TALENT HUNT ANSWERS 11/11/2021

0
64

1.हाल ही में किस मशहूर मलयालम अभिनेत्री का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a.    सरन्या शशि
b.    कोझिकोड शारदा
c.    प्रिया प्रकाश
d.    चित्रा

ANSWER: b. कोझिकोड शारदा
मशहूर मलयालम अभिनेत्री कोझीकोड शारदा का 09 नवंबर 2021 को एक मेडिकल कालेज में निधन हो गया. वे 84 वर्ष की थीं और पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. कोझीकोड की रहने वाली शारदा एक प्रसिद्ध रंगमंच कलाकार थी, जिन्हें कोझीकोड शारदा के नाम से जाना जाता था. फिल्म जगत में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री ने साल 1979 में अपनी पहली मलयालम फिल्म अंगाकुर में काम किया था. उन्होनें लगभग 80 फिल्मों में काम किया था.

2.भारत और किस देश ने हाल ही में तकनीकी सहयोग को और प्रगाढ बनाने के लिए नवाचार के क्षेत्र में एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?
a.    पाकिस्तान
b.    चीन
c.    नेपाल
d.    इजरायल

ANSWER: d. इजरायल
भारत और इजरायल ने हाल ही में तकनीकी सहयोग को और प्रगाढ बनाने के लिए नवाचार के क्षेत्र में एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. भारत और इजरायल ने ड्रोन, रोबोटिक, कृत्रिम बुद्धिमता और क्वांटम कंप्यूटिंग समेत अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी और उत्पादों के संयुक्त रूप से विकास हेतु समझौता किया है. यह उनके बीच बढ़ते रक्षा संबंधों का प्रतीक है. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह बढ़ते भारत-इजरायल तकनीकी सहयोग का एक ठोस प्रदर्शन है.

3.केंद्र सरकार ने हाल ही में किसे अगले नौ सेना प्रमुख के रूप नियुक्त किया है?
a.    वाइस एडमिरल आर हरि कुमार
b.    वाइस एडमिरल रवनीत सिंह
c.    वाइस एडमिरल अधीर अरोड़ा
d.    वाइस एडमिरल श्रीकांत

ANSWER: a. वाइस एडमिरल आर हरि कुमार
केंद्र सरकार ने वाइस एडमिरल आर हरि कुमार को अगले नौ सेना प्रमुख के रूप नियुक्त किया है. वे वर्तमान में पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन चीफ हैं. वे 30 नवंबर को अपना नया कार्यालय संभालेंगे. वर्तमान नौसेना प्रमुख, एडमिरल करमबीर 30 नवंबर, 2021 को सेवा से रिटायर होंगे.

4.शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस (World Science Day for Peace and Development) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    15 मार्च
b.    12 अगस्त
c.    10 नवंबर
d.    25 दिसंबर

ANSWER: c. 10 नवंबर
प्रत्येक साल 10 नवंबर को संपूर्ण विश्व में ‘शांति और विकास के लिए विश्वं विज्ञान दिवस’ (World Science Day for Peace and Development) के रूप में मनाने का चलन है. शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस एक अंतरराष्ट्रीय दिवस है. यह दिवस समाज में विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालता है. यह दिवस साल 2002 में पहली बार मनाया गया था.

5.भारत सरकार ने ‘यंग इनोवेटर्स’ के लिए किस तारीख को मेंटरशिप प्रोग्राम लॉन्च किया है?
a.    08 नवंबर, 2021
b.    05 नवंबर, 2021
c.    02 नवंबर, 2021
d.    इनमें से कोई नहीं

ANSWER: a. 08 नवंबर, 2021
भारत की स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए केंद्र सरकार ने यंग इनोवेटर्स के लिए मेंटरशिप प्रोग्राम शुरू किया गया है. भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने 08 नवंबर, 2021 को पहली बार इस मेंटरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है. यह कार्यक्रम एक अखिल भारतीय योजना के तौर पर शुरू किया गया है, जिसमें जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) द्वारा समर्थित हर जिले में स्टार कॉलेज की परिकल्पना की गई है. यह परामर्श कार्यक्रम भारत में वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार प्रयासों को मजबूत करके जनता के बीच वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने में मदद करेगा. यह कार्यक्रम नेटवर्किंग, आउटरीच और हैंड होल्डिंग की अवधारणा की दिशा में मदद करेगा.