TALENT HUNT ANSWERS 10/05/2020

0
91

1.हाल ही में किसने श्रम ब्यूरो के नए महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया?
a. मोहन त्यागी
b. डीपीएस नेगी
c. राहुल राय
d. अजय सचदेवा

ANSWER: b. डीपीएस नेगी
भारतीय अर्थ सेवा के अधिकारी डीपीएस नेगी ने हाल ही में श्रम ब्यूरो के महानिदेशक का पदभार संभाला. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत काम करने वाला यह ब्यूरो श्रमिकों, रोजगार और खुदरा मुद्रास्फीति से संबंधित आंकड़े जुटाने और उनके विश्लेषण का काम करता है. महानिदेशक के अलावा नेगी मंत्रालय के वरिष्ठ श्रम एवं रोजगार सलाहकार भी होंगे. नेगी 1985 बैच के भारतीय अर्थ सेवा अधिकारी हैं.

2.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘आयुष कवच’ नामक एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है, जिसे आयुष मंत्रालय विकसित किया गया है?
a. उत्तर प्रदेश
b. बिहार
c. पंजाब
d. झारखंड

ANSWER: a. उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘आयुष कवच’ एप लॉन्च किया है. कोरोना की महामारी के बीच लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इसे बनाया गया है. राज्यक के आयुष विभाग ने इसे तैयार किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एप को लॉन्चस करते हुए बताया कि यह एप आयुर्वेद में मौजूद जड़ी-बूटियों और चिकित्सा पद्धति पर आधारित है. यह एप्लीकेशन कोविड-19 से लड़ने की प्रक्रिया में प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने हेतु स्वास्थ्य उपचार और उपाय प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है.

3.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में कहा कि सरकार अगले कितने वर्षों में राजमार्गों के निर्माण पर 15 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बना रही है?
a. सात
b. आठ
c. पांच
d. दो

ANSWER: d. दो
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि वाहन कबाड़ नीति को भी जल्द ही अंतिम रूप दिया जायेगा. उन्होंने सदस्यों को कारोबार में नकदी बढ़ाने पर ध्यान देने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि उद्योग को इनोवेशन, तकनीकी और कौशल विकास पर फोकस करना चाहिए, ताकि वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धी बनाया जा सके. नितिन गडकरी ने लॉकडाउन के कारण देश भर में बंद पड़े पब्लिक ट्रांसपोर्ट को जल्द ही शुरू करने के लिए आश्वस्त किया है। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नियमित संपर्क में हैं, जो कोरोना कोविड-19 महामारी के इन कठिन दिनों के दौरान अर्थव्यवस्था (economy) के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं.


4.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य इंजीनियरिंग सेवा में कितने पदों को समाप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
a. 8,304
b. 7,304
c. 9,304
d. 5,304

ANSWER: c. 9,304
रक्षा मंत्रालय द्वारा यह फैसला लेफ्टिनेंट जनरल डीबी की सिफारिशों के अनुरूप लिया गया है. लेफ्टिनेंट जर्नल शेखटकर की समिति ने सशस्त्र बलों की युद्ध क्षमता और असंतुलित रक्षा व्यय को संतुलित करने के उपाय का सुझाव देते हुए यह प्रस्ताव रखा था. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एमईएस के इंजीनियर-इन-चीफ के प्रस्ताव के आधार पर समिति द्वारा की गई सिफारिशों के अनुसार, मूल और औद्योगिक कर्मचारियों के कुल 13,157 रिक्त पदों में से एमईएस में 9,304 पदों को समाप्त करने की मंजूरी दी गई है.

5.केंद्र सरकार के अनुसार, विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए किस मिशन के तहत 7 से 13 मई के दौरान 64 उड़ानें संचालित की जायेंगी?
a. नमस्ते भारत मिशन
b. वंदे भारत मिशन
c. एकजुट भारत मिशन
d. कल्याण भारत मिशन

ANSWER: b. वंदे भारत मिशन
भारत सरकार ने कोरोना संकट के कारण विदेश में फंसे भारतीयों को लाने के लिए वंदे भारत मिशन ((Vande Bharat Mission) की शुरुआत की है. इसके लिए एयर इंडिया और उसकी सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस 12 देशों में फंसे 14,800 भारतीयों को वापस लाने के लिए 64 उड़ानों का संचालन करेगी. दोनों कंपनियां वंदे भारत मिशन के तहत काम करेंगी. आदेश में कहा गया है कि दिल्ली हवाई अड्डे आने वाले यात्रियों को पहुंचने की तारीख से 14 दिन पृथक-वास में रखा जाएगा जिसके लिए उन्हें स्वयं भुगतान करना होगा.