TALENT HUNT ANSWERS 1/01/2020

0
151

1. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 31 जनवरी 2020 को संसद में पेश की गई आर्थिक समीक्षा 2019-20  के अनुसार विश्व बैंक के कारोबारी सुगमता श्रेणी में भारत 2014 के 142 वें स्थान से 2019 में किस स्थान पर पहुँच गया है?
a. 63
b. 70
c. 79
d. 82

ANSWER: a. 63
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आर्थिक समीक्षा 2019-20 पेश करते हुए कहा कि भारत ने विश्व बैंक के कारोबारी सुगमता श्रेणी में 79 स्थानों की छलांग लगाई है. भारत 2014 के 142 वें स्थान से 2019 में 63 वें स्थान पर पहुंच गया है. आर्थिक समीक्षा के अनुसार, भारत ने 10 मानकों में से 7 मानकों में प्रगति दर्ज की है. 

2. आर्थिक समीक्षा 2019-20 द्वारा ‘भारत में भोजन की थाली का अर्थशास्त्र’ किस नाम से दर्शाया गया है?
a. थालीनॉमिक्स
b. फ़ूड टू फाइनेंस
c. प्लेट टू पॉकेट
d. पॉकेट एंड प्लेट

ANSWER: a. थालीनॉमिक्स
आर्थिक समीक्षा 2019-20 में एक आम आदमी द्वारा पौष्टिक थाली के लिए किये जाने वाले खर्च की समीक्षा करने के लिए इसे थालीनॉमिक्स नाम दिया गया है. थालीनॉमिक्स, पूरे भारत में थाली के लिए आम व्यक्ति द्वारा किये जाने वाले भुगतान का अध्ययन है. आर्थिक समीक्षा के थालीनॉमिक्स में कहा गया है कि 2006-07 की तुलना में 2019-20 तक शाकाहारी थाली की वहनीयता में 29 प्रतिशत का सुधार हुआ है.

3. आर्थिक समीक्षा 2019-20 के अनुसार, ट्रिलियन डॉलर में जीडीपी के संदर्भ में दुनिया की शीर्ष 10 अर्थव्यवस्थाओं में भारत की अर्थव्यवस्था कौन से स्थान पर है?
a. तीसरे
b. चौथे
c. पांचवें
d. छठे

ANSWER: c. पांचवें
आर्थिक समीक्षा 2019-20 में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2019 में भारत की अर्थव्यवस्था का आकार 2.9 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था का किया गया है. इसमें कहा गया है कि जुलाई 2019 में पेश किये गये बजट 2019-20 में भारत को 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाए जाने संबंधी दृष्टिकोण पर स्पष्ट बल दिया गया है.

4. आर्थिक समीक्षा 2019-20 की रिपोर्ट के अनुसार 2014-15 से 2017-18 के मध्य संगठित निर्माण क्षेत्र में कार्यरत कुल श्रमिकों की संख्या में कितनी बढ़ोतरी दर्ज की गई है?
a. 9.5 लाख
b. 11.3 लाख
c. 15.7 लाख
d. 17.3 लाख

ANSWER: d. 17.3 लाख
आर्थिक समीक्षा के अनुसार 2014 से 2018 के बीच कुल श्रमिकों की संख्या में 14.7 लाख की वृद्धि दर्ज की गई जबकि संगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों की बढ़ोतरी 17.3 लाख हो गई है. आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि पिछले छह वर्षों में नियमित वेतन द्वारा अधिकृत औपचारिक रोज़गार की हिस्सेदारी में 22.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में आकस्मिक श्रम गिरावट देखी है है क्योंकि वहां ग्रामीण श्रमिक कृषि से औद्योगिक संबंधी कार्यकलाप की ओर शिफ्ट हुए हैं.

5. आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 में वित्त  वर्ष 2020-21 के लिए देश की जीडीपी ग्रोथ कितना रहने का अनुमान लगाया गया है?
a. 6 से 6.5 प्रतिशत
b. 5.5 प्रतिशत
c. 5 प्रतिशत
d. 4.5 से 5.5 प्रतिशत

ANSWER: a. 6 से 6.5 प्रतिशत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश की गई आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2019-20 में वित्त  वर्ष 2020-21 के लिए देश की जीडीपी ग्रोथ 6 से 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है. वर्तमान में, वित्तए वर्ष 2019-20 के लिए देश की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 5 प्रतिशत है.