TALENT HUNT ANSWERS 05/04/2020

0
67

1.किस राज्य सरकार ने कोविड-19 के 400 से अधिक मामले सामने आने के बाद वायरस के खिलाफ लड़ाई तेज करते हुए एक ऐसी ऑनलाइन पहल शुरू की है, जिससे लोग घर बैठे स्वयं कोरोना वायरस के लक्षणों के आधार पर जांच कर सकते हैं?
a. बिहार
b. पंजाब
c. महाराष्ट्र 
d. गुजरात

Answer: c. महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार ने एक डिजिटल मंच तैयार किया है, जिसमें लोग घर बैठे ही अपने लक्षणों की जांच कर सकते हैं और किसी भी तरह की आशंका होने पर अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं.राज्य सरकार ने अपोलो 24×7 के साथ मिलकर एक ऑनलाइन पहल शुरू की है जो https://covid-19.maharashtra.gov.in/ पर उपलब्ध है. डब्ल्यूएचओ और भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े मामूली लक्षण होने पर खुद को दूसरों से पृथक करने और तबियत बिगड़ने पर अस्पताल से सम्पर्क करने को कहा गया है. 

2.एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने हाल ही में अनुमान जताया है कि वित्त वर्ष 2021 में भारत की आर्थिक विकास दर घटकर कितने फीसदी रह सकती है?
a. चार फीसदी
b. पांच फीसदी
c. तीन फीसदी
d. सात फीसदी

Answer: a. चार फीसदी
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण दुनियाभर में पैदा हुए स्वास्थ्य आपात के बीच, एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने अनुमान जताया है कि वित्त वर्ष 2021 में भारत की आर्थिक विकास दर घटकर चार फीसदी रह सकती है. बाजार में पिछले साल आई सुस्ती के बाद से ही भारत की विकास दर धीमी होती रही है. वित्त वर्ष 2019 में यह 6.1 प्रतिशत से गिरकर पांच प्रतिशत रह गई थी. बैंक ने अपने ‘एशियन डेवलपमेंट आउटलुक’ (एडीओ) 2020 में कहा कि भारत में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि अगले वित्त वर्ष में 6.2 प्रतिशत तक मजबूत होने से पहले वित्त वर्ष 2021 में घटकर चार फीसदी रह सकती है.

3.केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आँकड़ों के अनुसार, मार्च 2019 की तुलना में मार्च 2020 के सकल जीएसटी राजस्व (Gross GST Revenue) में कितने प्रतिशत की कमी दर्ज की गई?
a. 4 प्रतिशत
b. 8 प्रतिशत
c. 3 प्रतिशत
d. 2 प्रतिशत

Answer: b. 8 प्रतिशत
वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान मार्च 2020 में वस्तु एवं सेवा कर (Goods and Services Tax) संग्रह 97597 करोड़ रुपए हुआ है जो चार महीने के बाद 1 लाख करोड़ रुपए के लक्षित स्तर से नीचे आ गया है. भारत सरकार ने वर्ष 2019-20 के दौरान प्रत्यक्ष करों के रूप में 10.27 ट्रिलियन रुपए का संग्रह किया. इसकी वजह से कर संग्रह के संशोधित अनुमान की तुलना में 1.45 ट्रिलियन रुपए की कमी दर्ज की गई.

4.भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, COVID-19 की कितने अर्द्ध उप प्रजातियाँ भारत में प्रसारित हो रही हैं?
a. चार
b. सात
c. आठ
d. तीन

Answer: d. तीन
भारत में COVID-19 के मामले मुख्य रूप से विदेशों से यात्रा कर लौटने वाले लोगों और उनसे तात्कालिक संपर्कों में आने के कारण फैला है जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह वायरस विदेशों से आया है. केंद्र सरकार ने COVID-19 के मद्देनज़र वैज्ञानिक एजेंसियों, वैज्ञानिकों, उद्योगों और नियामक निकायों के बीच समन्वय हेतु एक विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी सशक्त समिति का गठन किया है. ICMR इस बात की पुष्टि करता है कि भारत में COVID-19 की तीन अर्द्ध उप प्रजातियाँ भारत में प्रसारित हो रही हैं. COVID-19 की परीक्षण करने हेतु वर्तमान समय में 129 सरकारी एवं 49 निजी प्रयोगशालाओं को अनुमति दी गई है.

5.किस राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय द्वारा दिये गए निर्देशों के आधार पर नवरत्नालु पेदलंदरिकी इलू कार्यक्रम (Navaratnalu-Pedalandariki Illu Programme) के दिशा-निर्देशों में संशोधन किया है?
a. कर्नाटक
b. आंध्र प्रदेश
c. तमिलनाडु
d. केरल

Answer: b. आंध्र प्रदेश
‘नवरत्नालु पेदलंदरिकी इलू’ का हिंदी में अर्थ है ‘सभी गरीबों के लिये घर’. आवास स्थल आवंटन के लिये राज्य सरकार लोगों से केवल 20 रुपए लेगी, जिसमें 10 रुपए स्टांप पेपर शुल्क के लिये और 10 रुपए लैमिनेशन शुल्क के लिये हैं. लाभार्थी आवंटित आवास स्थल का उपयोग केवल घर बनाने के लिये ही कर सकेंगे, वे इस स्थल को बेच नहीं सकेंगे. इस योजना के तहत आंध्र प्रदेश सरकार 25 मार्च को लाभार्थियों को आवास स्थल आवंटित करने वाली थी, किंतु कोरोनावायरस (COVID-19) महामारी के कारण इस कार्यक्रम को टाल दिया गया है और नए कार्यक्रम के अनुसार, लाभार्थियों को 14 अप्रैल को आवास आवंटित किये जाएंगे.