TALENT HUNT ANSWER 23/01/2023

0
173

1. ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2023 में किस भारतीय को ग्लोबल लेवल पर दूसरी रैंक प्राप्त हुई है?
(a) गौतम अडानी
(b) मुकेश अंबानी
(c) आनंद महिंद्रा
(d) सुनील भारती मित्तल
ANSWER: B

2. भारत के G-20 प्रेसीडेंसी के तहत, भारत में पहले ग्लोबल टूरिज्म समिट का आयोजन कब किया जायेगा?
(a) 10 से 12 अप्रैल, 2023
(b) 10 से 12 फरवरी, 2023
(c) 12 से 14 मार्च, 2023
(d) 01 से 05 फरवरी, 2023
ANSWER: A

3. किस ब्रिटिश-भारतीय को हाल ही में फ्रीडम ऑफ सिटी ऑफ लंदनअवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) लक्ष्मी निवास मित्तल
(b) गोपी हिंदुजा
(c) मनीष तिवारी
(d) किरण मजूमदार-शॉ
ANSWER: C

4. कौन सी कंपनी रेलवायर ग्राहकों के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (IPTV) सर्विस 26 जनवरी से लांच करेगी?
(a) रेलटेल
(b) बीएसएनएल
(c) जिओ
(d) एयरटेल
ANSWER: A

5. हाल ही में मानव सेवा के लिए बहरीन का आईएसए अवार्ड किसे प्रदान किया गया है?
(a) कैरोल शील्ड्स
(b) डॉ. संदुक रुइट
(c) मलिक वाई कहूक
(d) डोनाल्ड टैन
ANSWER: B