TALENT HUNT ANSWERS 13/03/2020

0
58

1. घरेलू क्रिकेट के तेंदुलकर कहे जाने वाले किस खिलाड़ी ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है?
a. अजीत रहाणे
b. वसीम जाफर
c. सुबोध कांत
d. अमरेश सहाय

Answer: b. वसीम जाफर
भारत में घरेलू क्रिकेट के तेंदुलकर कहे जाने वाले बल्लेबाज वसीम जाफर ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की. वसीम जाफर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वसीम जाफर ने साल 1996-97 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने साल 2008 तक कुल 31 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया, जिनमें 34.10 के औसत से 1944 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 11 अर्धशतक शामिल थे.

2. हाल ही में जारी SIPRI की हथियार निर्यात संबंधी सूची में भारत को कौन सा स्थान हासिल हुआ है?
a. 23वां
b. 27वां
c. 35वां
d. 40वां

Answer: a. 23वां
भारत पहली बार SIPRI की वैश्विक हथियार निर्यातकों की सूची में शामिल हुआ है. हथियार निर्यात के मामले में भारत 23वें स्थान पर है, लेकिन विदेशों में हथियारों की बिक्री को बढ़ावा देने के सरकार के कदम से आने वाले वर्षों में हथियारों के निर्यात के मामले में भारत की रैंकिंग में सुधार होने की संभावना है. भारत से निर्यात किये जाने वाले हथियारों को सबसे अधिक म्यांमार, श्रीलंका और मॉरिशस ने ख़रीदा है.

3. भारत की स्मार्ट सिटिज़ में स्मार्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए इनफ़ोसिस ने निम्नलिखित में से किस कंपनी के साथ समझौता किया है?
a. गूगल
b. फेसबुक
c. क्वालकॉम
d. नेसकॉम

Answer:  c. क्वालकॉम
इन्फोसिस और क्वालकॉम ने हाल ही में भारत में स्मार्ट सिटी समाधान विकसित करने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इन्फोसिस भारतीय सॉफ्टवेयर प्रमुख है जबकि क्वालकॉम अमेरिका स्थित चिप निर्माता कंपनी है. यह कम्पनियां भारत की स्मार्ट सिटिज़ में स्मार्ट स्टेडियम, स्मार्ट मार्केट और स्मार्ट इवेंट प्लेसेज़ का निर्माण करने में सहायता करेंगी.

4. हाल ही में किस उच्च न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि न्यायालय में अभियुक्तों का प्रतिनिधित्व करने के विरुद्ध प्रस्ताव पारित करना वकीलों के लिये अनैतिक और गैर-कानूनी है?
a. कर्नाटक उच्च न्यायालय
b. दिल्ली उच्च न्यायालय
c. त्रिपुरा उच्च न्यायालय
d. आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय

Answer: a. कर्नाटक उच्च न्यायालय
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 22(1) प्रत्येक व्यक्ति को मौलिक अधिकार देता है कि वह अपनी पसंद के वकील द्वारा बचाव के अधिकार से वंचित न रहे. संविधान का अनुच्छेद 39A राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों का हिस्सा है, जिसके अनुसार किसी भी नागरिक को आर्थिक या अन्य अक्षमताओं के कारण से न्याय पाने से वंचित नहीं किया जाना चाहिये और राज्य मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने की व्यवस्था करेगा. नियमों के अनुसार, एक वकील न्यायालय या ट्रिब्यूनल में किसी भी मुकदमे को अपने निर्धारित शुल्क के अनुरूप स्वीकार करने हेतु बाध्य है.

5. हाल ही में किसे सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
a. राहुल सचदेवा
b. एस. एस. देसवाल
c. मोहन त्रिपाठी
d. मनोज वर्मा

Answer: b. एस. एस. देसवाल
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक एस. एस. देसवाल को सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. बीएसएफ के मौजूदा डीजी विवेक जौहरी को उनके मूल कॉडर मध्य प्रदेश भेजे जाने के बाद यह प्रभार देसवाल को दिया गया है. इससे पहले एस. एस. देसवाल इससे पहले BSF और सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक रह चुके हैं. वे 1984 बैच के हरियाणा कैडर के आईपीएस अफसर हैं.