TALENT HUNT ANSWERS 04/06/2020

0
64

1.केंद्र स रकार ने हाल ही में ‘सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों’ की समस्याओं के समाधान में सहायता करने हेतु किस नाम से एक पोर्टल लॉन्च किया है ?
a. चैंपियंस
b. ताकत
c. समाधान
d. निमंत्रण

ANSWER: a. चैंपियंस
यह ‘सूचना और संचार प्रौद्योगिकी’ पर आधारित एक प्रबंधन सूचना प्रणाली है यह ‘सूचना और संचार प्रौद्योगिकी’ पर आधारित एक प्रबंधन सूचना प्रणाली है. इस प्रणाली को ‘राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र’ की सहायता से पूर्ण रूप से स्वदेशी तकनीकी द्वारा तैयार किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य वर्तमान की कठिन परिस्थितियों से उबरने में MSME क्षेत्र के उद्यमों की सहायता करना है.

2.हाल ही में ब्रिटेन में भारत की नयी उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है?
a. राहुल सचदेवा
b. मोहित त्रिपाठी
c. गायत्री कुमार
d. विनोद त्यागी

ANSWER: c. गायत्री कुमार
विदेश मंत्रालय ने 02 जून 2020 को कहा कि अनुभवी राजनयिक गायत्री कुमार को ब्रिटेन में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है. साल 1986 बैच की भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी कुमार रुचि घनश्याम की जगह लेंगी. वर्तमान में गायत्री कुमार बेल्जियम, लक्जमबर्ग और यूरोपीय यूनियन में बतौर भारतीय राजदूत सेवाएं दे रही हैं. ब्रिटेन के शक्तिशाली यूरोपीय यूनियन से बाहर आने के बाद गायत्री कुमार की इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति ऐसे समय में सामने आई है, जब भारत ब्रिटेन से द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने की ओर अग्रसर है. गायत्री कुमार पेरिस, काठमांडू, लिस्बन और जिनेवा के अलावा कई भारतीय मिशन में सेवाएं दे चुकी हैं.

3.हाल ही में किस युवा महिला क्रिकेट खिलाड़ी को अर्जुन अवार्ड हेतु नामित किया गया है?
a. दीप्ति शर्मा
b. स्मृति मंधाना
c. पूनम यादव
d. राधा यादव

ANSWER: a. दीप्ति शर्मा
दीप्ति शर्मा एक भारतीय क्रिकेटर है. उन्होंने 28 नवंबर 2014 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला प्रदर्शन किया. वे एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और राइट-आर्म की मध्यम गति वाली गेंदबाजी करती हैं. अर्जुन पुरस्कार खिलाड़ियों को दिये जाने वाला एक पुरस्कार है जो भारत सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये दिया जाता है. इस पुरस्कार का प्रारम्भ साल 1961 में हुआ था.

4.हाल ही में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
a. आशुतोष टंडन
b. देव सिंह
c. आदेश गुप्ता
d. मंगल पांडेय

ANSWER: c. आदेश गुप्ता
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कोरोना संकट के बीच बड़ा बदलाव किया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पद से मनोज तिवारी को हटा दिया गया है. अब उनकी जगह पर आदेश कुमार गुप्ता को दिल्ली बीजेपी की कमान दी गई है. आदेश कुमार गुप्ता दिल्ली की जमीनी राजनीति से जुड़े हुए नेता के तौर पर जाने जाते हैं. आदेश गुप्ता के पास पार्षद और नॉर्थ दिल्ली के मेयर का तजुर्बा है. यानी दिल्ली की सियासत में उनका तजुर्बा काफी नीचे तक है. आदेश गुप्ता मूल रूप से उत्तर प्रदेश (यूपी) के रहने वाले हैं. वे कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली आ गए थे.

5.हाल ही में किस चक्रवाती तूफान के वजह से महाराष्ट्र एवं गुजरात में अलर्ट जारी किया गया है?
a. अम्फान
b. कैटरीना
c. ओखी
d. निसर्ग

ANSWER: d. निसर्ग
मुंबई के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. मुंबई और गुजरात के ज्यादातर इलाकों में रेड अलर्ट जारी है. निसर्ग तूफान मुंबई में अलीबाग के तट से टकराया है. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से टकराया है. मौसम विभाग के मुताबिक, बीती एक सदी में ये पहला चक्रवाती तूफ़ान है जो महाराष्ट्र के तट से टकराया.इससे पहले 1948 और 1980 में दो बार चक्रवाती तूफ़ान उठा था लेकिन वो तट से नहीं टकराया, समुद्र में ही कमज़ोर पड़ गया था.