवश्यकता पर बल दिया है। संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्टेफन दुजारिक ने एक बयान में कहा कि श्री गुतेरेस समूचे सीरिया में चिंताजनक सैन्य कार्रवाई पर नजर रख रहे हैं। सीमा पार से किए जा रहे घातक हमलों पर भी उनकी नजर है।

इससे पहले, इस्राइल ने सीरिया के भीतर कथित ईरानी ठिकानों पर उस समय हमला किया था जब सीरियाई वायुसेना ने उसके एक विमान को गिरा दिया था। इस्राइली हमले उस समय किए गए थे, जब ईरान का एक ड्रोन कथित रूप से इस्राइल के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया था।

 

United Nations Secretary-General stressed the need for immediate ceasefire in Syria :-

United Nations Secretary-General Antonio Guererez has stressed the need for immediate ceasefire in Syria after the air strikes in the war-torn country by Israel. United Nations spokesman Stephen Duzarik said in a statement that Mr. Guerere is monitoring the critical military action in entire Syria. He also looks at the deadly attacks being carried out across the border.

Earlier, Israel attacked the alleged Iranian bases within Syria when the Syrian Air Force had dropped one of its aircraft. Israeli strikes were carried out at that time when a drone from Iran allegedly entered Israel’s airspace.

 

4.स्टेट बैंक ने 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का फंसा कर्ज बट्टे खाते में डाला :-

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने 2016-17 में 20,339 करोड़ रुपये के फंसे कर्ज को बट्टे खाते में डाल दिया।

यह सरकारी बैंकों में सबसे अधिक राशि है जो बट्टे खाते में डाली गई है। इस प्रकार 2016-17 में बैंकों के बट्टे खाते में कुल मिलाकर 81,683 करोड़ रुपये की राशि डाली गई।

यह आंकड़े तब के हैं जब भारतीय स्टेट बैंक में उसके सहयोगी बैंकों का विलय नहीं किया गया था।

सरकारी आंकड़े दिखाते हैं कि वित्त वर्ष 2012-13 में सरकारी बैंकों का कुल बट्टा खाता 27,231 करोड़ रुपये था। इस प्रकार पांच साल की अवधि में यह राशि तीन गुना बढ़ गई है।

 

State Bank loses more than Rs 20,000 crores in debt :-

State Bank of India, the country’s largest bank, has put a staggering debt of Rs 20,339 crore in the year 2016-17.

This is the highest amount in government banks which have been deposited in the discounted accounts. Thus, in the year 2016-17, a total of Rs 81,683 crore was deposited in the accounts of the banks.

These figures are for the time when its associate banks in the State Bank of India were not merged.

Government statistics show that the total discount account of government banks in the financial year 2012-13 was 27,231 crore rupees. Thus, this amount has increased threefold in the five year period.

 

5.निवेशकों ने जनवरी महीने में स्वर्ण विनिमय व्यापार से 110 करोड़ रुपये निकाले :-

निवेशकों ने जनवरी महीने में सोने के कारोबार में 110 करोड़ रुपये निकाले। इस तरह चालू वित्त वर्ष के प्रथम दस महीनों में अभी तक 679 करोड़ रुपये सोने के कारोबार से निकाले जा चुके हैं। इस तरह पूंजी निकालने का अर्थ है कि स्वर्ण निधि प्रबंधन के अंतर्गत जनवरी में 15 प्रतिशत की कमी आई है और तत्संबंधी निवेश जो एक वर्ष पहले 5670 करोड़ रुपये का था, वह घट कर 4906 करोड़ रुपये रह गया है। यह जानकारी भारत में म्युचुअल फंड्स असोसिएशन के ताजा आंकड़ों में दी गई है।

 

Investors extract Rs 110 crore from gold exchange business in January :-

Investors pulled out 110 crores in gold business in January. In the first ten months of this financial year, so far 679 crores has been withdrawn from the gold business. In this way, the withdrawal of capital means that under the Gold Fund Management, there has been a reduction of 15% in January and the investment which was Rs 56770 crore a year ago has dropped to Rs 4,906 crore. This information is given in the latest figures of mutual funds association in India.

 

6.ओएनजीसी विदेश और उसके साझीदारों ने 60 करोड़ अमरीकी डॉलर निवेश के जरिए अबुधाबी आयल फील्ड में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की

ओएनजीसी (ऑयल एंड नेचुरल गैस कार्पोरेशन) विदेश लिमिटेड और इसके साझीदारों ने 60 करोड़ अमरीकी डॉलर का निवेश करते हुए अबू धाबी ऑयल फील्ड में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। यह पहला अवसर है जब किसी भारतीय कम्पनी ने तेल की दृष्टि से समृद्ध अमारात में प्रवेश किया है। ओएनजीसी के अंतर्राष्ट्रीय खंड ओवीएल, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (आईओसी) और भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की एक यूनिट ने अबू धाबी नेशनल ऑयल कार्पोरेशन में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 60 करोड़ अमरीकी डॉलर निवेश किए।

इस फील्ड का वर्तमान उत्पादन प्रतिदिन करीब 400,000 बैरल (2 करोड़ टन वार्षिक) है।

 

ONGC Foreign and its partners acquired a 10 percent stake in the Abu Dhabi oil field through an investment of 60 million US dollars :-

ONGC (Oil and Natural Gas Corporation) Foreign Limited and its partners invested 60 million US dollars and acquired 10 percent stake in Abu Dhabi oil field. This is the first time that any Indian company has entered into an amara rich in terms of oil. A unit of ONGC’s international block OVL, Indian Oil Corporation (IOC) and Bharat Petroleum Corporation Limited (BPCL) invested 60 million US dollars for a 10 percent stake in Abu Dhabi National Oil Corporation.

The current production of this field is approximately 400,000 barrels per day (20 million tonnes per annum).

 

7.भारत ने एशियाई पैरा साइक्लिंग चैंम्पियनशिप में एक रजत और दो कांस्य पदक जीते :-

म्‍यांमार के नेपीडॉ में भारत ने एशियाई पैरा साइक्लिंग चैंम्पियनशिप में एक रजत और दो कांस्य पदक जीते। द्विज शाह की अगुवाई में भारत ने एक और रजत पदक,  जबकि हरिंदर सिंह ने एक कांस्य पदक जीता। मधु बागरी को हैंड साइक्लिंग में कांस्य पदक मिला।

 

India won a silver and two bronze medals in the Asian Para Cycling Championship :-

In Napier, Myanmar, India won a silver and two bronze medals in the Asian Para Cycling Championship. India won another silver medal, led by Dijij Shah, while Harinder Singh won a bronze medal. Madhu Bagri got bronze medal in hand cycling.

 

8.ओशन सेवन चैलेंज: रोहन मोरे बने दुनिया के सबसे युवा तैराक बने :-

भारतीय तैराक रोहन मोरे ने भारत का नाम विश्व पटल रोशन करते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है। महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले रोहन मोरे ने सबसे कम उम्र में ओशन सेवन चैलेंज पूरा किया है। ऐसा करने वाले वह पहले एशियाई पुरुष बने हैं। उनसे पहले दुनिया के 8 लोग ही ओशन चैलेंज पूरा कर पाए हैं।

रोहन ने कुक स्ट्रेट में करीब 22 किलोमीटर दूरी को 8.37 घंटे में तैरकर पूरा किया। इस मैराथन स्वीमिंग चैलेंज में तैराक को 7 लंबी दूरियां अलग-अलग समंदर में पार करनी होती है। इसे 7 महाद्वीप के सबसे ऊंचे पर्वतों पर चढ़ने के बराबर माना जाता है। इसमें चैलेंज में नॉर्थ चैनल, द कुक स्ट्रेट, द मोलोकई चैनल, द इंग्लिश चैनल, द कैटालिन चैनल, द सुगारू स्ट्रेट और स्ट्रेट ऑफ जिब्राल्टर शामिल हैं।

 

Ocean Seven Challenge: Rohan More became the world’s youngest swimmer

Indian swimmer Rohan More made a new record while illuminating the world’s name. Rohan More, who lives in Pune, Maharashtra, has completed the Ocean Seven Challenge at the youngest. He has become the first Asian man to do this. Before them, 8 people of the world have been able to complete the Ocean Challenge.

Rohan completed swimming in the Cook Storm in 8.37 hours, about 22 kilometers away. In this Marathon Swimming Challenge, the swimmer has to cross 7 long distances in different oceans. It is considered equivalent to climbing the 7 mountains of the highest mountains. The Challenge includes North Channel, The Cook Strait, The Molokai Channel, The English Channel, The Catlin Channel, The Sugro Strait and Strait of Gibraltar.

 

SHARE
Previous articleVOCAB OF THE DAY
Next articleENGLISH QUIZ 62