TALENT HUNT ANSWER 20/9/2019

0
89
  1. 1. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने अंतिम ODI खेलने के 12 साल बाद क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?
    दिनेश कार्तिक
    b. दिनेश मोंगिया
    c. हरभजन सिंह
    d. अजित अगरकर

ANSWER: b. दिनेश मोंगिया
दिनेश मोंगिया ने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. इसके 12 साल बाद उन्होंने संन्यास की घोषणा की है. उन्हें 2003 के विश्व कप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है. दिनेश मोंगिया को आईसीएल लीग में हिस्सा लेने के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया था.

 

  1. 2. EPFO ने 6 करोड़ खाताधारकों को वर्ष 2018-19 के लिए कितना प्रतिशत ब्याज दिए जाने की घोषणा की है?
    8.65%
    b. 8.63%
    c. 8.60%
    d. 8.57%

ANSWER: a. 8.65%
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए जमा धनराशि पर 8.65% ब्याज दर तय कर दी है. वित्त मंत्रालय की तरफ से 8.65% ब्याज देने को मंजूरी दे दी गई है. इससे 6 करोड़ खाताधारकों को लाभ हासिल होगा. ब्याज की रकम खाताधारकों के बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.

 

  1. 3. डीआरडीओ द्वारा सुखोई-30 विमान से हवा-से-हवा-में मार करने वाली किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया?
    शस्त्र
    b. अस्त्र
    c. मारक
    d. योद्धा

ANSWER: b. अस्त्र
हवा से हवा में मार कर सकने वाली मिसाइल अस्त्र का एमयू-30 एमकेआई से सफल परीक्षण किया गया. यह मिसाइल स्वदेश निर्मित है तथा इसे वायुसेना की क्षमता को बढ़ाने के लिए बनाया गया है. अस्त्र मिसाइल को डीआरडीओ द्वारा तैयार किया गया है. परीक्षण के दौरान इसने लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाया.

  1. 4. रेलवे मंत्रालय द्वारा अब तक कितनी रेलगाड़ियों को ‘हैड ऑन जेनरेशन टेक्नोलॉजी’ (HOG) में परिवर्तित किया जा चुका है?
    245
    b. 291
    c. 342
    d. 377

ANSWER: c. 342
अब तक 342 रेलगाड़ियों को HOG में परिवर्तित किया जा चुका है. इस तकनीक के तहत ओवरहेड बिजली आपूर्ति का इस्तेामाल किया जाता है. शोर करने और धुआं निकालने वाले जेनरेटर कोचों का इस्तेमाल बंद किया जा रहा है. HOG प्रणाली का उपयोग करने से जहां साधारण रेलगाड़ी में 36 रुपये प्रति यूनिट बिजली खर्च आता है वहीँ एचओजी से यह खर्च 6 रुपये प्रति यूनिट होता है.

  1. 5. एशियाई विकास बैंक (ADB) के अध्यक्ष का क्या नाम है जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
    ताकेहिको नाकाओ
    b. अनाहितो रुमंतो
    c. डेनियल रोड्रिग्स
    d. जेनिफ़र युसूफ

ANSWER: a. ताकेहिको नाकाओ
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष ताकेहिको नाकाओ ने त्यागपत्र देने की घोषणा की है. वह अगले साल 16 जनवरी तक पद पर बने रहेंगे. नाकाओ 28 अप्रैल, 2013 को एडीबी के अध्यक्ष बने थे. एशियाई विकास बैंक (एडीबी) एक क्षेत्रीय विकास बैंक है जिसकी स्थापना 19 दिसंबर 1966 को एशियाई देशों के आर्थिक विकास के सुगमीकरण के लिए की गयी थी.