TALENT HUNT ANSWERS 04/01/2020

0
73

1. इंडियन रेलवे ने ‘रेलवे सुरक्षा बल’ का नाम बदलकर निम्न में से क्या नाम रखा है?
a. भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा
b. हिम्मत रेलवे सुरक्षा बल
c. जनशक्ति रेलवे सुरक्षा बल
d. भारतीय हिम्मत सुरक्षा बल

ANSWER: a. भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा
मंत्रालय ने आरपीएफ को संगठित ग्रुप ‘ए’ का दर्जा दिया है और इसका नाम बदल दिया है. आरपीएफ रेल यात्रियों की सुरक्षा, रेलवे की सम्पत्तियों की रक्षा तथा देश विरोधी गतिविधियों में रेल सुविधाओं के इस्तेमाल की निगरानी रखता है. रेलवे सुरक्षा बल की स्थापना रेलवे सुरक्षा बल अधिनियम, 1957 के तहत की गई थी. यह फोर्स रेल मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है. इससे पहले साल 1965 में आरपीएफ का नाम रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स किया गया था. 

2. भारतीय महिला हाकी टीम की किस खिलाड़ी ने हाल ही में घुटने की चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय हाकी से संन्यास की घोषणा की?
a. सनारिका चानू
b. असुंता लाकड़ा
c. मोनिका मलिक
d. सुनीता लाकड़ा

ANSWER: d. सुनीता लाकड़ा
भारतीय महिला हाकी टीम की डिफेंडर सुनीता लाकड़ा साल 2018 के एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं. सुनीता ने साल 2008 से टीम से जुड़ने के बाद 2018 की एशियाई चैम्पियंस ट्राफी के दौरान भारत की कप्तानी की जिसमें टीम दूसरे स्थान पर रही थी. उन्होंने भारत के लिये 139 मैच खेले और वे साल 2014 के एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता टीम का भी हिस्सा रहीं.

3. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव को हाल ही में कितने वर्ष का कार्य विस्तार दिया गया?
a. तीन वर्ष
b. चार वर्ष
c. एक वर्ष
d. दो वर्ष

ANSWER: c. एक वर्ष
विनोद कुमार यादव को 01 जनवरी 2019 को ही रेलवे बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया था. इसके पहले उन्होंने दक्षिण मध्य रेलवे महाप्रबंधक के रुप में अपनी सेवाएं दी थीं. अपने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के कार्यकाल के दौरान उन्होंने न केवल काडरों के विलय की घोषणा की बल्कि बोर्ड को छोटा करने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है. विनोद कुमार यादव भारतीय रेलवे सेवा के इलेक्ट्रिकल इंजिनियर के 1980 बैच के अधिकारी हैं. उन्होंने भारतीय रेलवे में अपने करियर की शुरुआत 1982 में असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजिनियर के रूप में की थी.

4. भारत और किस देश ने हाल ही में अपने-अपने परमाणु ठिकानों की सूची का आदान प्रदान किया?
a. नेपाल
b. पाकिस्तान
c. चीन
d. रूस

ANSWER: b. पाकिस्तान
यह आदान-प्रदान भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु ठिकानों पर हमले के विरुद्ध समझौते के तहत किया गया. इस समझौते पर भारत और पाकिस्तान ने 31 दिसम्बर 1988 को हस्ताक्षर किये थे. यह 27 जनवरी 1991 को लागु हुआ था. यह आदान-प्रदान आपसी विश्वास में वृद्धि करने के लिए भी काफी उपयोगी है. भारत और पाकिस्तान इस प्रकार की प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे जिससे दूसरे देश के परमाणु ठिकाने को किसी भी प्रकार का नुकसान हो.

5. भारतीय रेल ने सभी प्रकार की सुविधाओं हेतु एकीकृत हेल्पा लाइन नम्ब र क्या जारी किया है?
a. 141
b. 121
c. 139
d. 129

ANSWER: c. 139
अब सभी तरह की सुविधाएं, पूछताछ और शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 ही काम करेगा. इसके चलते अब यात्रियों को अलग-अलग नंबर याद रखने की जरूरत नहीं होगी. यह मौजूदा सभी हेल्पइलाइन सेवाओं का स्थागन ले लेगी और बारह भाषाओं में उपलब्ध  होगी. इस नम्बदर पर केवल स्माइर्ट फोन से ही नहीं, बल्कि किसी भी मोबाइल फोन से सम्प‍र्क किया जा सकता है.