TALENT HUNT ANSWERS 11/9/2019

0
66
  1. सुप्रीम कोर्ट के मशहूर किस वरिष्ठ वकील का हाल ही में निधन हो गया है?
    a. राम जेठमलानी
    b. राजीव धवन
    c. अमरेंद्र शरण
    d. दीपक मिश्रा

ANSWER: a. राम जेठमलानी
राम जेठमलानी एक मशहूर वकील के साथ राजनेता भी थे. राम जेठमलानी का जन्म पाकिस्तान के शिकारपुर में 14 सितंबर 1923 को हुआ था. उस साम्य पाकिस्तान भारत का ही हिस्सा था. राम जेठमलानी 17 साल की उम्र में वकालत की डिग्री हासिल कर ली थी. जेठमलानी के बेटे महेश जेठमलानी भी जाने-माने अधिवक्ता हैं.

 

  1. भारत सरकार ने चक्रवाती तूफान ‘डोरियन’ से प्रभावित किस देश को तुरंत 10 लाख डॉलर की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है?
    a. क्यूबा
    b. बहामास
    c. जमैका
    d. बारबाडोस

ANSWER: b. बहामास
भारत सरकार ने बहामास में हुई तबाही को देखते हुए राहत राशि देने की घोषणा की है. डोरियन शुरू में पांचवी श्रेणी (सबसे खतरनाक) का तूफान था और बहामास से 295 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरा था. बहामास के प्रधानमंत्री हुर्बट मिनिस ने कम से कम 30 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की थी. संयुक्त राष्ट्र ने बहामास में तूफान से प्रभावित 70,000 लोगों को तत्काल मदद की जरूरत बताई है.

 

  1. पाकिस्तान के प्रसिद्ध पूर्व लेग स्पिनर का क्या नाम है जिनका हाल ही में 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
    a. मोहम्मद हासिफ
    b. अब्दुल रहमान
    c. ज़ाकिर रहमान
    d. अब्दुल कादिर

ANSWER: d. अब्दुल कादिर
1955 में लाहौर में जन्मे कादिर अपने समय के बेहतरीन लेग स्पिनर थे. उन्होंने 67 टेस्ट मैच खेले और 236 विकेट लिए थे. इसके अलावा 104 वनडे मैचों में उन्होंने 132 विकेट लिए थे. कादिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य चयनकर्ता भी रहे. इसके अलावा उन्होंने लंबे समय तक मैचों में कमेंट्री भी की.

  1. 28वें इंडो-थाई CORPAT अभ्यास का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है?
    a. विशाखापत्तनम
    b. मुंबई
    c. लक्षद्वीप
    d. बैंकाक

ANSWER: d. बैंकाक
थाईलैंड के बैंकाक में 28वें भारत-थाईलैंड संयुक्त गश्त (India Thai Coordinated Patrol) का आयोजन किया जा रहा है. इसमें दोनों देशों की नौसेनाएं हिस्सा ले रही हैं. इसका आयोजन 5 से 15 सितम्बर के बीच किया जाना निर्धारित है. इसका उद्देश्य दोनों देशों के द्विपक्षीय सम्बन्ध तथा समुद्री सहयोग मज़बूत बनाए जायेंगे.

 

  1. हाल ही में विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन द्वारा किस देश को बर्ड फ्लू से मुक्त देश घोषित किया गया है?
    a. भारत
    b. चीन
    c. बांग्लादेश
    d. पाकिस्तान

ANSWER: a. भारत
विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (World Organisation for Animal Health) ने भारत को एवियन इनफ्लूंजा या बर्ड फ्लू से मुक्त घोषित कर दिया है. 2006 से अब तक देश में 49 बार भिन्न राज्यों में 225 स्थानों पर यह बीमारी फैली थी. इस दौरान करीब 83.5 लाख पक्षियों को मारा गया.