TALENT HUNT ANSWERS 04/11/2021

0
32

1.पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर अपनी निम्न में से किस नयी पार्टी का ऐलान कर दिया है?
a.    लोक कांग्रेस पार्टी
b.    जनता कल्याण पार्टी
c.    कल्याण कांग्रेस पार्टी
d.    आम कांग्रेस पार्टी

Answer:  a. लोक कांग्रेस पार्टी
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आखिरकार कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया. उन्होंने 02 नवंबर को अपना इस्तीफा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रधान सोनिया गांधी को भेज दिया. इसके साथ ही कैप्टन ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ के गठन का भी एलान कर दिया.

2.रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने 02 नवंबर 2021 को ‘मेक इन इंडिया’ के तहत कितने करोड़ रुपये के हथियारों और सैन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी प्रदान कर दी?
a.    5,965 करोड़ रुपये
b.    7,965 करोड़ रुपये
c.    9,865 करोड़ रुपये
d.    3,335 करोड़ रुपये

Answer: b. 7,965 करोड़ रुपये
रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने 02 नवंबर 2021 को ‘मेक इन इंडिया’ के तहत 7,965 करोड़ रुपये के हथियारों और सैन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी प्रदान कर दी. इनमें हिंदुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से 12 लाइट यूटिलिटी हेलीकाप्टरों की खरीद शामिल है. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि 12 हेलीकाप्टरों के अलावा डीएसी ने भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड से लाइनेक्स यू2 नेवल गनफायर कंट्रोल सिस्टम की खरीद को भी स्वीकृति दी है.

3.हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के किस पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी का निधन हो गया है?
a.    केन रिचर्डसन
b.    मार्कस स्टोइनिस
c.    एलन डेविडसन
d.    ग्लेन मैक्सवेल

Answer: c. एलन डेविडसन
ऑस्ट्रेलिया के पू्र्व दिग्गज क्रिकेटर एलन डेविडसन का निधन हो हो गया है. उनके अचानक निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. उन्होंने 10 साल तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान उन्होंने 44 टेस्ट मैच कंगारू टीम के लिेए खेले. एलन डेविडसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 44 टेस्ट मैच खेले जिनमें उन्होंने 1328 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान पांच अर्धशतक लगाए. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 80 रन रहा.

4.निम्न में से किस देश ने 5 से 11 साल के बच्चों के लिए फाइजर टीके को मंजूरी प्रदान कर दी है?
a.    भारत
b.    अमेरिका
c.    नेपाल
d.    बांग्लादेश

Answer: b. अमेरिका
बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए अमेरिका को टीकाकरण के क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, अब यहां के 5 से 11 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन ‘फाइजर’ की खुराक दी जाएगी और इसके लिए अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) ने 29 अक्टूबर 2021 को मंजूरी भी दे दी. इसके साथ ही अमेरिका में बच्चों को लगने वाली पहली वैक्सीन फाइजर ही बन गई है.

5.भारत और विश्व बैंक ने किस राज्य में स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं?
a.    हरियाणा
b.    केरल
c.    मेघालय
d.    जम्मू-कश्मीर

Answer: c. मेघालय 
भारत सरकार और विश्व बैंक ने मेघालय में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए 40 मिलियन डॉलर की परियोजना के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इस परियोजना से राज्य के सभी 11 जिलों को लाभ होगा. यह प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर स्वास्थ्य क्षेत्र के कर्मचारियों को उनके नैदानिक कौशल का निर्माण के साथ ही योजना और प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करके लाभान्वित करेगा. सामुदायिक स्तर पर, यह महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर उपयोग करने में सक्षम बनाएगा. इस परियोजना के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं का कवरेज गरीबों और कमजोर लोगों के लिए सुलभ और वहनीय बनाया जाएगा.