Talent Hunt Answers 13/10/2018

0
80

1. आईसीआईसीआई की निदेशक एवं सीईओ चंदा कोचर ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया, उनके स्थान पर किसको नियुक्त किया गया है?
a. अर्जुन पाण्डेय
b. संदीप बक्शी
c. अतुल नारायण
d. विवेक जोशी

ANSWER: b. संदीप बक्शी
विवरण: देश के बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक की एमडी चंदा कोचर ने इस्तीफा दे दिया है. बोर्ड ने जल्द रिटायरमेंट की अर्जी मंजूर कर ली है. चंदा कोचर की जगह संदीप बख्शी को बैंक का एमडी और सीईओ बनाया गया है.

2. मुंबई के बाद हाल ही में किस राज्य में स्वच्छ रेल आरंभ की गई है?
a. कोलकाता
b. बेंगलुरु
c. हैदराबाद
d. दिल्ली

ANSWER: d. दिल्ली
विवरण: मुंबई के तर्ज पर अब देश की राजधानी दिल्ली में भी रेल पटरियों के किनारे फैली गंदगी को साफ करने के लिए विशेष स्वच्छता ट्रेन चला करेगी. गांधी जयंती के अवसर पर इसकी शुरुआत भी हो गई है.

3. हाल ही में किस बैंक ने राष्ट्रीय स्तर का उद्यमी जागरूकता अभियान “उद्यम अभिलाषा” लॉन्च किया है?
a. एक्सिस बैंक
b. सिडबी
c. ओबीसी
d. आईसीआईसीआई

ANSWER: b. सिडबी
विवरण: सिडबी (भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक) ने 2 अक्टूबर, 2018 को गाँधी जयंती के अवसर पर “उद्यम अभिलाषा” नामक अभियान शुरू किया, राष्ट्रीय  स्तर का उद्यमी जागरूकता अभियान है.

4. हाल ही में घोषित रसायन विज्ञान श्रेणी के नोबेल पुरस्कारों में निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक का नाम शामिल नहीं है?
a. फ्रांसेस अर्नोल्ड
b. जॉर्ज पी स्मिथ
c. ग्रेगोरी विंटर
d. के पी अल्फ्रेड

ANSWER: d. के पी अल्फ्रेड
विवरण: नोबेल पुरस्कार की रसायन विज्ञान श्रेणी में पुरस्कृत किये जाने वाले वैज्ञानिकों में अमेरिकी वैज्ञानिक फ्रांसेस अर्नोल्ड, जॉर्ज पी स्मिथ और ब्रिटिश अनुसंधानकर्ता ग्रेगोरी विंटर शामिल हैं.

5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की पहली बैठक का आयोजन किस स्थान पर किया?
a. जिनेवा
b. नई दिल्ली
c. सिंगापुर
d. ब्रूनेई

ANSWER: b. नई दिल्ली
विवरण: प्रधानमंत्री नरेन्द्री मोदी ने हाल ही में विज्ञान भवन, नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्री य सौर गठबंधन की पहली सभा का उद्घाटन किया.