TALENT HUNT ANSWERS 14/11/2019

0
123

1. महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन अब तक कितनी बार लगाया गया है?
a. पहली बार
b. तीसरी बार
c. चौथी बार
d. सातवीं बार

ANSWER: b. तीसरी बार 
महाराष्ट्र में 12 नवंबर 2019 से पहले तक दो बार राष्ट्रपति शासन लग चुका है. अब यह तीसरी बार लागू किया गया है. राज्य में सबसे पहले साल 1980 में राष्ट्रपति शासन लगा था. वहीं इसके 34 साल बाद यानी साल 2014 में दूसरी बार महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया.

2. सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य के अयोग्य विधायकों पर बड़ा फैसला देते हुए उन्हें भी चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी है?
a. कर्नाटक
b. महाराष्ट्र
c. पंजाब
d. गुजरात

ANSWER: a. कर्नाटक
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा है कि सभी 15 अयोग्य विधायक 5 दिसंबर को आने वाले चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं. कर्नाटक के अयोग्य विधायकों ने हाल ही में शीर्ष अदालत में एक आवेदन दायर कर 15 सीटों हेतु होने वाले उपचुनाव की तारीख स्थगित करने का निर्वाचन आयोग को निर्देश देने का अनुरोध किया था.

3. हाल ही में मेक्सिको ने बोलीविया के किस पूर्व राष्ट्रपति को देश में शरण दी है?
a. जीनिन अनीज
b. मार्सेलो एबरार्ड
c. अल्वारो गार्सिया
d. इवो मोरालेस

ANSWER: d. इवो मोरालेस
इवो मोरालेस ने चुनाव नतीजों में गड़बड़ी के आरोपों के बाद सेना और जनता के बढ़ते दबाव के बीच इस्तीफा दे दिया था. गौरतलब है कि वे 13 साल नौ महीने तक सत्ता में रहे जो देश के इतिहास में सबसे बड़ा कार्यकाल है. उन्होंने सबसे पहले 2006 में निर्वाचित हुए थे और दक्षिण अमेरिका के गरीब देश को आर्थिक वृद्धि की राह पर ले गए. उन्होंने सड़कों को पक्का करने, बोलीविया के पहले उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजने और महंगाई पर लगाम लगाने जैसे महत्वपूर्ण काम किए.

4. निम्न में से कौन सा देश मैच फिक्सिंग से जुड़े मामलों को अपराध की श्रेणी में लाने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश बन गया है?
a. श्रीलंका
b. पाकिस्तान
c. बांग्लादेश
d. भारत

ANSWER: a. श्रीलंका
श्रीलंका की संसद ने ‘खेल से संबंधित अपराधों की रोकथाम’ से जुड़े एक बिल को पास कर दिया. इस बिल के पास होने के बाद श्रीलंका में मैच फिक्सिंग को अपराध माना जाएगा. मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार से जुड़ा ये नया कानून हर खेल पर लागू होगा.

5. एसबीआई ने 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 6.1% से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
a. 5.5%
b. 5.8%
c. 5%
d. 5.2%

ANSWER: c. 5%
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भी वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 4.2% किया है. गौरतलब है, पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 5% थी जो पिछले 6 साल में सबसे कम है.