TALENT HUNT ANSWERS 12/11/2019

0
101

1. निम्नलिखित में से किस दिन राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है?
a. 10 नवंबर
b. 11 नवंबर
c. 12 नवंबर
d. 13 नवंबर

ANSWER: b. 11 नवंबर
प्रत्येक वर्ष 11 नवंबर को देश भर में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (National Education Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जन्मतिथि के अवसर पर मनाया जाता है. वे स्वतंत्र भारत के सर्वप्रथम शिक्षा मंत्री थे. उन्होंने 1947 से 1958 के अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों जैसे आईआईटी, IISC, UGC आदि की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्हें वर्ष 1992 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

2. भारत में चुनावी सुधारों की पुरजोर वकालत करने वाले पूर्व चुनाव आयुक्त का क्या नाम है जिनका हाल ही में निधन हो गया है?
a. टी स्वामीनाथन
b. डॉ नागेन्द्र सिंह
c. आरके त्रिवेदी
d. टीएन शेषन

ANSWER: d. टीएन शेषन
तिरुनेलै नारायण अइयर शेषन जिन्हें टी. एन. शेषन के नाम से भी जाना जाता है, का 10 नवंबर 2019 को निधन हो गया. वे भारत के 10वें मुख्य चुनाव आयुक्त थे. उन्होंने 12 दिसंबर 1990 से 11 दिसंबर 1996 तक भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला था. उन्हें भारत का सबसे प्रभावशाली मुख्य चुनाव आयुक्त माना जाता था. टीएन शेषन को चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता को बढ़ावा देने के लिए याद किया जाता है.

3. किस भारतीय गेंदबाज़ द्वारा मात्र 34 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया गया है?
a. आर अश्विन
b. जसप्रीत बुमराह
c. युजवेंद्र चहल
d. रविंद्र जडेजा

ANSWER: c. युजवेंद्र चहल
भारतीय गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए टी20 इंटरनेशनल करियर में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड कायम किया. उन्होंने मात्र 34 टी20 मैचों में 50 विकेट लेने का कीर्तिमान बनाया है. उनसे पहले आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह भी 50 विकेट पूरे कर चुके हैं. हालांकि भारत की तरफ से बुमराह ने 41 मैचों और अश्विन ने 42 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. वहीं, चहल ने 34 मैचों में इस मुकाम को हासिल किया है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बात करें तो अजंता मेंडिस ने मात्र 26 मैचों में और राशिद खान ने 31 मैचों में यह रिकॉर्ड कायम किया था.

4. निम्नलिखित में से किस देश में 11वां ब्रिक्स सम्मेलन आयोजित किया जायेगा?
a. भारत
b. दक्षिण अफ्रीका
c. चीन
d. ब्राज़ील

ANSWER: d. ब्राज़ील
ब्राज़ील 11 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2019 का मेजबान देश है. इस वर्ष के लिए थीम है – ब्रिक्स: आर्थिक विकास एक अभिनव भविष्य के लिए.’ ब्रिक्स पाँच उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है, जिसमें शामिल देश हैं – ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका. इससे पहले, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का 10वां संस्करण 25 जुलाई 2018 को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित किया गया था.

5. हाल ही में किस देश के दक्षिणी क्षेत्र में 53 अरब बैरल के नये तेल भंडार की खोज की गई है?
a. ईरान
b. इराक
c. चीन
d. रूस

ANSWER: a. ईरान
इससे ईरान के कच्चा तेल भंडार में एक तिहाई से अधिक की वृद्ध होने की उम्मीद है. ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि नया तेल भंडार ईरान के खुजेस्तान प्रांत में मिला है. यह 2,400 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैला है. यह क्षेत्र करीब 200 किलोमीटर की दूरी में 80 मीटर गहराई तक फैला हैं.