TALENT HUNT ANSWERS 06/06/2020

0
46

1.विश्व पर्यावरण दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 15 मार्च
c. 5 जून
d. 5 मई

Answer: c. 5 जून
प्रत्येक साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस दिन पूरी दुनिया में लोगों को प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए जागरूक किया जाता है. विश्व में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और बढ़ रहे ग्लोबल वार्मिंग की चिंताओं के चलते विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत की गई थी. इनमें प्रकृति के प्रति चिंता और उसके सरंक्षण की भावना भी निहित है. पहला विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 1974 को मनाया गया था.

2.भारत ने अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन गठबंधन (गावी) को कितने मिलियन डॉलर की मदद का फैसला किया है?
a. 15 मिलियन डॉलर
b. 25 मिलियन डॉलर
c. 10 मिलियन डॉलर
d. 18 मिलियन डॉलर

Answer: a. 15 मिलियन डॉलर
भारत ने अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन गठबंधन (गावी) को 15 मिलियन डॉलर की मदद का फैसला किया है. ऑनलाइन हुई इस समिट में लगभग पचास से अधिक देशों के बिजनेस लीडर्स, ब्रिटेन की एजेंसियां, सिविल सोसाइटी, सरकार के मंत्रियों ने भाग लिया. इस समिट का मुख्य मकसद अंतरराष्ट्रीय टीका गठबंधन (गावी) के लिए 7.4 अरब डॉलर एकत्रित करना और आने वाली पीढ़ियों को टीके के जरिए सुरक्षित करने जैसा है.

3.हाल ही में बॉलीवुड के किस प्रसिद्ध निर्माता एवं निर्देशक का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
a. रोहित शेट्टी
b. बासु चटर्जी
c. अनुराग कश्यप
d. कबीर खान

Answer: b. बासु चटर्जी
बासु चटर्जी का जन्म 10 जनवरी 1930 को अजमेर में हुआ था. बासु चटर्जी को उनकी अलग पहचान बनाने वाली फिल्मों के लिए जाना जाता था. उन्होंने ‘चमेली की शादी’, ‘खट्टा मीठा’, रजनीगंधा जैसी फिल्मों में अपना जादू बिखेरा था. उनकी फिल्में मध्य वर्ग परिवारों पर आधारित होती थीं. बासु चटर्जी का निधन मनोरंजन जगत के लिए अपूर्णनीय क्षति है. उन्हें साल 2007 में आईफा ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा था. बासु दा साल 1969 से लेकर साल 2011 तक फिल्मों के निर्देशन में सक्रिय रहे.

4.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किस निजी सचिव को वॉशिंगटन में विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है?
a. राजीव टोपनो
b. विवेक कुमार
c. संजीव कुमार सिंगला
d. पीके सिन्हा

Answer: a. राजीव टोपनो 
राजीव टोपनो 1996 बैच के गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं. उनका कार्यकाल तीन साल का होगा. गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजीव टोपनो 2009 में प्रधानमंत्री कार्यालय में उप-सचिव के रूप में शामिल हुए थे, जब मनमोहन सिंह ने अपना दूसरा कार्यकाल शुरू किया था.

5.केंद्र सरकार ने हाल ही में वीजा शर्तों के उल्लंघन मामले में 2550 विदेशी तब्लीगी जमातियों को कितने वर्ष तक भारत में आने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है?
a. 20 साल
b. 15 साल
c. 10 साल
d. 12 साल

Answer: c. 10 साल
केंद्र सरकार ने भारत आकर वीजा शर्तों का उल्लंघन करने वाले 2,550 विदेशी तब्लीगियों को प्रतिबंधित कर दिया है. गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार इन तब्लीगियों को अगले 10 साल तक भारत आने का वीजा जारी नहीं किया जाएगा. गृह मंत्रालय के अनुसार विदेश से आए तब्लीगी जमात के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई भारत के वीजा नियमों के उल्लंघन के कारण की गई है.