TALENT HUNT ANSWERS 05/12/2022

0
69

1. भारत की ओर से किसे संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

a) पूर्णिमा देवी बर्मन

b) सुनीता नारायण

c) जादव पायेंग

d) वंदना शिवा

ANSWER: A

 

2. किस स्टार फुटबॉलर ने मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ दी है?

a) जादोन मलिक सांचो

b) मार्कस रैशफोर्ड

c) क्रिस्टियानो रोनाल्डो

d) एंथोनी मार्शल

ANSWER: C

 

3. प्रतिष्ठित डॉ कलाम सेवा पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?

a) रितेश अग्रवाल

b) कविता शुक्ला

c) तिलक मेहता

d) रवि कुमार सागर

ANSWER: D

 

4. सारंग- भारतीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किस देश में भारतीय दूतावास द्वारा किया गया था?

a) फ्रांस

b) दक्षिण कोरिया

c) रूस

d) सिंगापुर

ANSWER: B

 

5. ई-गवर्नेंस पर 25वें राष्ट्रीय सम्मेलन का विषय क्या है?

a) ‘नागरिकों, उद्योग और सरकार को करीब लाना’

b) ‘संपूर्ण सरकार में डिजिटल शासन’

c) ‘ई-गवर्नेंस की भूमिका’

d) ‘शासन और नागरिकों को करीब लाना’

ANSWER: A