T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विकेटों की हैट्रिक लेने वाले खिलाडियों की सूची

0
161

इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटों की हैट्रिक की परिभाषा

जब एक गेंदबाज; लगातार 3 गेंदों पर तीन विकेट लेता है या तीन अलग-अलग बल्लेबाजों को आउट करता है; इसे क्रिकेट में विकेट की हैट्रिक कहा जाता है.

यहाँ पर यह स्पष्ट करना जरूरी है कि हैट्रिक शब्द कई खेलों में इस्तेमाल किया जाता है. जैसे जब कोई खिलाड़ी फुटबॉल में लगातार तीन गोल कर देता है तो कहा जाता है कि उसने हैट्रिक बनायी है. जैसेफुटबॉल में लियोनेल मेसी स्पेनिश लीग में अब तक 34 हैट्रिक लगा चुके हैं.

नवम्बर 13, 2019 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों यानी टेस्ट, एकदिवसीय और टी 20 क्रिकेट में विकेटों की 104 हैट्रिक लगायी जा चुकीं हैं.
ज्ञातव्य है कि T20 इंटरनेशनल (T20I) में पहली बार हैट्रिक ऑस्ट्रेलियाई ब्रेट ली ने ली थी. ब्रेट ली ने यह उपलब्धि 16 सितंबर 2007 को बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की थी.

T20I क्रिकेट में विकेटों की हैट्रिक टेस्ट और ODI क्रिकेट की तुलना में एक कठिन कार्य है क्योंकि T20I मैच में गेंदबाज को एक मैच में सिर्फ 24 गेंदें मिलती हैं. शायद यही कारण है कि अब तक 1,000 से अधिक मैचों में केवल 12 हैट्रिक ली गयीं हैं.

लसिथ मलिंगा; T20 इतिहास के एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय (T20I) में एक से अधिक हैट्रिक ली हैं. एक और दिलचस्प तथ्य यह है किलसिथ मलिंगा और राशिद खान T20 क्रिकेट में चार गेंदों में चार विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं.

T20I में विकेटों की हैट्रिक लेने वाले खिलाडियों के नाम इस प्रकार हैं;(List of all Hat Tricks of wickets in T20I)

                         बॉलर              खिलाफ                    तारीख
1. ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया)बांग्लादेश16 सितंबर 2007
2. जैकब ओरम (न्यूजीलैंड)श्रीलंका2 सितंबर 2009
3. टिम साउथी (न्यूजीलैंड)पाकिस्तान26 दिसंबर 2010
4. थिसारा परेरा (श्रीलंका)भारत12 फरवरी 2016
5. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)बांग्लादेश6 अप्रैल 2017
6.फ़हीम अशरफ़ (पाकिस्तान)श्रीलंका27 अक्टूबर 2017
7. राशिद खान (अफगानिस्तान)आयरलैंड24 फरवरी 2019
8. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)न्यूजीलैंड6 सितंबर 2019
9. मोहम्मद हसनैन (पाकिस्तान)श्रीलंका5 अक्टूबर 2019
10. खावर अली (ओमान)नीदरलैंड9 अक्टूबर 2019
11. नॉर्मन वनुआ (पापुआ न्यू गिनी)बरमूडा19 अक्टूबर 2019
12. दीपक चाहर (भारत)बांग्लादेश10 नवंबर 2019

हैट्रिक के बारे में रोचक तथ्य; (Interesting Facts about Hat-Tricks in T20I Cricket) 


1.  दीपक चाहर, पहले ऐसे भारतीय बने जिन्होंने T20I में विकेटों की हैट्रिक की है.

2.  श्रीलंकाई खिलाड़ियों द्वारा सबसे अधिक 3 बार विकेटों की हैट्रिक ली गयी है, जो कि किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक है.

3. श्रीलंका और बांग्लादेश अकेली ऐसीं दो टीमें हैं जिनके खिलाफ T20I में सबसे अधिक 3-3 बार विकेटों की हैट्रिक ली गयी है. भारत के खिलाफ T20I में एकमात्र हैट्रिक श्रीलंका के खिलाडियों द्वारा ली गयी है.

4. वर्ष 2019 में T 20I में विकेटों की सबसे अधिक छह हैट्रिक ली गयीं हैं. 

5. टेस्ट क्रिकेट में विकेट की पहली हैट्रिक 2 जनवरी 1879 को इंग्लैंड के खिलाफ फ्रेड स्पोफोर्थ (ऑस्ट्रेलिया) ने ली थी.

6. हरभजन सिंह; 2001 में टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से विकेटों की हैट्रिक लगाने वाले पहले भारतीय थे.

7. अब तक तीन भारतीय खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में विकेटों की हैट्रिक ली है. इनके नाम हैं; हरभजन सिंह, इरफान पठान, और जसप्रीत बुमराह.

8. नवम्बर 13, 2019 तक टेस्ट क्रिकेट में  कुल 44 विकेट हैट्रिक ली जा चुकीं हैं.

9.वनडे में विकेटों की पहली हैट्रिक 20 सितंबर 1982 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जलाल-उद-दीन (पाकिस्तान) ने ली थी.

10. चेतन शर्मा पहले भारतीय थे जिन्होंने 31 अक्टूबर 1987 को वनडे में भारत की ओर से विकेटों की हैट्रिक ली थी.

11. नवम्बर 13, 2019 तक वनडे में विकेटों की कुल 48 हैट्रिक ली जा चुकीं हैं.