TALENT HUNT ANSWERS 01/04/2020

0
50

1. किस राज्य सरकार ने देशभर में लॉकडाउन के दौरान आवश्येक सेवाओं की डिलीवरी में लगे प्रत्येरक व्य क्तिि को ई-पास जारी करने के लिए एक मोबाइल ऐप PRAGYAAM शुरू किया है?
a. झारखंड
b. पंजाब
c. कर्नाटक
d. गुजरात

ANSWER: a. झारखंड
एंड्रोएड प्लेाटफॉर्म पर चलने वाला और स्थानीय तौर पर डिजाइन किया गया यह PRAGYAAM ऐप गुगल प्ले स्‍टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. जिला यातायात अधिकारी इस ऐप पर अपलोड किए गए दस्ताऐवेजों की जांच के बाद गाडि़यों को ऑनलाइन ई-पास जारी कर सकते हैं. ये पास रोजमर्रा की मेडिकल, बैकिंग और अन्य आवश्य क सेवाओं तथा आवश्याक वस्तुओं की आपूर्ति करने वालों को जारी किए जाएंगे.


2. एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भारतीय ढांचागत क्षेत्र के लिए कितने करोड़ डॉलर के निवेश की घोषणा की है?
a. बीस करोड़ डॉलर
b. तीस करोड़ डॉलर
c. दस करोड़ डॉलर
d. पंद्रह करोड़ डॉलर

ANSWER: .c. दस करोड़ डॉलर
यह सहायता सरकार प्रायोजित राष्ट्रीय निवेश और बुनियादी ढांचा कोष (एनआईआईएफ) के जरिए की जाएगी. मनीला स्थित संस्थाय एनआईआईएफ में निवेश करेगी इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि निवेश की जाने वाली वास्त विक राशि दस करोड़ डॉलर से  अधिक होगी. एशियाई विकास बैंक इस असाधारण और चुनौतीपूर्ण दौर में एनआईआईएफ के जरिए निवेश के लिए प्रतिबद्ध हैं. एशियाई विकास बैंक दो दशक से अधिक समय से भारतीय प्राइवेट इक्विटी फंड में निवेश कर रहा है. एशियाई विकास बैंक ने तीन इक्विटी फंड में 2,600 करोड़ रुपये से अधिक राशि के निवेश की प्रतिबद्धता व्यएक्ति की है.

3. कोरोना वायरस के चलते स्थगित हुआ टोक्यो ओलंपिक्स 2020 अब अगले साल किस तारीख से किस तारीख के बीच आयोजित कराया जाएगा?
a. 01 जुलाई से 20 जुलाई
b. 23 मार्च से 08 अप्रैल
c. 23 अक्टूबर से 15 नवम्बर
d. 23 जुलाई से 08 अगस्त

ANSWER: d. 23 जुलाई से 08 अगस्त
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण टोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिए टाल दिया गया था. अब ओलंपिक गेम्स का नया शेड्यूल सामने आ गया है. साल 2021 में टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होगा. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति पर ओलंपिक को टालने पर बात की थी. इसके बाद आईओसी ने पीएम की बात को मानते हुए ओलंपिक को स्थगित करने का फैसला लिया था.


4. किस देश की वायु सेना ने 30 अप्रैल से अलास्का में आयोजित होने वाले अपने प्रमुख बहुपक्षीय हवाई अभ्यास, रेड फ्लैग (Red Flag) के चरण-1 को रद्द कर दिया है?
a. ऑस्ट्रेलियाई वायुसेना 
b. पाकिस्तानी वायु सेना
c. अमेरिकी वायु सेना
d. इजरायली वायु सेना

ANSWER: c. अमेरिकी वायु सेना
अमेरिकी वायु सेना के इस बहुपक्षीय हवाई अभ्यास में भारतीय वायु सेना (IAF) अपने सुखोई Su-30 लड़ाकू जेट विमानों के साथ भाग लेने वाली थी. अमेरिकी वायु सेना के अनुसार, इस हवाई अभ्यास को रद्द करने का निर्णय COVID-19 के कारण यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए लिया गया है. रेड फ्लैग हवाई अभ्यास एक उन्नत हवाई युद्ध प्रशिक्षण अभ्यास है, जो अमेरिकी वायु सेना द्वारा एक वर्ष में कई बार आयोजित किया जाता है.

5. हाल ही में G- 20 समूह के देशों द्वारा COVID- 19 महामारी से निपटने तथा अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की दिशा में ‘G- 20 वर्चुअल समिट’ का आयोजन किस देश की अध्यक्षता में किया गया?
a. नेपाल
b. चीन
c. रूस
d. सऊदी अरब

ANSWER: d. सऊदी अरब
COVID- 19 के चलते ‘G- 20 आभासी सम्मेलन’, भारत की पहल पर आयोजित किया जाने वाला दूसरा सम्मेलन है जबकि प्रथम आभासी सम्मेलन ‘सार्क आभासी सम्मेलन’ का आयोजन भारत की पहल पर हाल ही मे किया गया है. G- 20 समूह के देशों ने वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के नेतृत्व वाले COVID- 19 एकजुटता प्रतिक्रिया कोष में 5 ट्रिलियन डॉलर से अधिक धन के योगदान की प्रतिबद्धता जाहिर की है.