TALENT HUNT ANSWERS 03/04/2020

0
104

1.संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने हाल ही में किस देश की पार्टियों से कोरोना वायरस महामारी से निपटने और पूरे देश में मानवीय सहायता सुनिश्चित करने के वास्ते तत्काल संघर्ष विराम का आग्रह किया?
a. नेपाल
b. अफगानिस्तान
c. चीन
d. रूस

ANSWER: b. अफगानिस्तान
संयुक्त राष्ट्र परिषद ने अफगानिस्तान की पार्टियों से संयुक्त राष्ट्र महासचिव के तत्काल संघर्ष विराम संबंधी आह्वान पर ध्यान देने की अपील की है. परिषद ने कहा कि कोरोना वायरस सभी के लिए खतरा बना हुआ है और इससे अफगानिस्तान के लोगों के स्वास्थ्य को भी खतरा है. सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान के राजनीतिक नेतृत्व से अपने मतभेदों को दूर करने और देश के हित को सामने रखने का आह्वान किया. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने 23 मार्च को तत्काल वैश्विक संघर्ष विराम का आह्वान किया था ताकि विश्व कोरोना वायरस का मुकाबला कर सके.

2.किस क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में कोविड-19 महामारी से पड़ने वाले वित्तीय प्रभाव का सामना करने के लिये छह करोड़ दस लाख पौंड के वित्तीय पैकेज की घोषणा की है?
a. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड
b. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड
c. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
d. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड

ANSWER: a. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अनुसार वित्तीय मदद काउंटी, बोर्ड, क्लब से लेकर खेल के हर स्तर पर उपलब्ध करायी जाएगी. ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा कि हम समझते हैं कि यह बेहद चुनौतीपूर्ण समय है और इंग्लैंड एवं वेल्स में हर स्तर पर क्रिकेट परिवार के सभी सदस्यों को जल्द और तत्काल सहयोग पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है. इस धनराशि में चार करोड़ पौंड तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा जबकि बाकी दो करोड़ दस लाख पौंड ब्याज मुक्त ऋण के तौर पर दिया जाएगा.

3.हाल केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (NSC) की दर को 7.9 प्रतिशत से घटाकर कितना प्रतिशत कर दिया है?
a. 4.8 प्रतिशत
b. 6.8 प्रतिशत
c. 5.8 प्रतिशत
d. 3.8 प्रतिशत

ANSWER: b. 6.8 प्रतिशत
राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (NSC) एक निश्चित आय निवेश योजना है जिसे किसी भी डाकघर में शुरू किया जा सकता है. यह ग्राहकों मुख्य रूप से मध्यम आय वाले निवेशकों के लिये आयकर में बचत करने के उद्देश्य से निवेश करने के लिये एक बचत बांड (Savings Bond) है. भारत को स्वतंत्रता मिलने के बाद 1950 के दशक में भारत सरकार द्वारा राष्ट्र-निर्माण हेतु धन एकत्र करने के लिये राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्रों पर अधिक ज़ोर दिया गया था.

4.किस राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार COVID-19 महामारी के कारण हाल ही में लागू किये गए 21-दिन के लॉकडाउन का कठोरता से अनुपालन के चलते पुराने मैसूर क्षेत्र में कावेरी तथा अन्य नदियों के प्रदूषण में गिरावट आई है?
a. तमिलनाडु
b. केरल
c. कर्नाटक
d. महाराष्ट्र

ANSWER: c. कर्नाटक
कर्नाटक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, कावेरी तथा उसकी सहायक नदियों के जल की गुणवत्ता के  में इतना अधिक सुधार देखा गया है कि इस प्रकार की जल गुणवत्ता इन नदियों में दशकों पूर्व पाई जाती थी. लॉकडाउन के दौरान औद्योगिक और धार्मिक गतिविधियों पर रोक से नदियों में प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद मिली है. जल की भौतिक रासायनिक तथा जैविक विशेषताओं में हानिकारक प्रभाव उत्पन्न करने वाले परिवर्तन को जल प्रदूषण कहते हैं.

5.किस राज्य सरकार ने COVID-19 रोगियों के लिए नेवी द्वारा विकसित मल्टी-फीड ऑक्सीजन मैनीफोल्ड (MOM) खरीदने का निर्णय लिया है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. कर्नाटक
d. आंध्र प्रदेश

ANSWER: d. आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश सरकार उठाकर ले जाने योग्य ‘मल्टी-फीड ऑक्सीजन मैनीफोल्ड’ (मॉम) खरीदने के लिए आगे आई है. इससे कोरोना वायरस के रोगियों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की किसी भी आपात जरूरत को पूरा करने में मदद मिलेगी. इस उपकरण को विशाखापट्टणम में नौसेना के कर्मियों ने विकसित किया है. शुरुआत में नौसेना ने आंध्र प्रदेश को कुछ ‘मॉम’ निशुल्क देने की पेशकश की थी. नैवल डॉकयार्ड विशाखापट्टणम (एनडीवी) के कर्मियों ने इस नवोन्मेषी ‘पोर्टेबल मल्टी-फीड ऑक्सीजन मैनीफोल्ड’ को डिजाइन किया है.