Talent Hunt Answers 15/02/2018

0
55

1.एनआरआई (अनिवासी भारतीय) विवाह पंजीकरण विधेयक,  2019 के अनुसार किसी अनिवासी भारतीय को कितने दिन के भीतर शादी का पंजीकरण कराना अनिवार्य है?
a.    15 दिन
b.    20 दिन
c.    30 दिन
d.    40 दिन

Answer c. 30 दिन
विवरणएनआरआई (अनिवासी भारतीय) विवाह पंजीकरण विधेयक,  2019 के अनुसार किसी अनिवासी भारतीय ने अपने विवाह का पंजीकरण शादी की तारीख से 30 दिनों के भीतर नहीं करवाया है तो उसका पासपोर्ट अथवा यात्रा दस्तावेज जब्त या रद्द किया जा सकता है.

2. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में किस देश के साथ भारत के बाह्य अंतरिक्ष क्षेत्र के शांतिपूर्ण उपयोग के लिए सहमति पत्र को मंजूरी प्रदान की है?
a.   हंगरी
b.   फ़िनलैंड
c.   आयरलैंड
d.   ब्रिटेन

Answer b. फ़िनलैंड
विवरण: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीोय मंत्रिमंडल ने बाह्य अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और फिनलैंड के बीच सहमति पत्र (एमओयू) को अपनी मंजूरी दे दी है.

3. निम्नलिखित में से किस स्थान पर दक्षिणपूर्व एशिया का पहला प्रोटोन कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर आरंभ किया गया है?
a.    सिंगापुर
b.    पेइचिंग
c.    कोलंबो
d.    चेन्नई

Answer d. चेन्नई
विवरण: भारत में मल्टी-स्पेशलिटी अस्पतालों की श्रृंखला चलाने वाली अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड द्वारा चेन्नई में प्रोटोन कैंसर सेंटर (एपीसीसी) का शुभारम्भ किया गया है.

4.दिल्ली सरकार बनाम उपराज्यपाल (एलजी) मामले में सुप्रीम कोर्ट के किस जस्टिस ने आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर का अधिकार एलजी को दिए जाने की राय व्यक्त की है?
a.   जस्टिस ए.के. सीकरी
b.   जस्टिस डी. वाई. चन्द्रचूड़
c.   जस्टिस अशोक भूषण
d.   जस्टिस अरुण मिश्रा

Answer a. जस्टिस .के.सीकरी
विवरण: दिल्ली सरकार बनाम उपराज्यपाल (एलजी) मामले में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सीकरी ने कहा कि ज्वालइंट सेक्रेट्री और उसके ऊपर की रैंक के अधिकारियों की नियुक्ति का अधिकार उपराज्यजपाल के पास रहना चाहिए.

5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने गुर्जरों को 5% आरक्षण दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है?
a.   हरियाणा
b.   उत्तर प्रदेश
c.   राजस्थान
d.   मध्य प्रदेश

Answer c. राजस्थान
विवरण: राजस्थान सरकार ने गुर्जर सहित 5 जातियों को 5 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करने वाला विधेयक विधानसभा में पारित कर दिया.