TALENT HUNT ANSWERS 05/08/2020

0
94

1.हाल ही में किस राज्य सरकार ने “एक मास्क-अनेक ज़िन्दगी” जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया है?
a. मध्य प्रदेश
b. केरल
c. असम
d. तमिलनाडु

ANSWER: a. मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के शहरी विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा 1 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाए जाने वाले जन जागरूकता अभियान “एक मास्क-अनेक जिंदगी” का शुभारंभ किया गया है. यह अभियान कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए शुरू किया गया है. इस अभियान के अंतर्गत एक मास्क बैंक की स्थापना की गई है, जहां लोग मास्क दान कर सकते हैं, जो बाद में में गरीब लोगों को फ्री में दिया जाएगा. नागरिक किसी भी जिले / शहरी निकाय में गैर-सरकारी संगठनों के माध्यम से मास्क दान कर सकते हैं.

2.राजस्थान सरकार ने हाल ही में अति पिछड़ा वर्ग को राजस्थान न्यायिक सेवा में कितने प्रतिशत आरक्षण देने को मंजूरी दे दी है?
a. सात प्रतिशत
b. दस प्रतिशत
c. पांच प्रतिशत
d. दो प्रतिशत

ANSWER: c. पांच प्रतिशत
राजस्थान सरकार ने गुर्जर समाज सहित अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) में शामिल पांच जातियों के युवाओं को राजस्थान न्यायिक सेवा में एक प्रतिशत के स्थान पर पांच प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है. इसके लिए राज्य मंत्रिमंडल ने राजस्थान न्यायिक सेवा नियम 2010 में संशोधन को मंजूरी दी है. इसके बाद प्रदेश में गुर्जर समेत बंजारा, गडरिया आदि कई अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी इसका लाभ उठा सकेंगे. राज्य न्यायिक सेवा में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है. इस तरह प्रदेश में अब न्यायिक सेवा में कुल 55 प्रतिशत आरक्षण हो गया.

3.हाल ही में किस राज्य सभा सांसद का 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a. अमर सिंह
b. राकेश सिन्हा
c. सुब्रमण्यम स्वामी
d. संजय सिंह

ANSWER: a. अमर सिंह
राज्यसभा सांसद अमर सिंह का 01 अगस्त 2020 को सिंगापुर में निधन हो गया. वे 64 साल के थे. वे पहली बार साल 1996 में राज्यसभा के सदस्य के रूप में चुने गए थे. अपने राजनीतिक करियर में अमर सिंह कई संसदीय समितियों के सदस्य भी रहे. लेकिन वे लगभग अपने लंबे राजनीतिक करियर में कांग्रेस, बीजेपी और समाजवादी पार्टी के क़रीब रहे. वे ऑल इंडिया कांग्रेस समिति के सदस्य भी रहे और एक समय कलकत्ता ज़िला कांग्रेस से भी जुड़े थे. अमर सिंह वर्तमान में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सांसद थे.

4.विश्व संस्कृत दिवस-2020 निम्न में से किस दिन मनाया गया?
a. 15 जुलाई
b. 3 अगस्त
c. 5 जून
d. 2 अगस्त

ANSWER: b. 3 अगस्त
हर साल श्रावणपपूर्णिमा के दिन को विश्व संस्कृत दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसे रक्षा बंधन के रूप में भी जाना जाता है. इस साल यानि 2020 में इस दिन को 3 अगस्त 2020 को मनाया गया. यह दिन संस्कृत की प्राचीन भारतीय भाषा की याद में मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य इसके पुनरुद्धार और रखरखाव को बढ़ावा देना है. भारत सरकार ने साल 1969 में रक्षा बंधन के अवसर पर विश्व संस्कृत दिवस मनाने का फैसला किया, जो कि हिंदू कैलेंडर अनुसार श्रावण मास की पूर्णिमा का दिन पड़ता है. इस भाषा को दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक माना जाता है.

 

5.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘संजीवन’ (Sanjivan) नाम से एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?
a. पंजाब
b. झारखंड
c. कर्नाटक
d. बिहार

ANSWER: d. बिहार
बिहार सरकार ने हाल ही में ‘संजीवन’ ऐप लॉन्च किया है. कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग की ओर से नए-नए उपकरण तथा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. इस ऐप के माध्यम से लोगों को कोविड 19 से संबंधित सभी जानकारियां मिलेगी. यह ऐप केंद्र सरकार की ‘आरोग्य’ सेतु के तर्ज पर बना है. इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद कोविड-19 से संबधित सारी जानकारी ले सकते हैं. इस ऐप में चैट बॉट की भी व्यवस्था है, जिस पर कोविड-19 से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते है.